Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूएएन नंबर से पीएफ चेक करें | UAN नंबर से PF बैलेंस/खाता/पासबुक चेक करें

यूएएन नंबर से पीएफ चेक करें:- हम आपको बता दे की प्राइवेट कर्मचारी  PF या पेंशन संबंधी काम अब UAN Portal के द्वारा कम समय में पूरा कर सकते हैं। चाहे PF निकालना हो या PF Balance देखना हो, पीएफ एडवांस निकालना हो इसके अलावा पीएफ अकाउंट (PF Account) संबंधित कोई भी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे। आप अपने UAN  Number और Password के माध्यम से आप अपना (PF Balance) पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आज के लेख में हम जानेंगे कि UAN नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? How to check PF balance by UAN Number? इसके अलावा पीएफ अकाउंट से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण  जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आर्टिकल पर बने रहे हैं-

Also Read: पीएफ बैलेंस चेक करें 

UAN Number Se PF Balance Check 2024

आर्टिकल का प्रकारपीएफ बैलेंस चेक
आर्टिकल का नामPF balance check 2024
साल2024
कौन चेक कर सकता हैसभी पीएफ खाता धारक
चेक कैसे करेंगेविभिन्न प्रकार के तरीकों से
चेक करने की प्रक्रिया क्या हैऑनलाइन ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in/

यूएएन नंबर क्या होता है (UAN number) (UAN number Full Form)

UAN Number  12 अंकों का नंबर होता है जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा प्रत्येक सदस्य को दिया जाता है, जिसके द्वारा वह अपने PF खातों को मैनेज करता है UAN Number भारत सरकार के रोजगार और श्रम मंत्रालय के द्वारा PF खाताधारक को दिया जाता हैं। UAN  का फुल फॉर्म  Universal Account Number होता हैं।

यूएएन नंबर के फायदे | Benefits of UAN Number

UAN Number के द्वारा आप PF Account Holder को निम्नलिखित प्रकार के लाभ पहुंच जाते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं-

  • UAN कर्मचारी के नौकरी बदलने पर नज़र रखने में EPFO की सहायता करता हैं।
  • नौकरी बदलने की स्थिति में New PF Account को।
  • UAN से Add करता है ताकि EPFO अपने रिकॉर्ड में इसे अपडेट करेगा।
  • UAN नंबर के द्वारा आप अपना पीएफ बैलेंस चेक या निकाल सकते हैं।
  • एक नौकरी से दूसरे नौकरी में जाने की स्थिति में आपका पीएफ बैलेंस आप  UAN नंबर के माध्यम से ही ट्रांसफर कर पाएंगे।
  • UAN यह भी सुनिश्चित करता है कि कर्मचारी के सभी PF खाते वास्तविक हैं।

पीएफ बैलेंस चेक करने के तरीके

पीएफ बैलेंस 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं जिसका विवरण नीचे दे रहे हैं-

1. EPFO वेबसाइट के द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करें

  • EPFO आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
  • अब आपके यहां पर Employees के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद Service सेक्शन के अंतर्गत, “सदस्य पासबुक” पर क्लिक करें
  • एक नए पृष्ठ पर पहुंच जाएं यहां, अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  • लोगों सफलतापूर्वक होने के बाद आपको
  • अपने PF अकाउंट का डीटेल दिखाई देगा, जिसमें वर्तमान बैलेंस और लेनदेन का पूरा विवरण आपको दिखाई पड़ेगा।

2. UMANG ऐप

उमंग एप्स के माध्यम से पीएफ बैलेंस काफी आसान तरीके से चेक कर पाएंगे  चलिए हम लोग उसकी प्रक्रिया के बारे में हम नीचे चर्चा करें-

  • Google Play Store (Android के लिए) या Apple App Store (iOS के लिए) से UMANG डाउनलोड करेंगे
  • अब आप इसे अपने मोबाइल में ओपन करेंगे और मोबाइल नंबर का विवरण देकर यहां पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे
  • एक बार  रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आपको यहां पर, “सभी सेवाएं” अनुभाग के अंतर्गत “EPFO” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद”कर्मचारी केंद्रित सेवाएं” विकल्प चुनें.
  • अब आप यहां पर पासबुक देखे गए विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • मोबाइल नंबर पर UAN  और ओटीपी आएगा जिसके द्वारा आप Log in करेंगे
  • जिसके बाद अब आप अपना पीएफ बैलेंस और अन्य खाता विवरण देख पाएंगे.

3. EPFO की मिस्ड कॉल सेवा

आप अपना PF Balance मिस कॉल सेवा के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 011-22901406 डायल करें.दो Ring बाद कॉल अपने आप कट जाएगी. इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका पीएफ बैलेंस और अकाउंट संबंधित दूसरे आवश्यक जानकारी होंगे

4. एसएमएस सेवा | Mobile SMS Service

SMS सेवा के माध्यम से भी  पीएफ बैलेंस चेक करना काफी आसान है इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में 7738299899 नंबर पर लिखकर आपको एसएमएस करना होगा जिसके बाद आपके पीएफ बैलेंस और अन्य अकाउंट  संबंधित आवश्यक जानकारी आपके सामने आ जाएगी

यूएएन नंबर से पीएफ चेक कैसे करें

UAN Number के माध्यम से PF काफी आसानी से चेक कर सकते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण नीचे दे रहे हैं चलिए जानते हैं-

  •  सर्वप्रथम आपको UAN Portal पर विजिट करने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  •   होमपेज पर ही Left Side में UAN Member e SEWA का लॉगिन बॉक्स होता है।
  • जहां पर आपको अपना UAN  नंबर और Password का विवरण डालना है और साथ में Captcha कोड आपको सामने खाली बॉक्स में डालेंगे
  • इसके बाद कैप्चा बॉक्स के नाचे मौजूद Sign in की बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर ऊपर की तरफ आपको View बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नई लिस्ट ओपन होगी जहां आपको PASSBOOK के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपके सामने पीएफ पासबुक  लॉगिन पेज ओपन होगा जहां अपना UAN नंबर और Password डाल दीजिए।
  • पासवर्ड के ठीक नीचे एक आपको जोड़ घटाव का गणितीय सवाल दिखाई पड़ेगा उसे सवाल को हल कर कर आप login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा आपका नाम नाम, UAN नंबर ओर PAN नंबर दर्ज होता है।
  • इस पेज पर आपको सबसे नीचे की तरफ Select  Member ID (पीएफ अकाउंट नंबर चुनने) का विकल्प मिलता है।
  • जहां पर आपको अपनी Member ID (वर्तमान PF अकाउंट नंबर) सेलेक्ट कर लेना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगी जहां आपको तीन प्रकार के ऑप्शन  पीएफ बैलेंस चेक करने के दिखाई पड़ेंगे – अलग प्रकार के होते हैं
  •  View Passbook, [New yearly]
  •   View Claim Status
  • View Passbook [OLD:FULL]
  • उनमें से कोई भी ऑप्शन आप अपने जरूरत के मुताबिक चयन कर लें
  • इसके बाद पीएफ पासबुक आपको स्क्रीन पर दिखती है, जिसमें आपका पीएफ बैलेंस कितना है उसका पूरा विवरण देख पाएंगे आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं .
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
NPS से पैसे कैसे निकालेपीएफ बैलेंस चेक पासबुक ऑनलाइन कैसे देखें
इस महीने की वृद्धा पेंशन लिस्ट दिल्ली 2024झारखण्ड में विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

FAQ यूएएन नंबर से पीएफ चेक

Q. पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है?

ईपीएफओ के साथ अपना यूएएन रजिस्टर करेंगे फिर अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजकर अपना पीएफ बैलेंस तुरंत ही चेक कर सकते हैं।  आप अपना एसएमएस 7738299899 पर भेजें, और आपको अपने पीएफ बैलेंस की डिटेल मिल जाएगी।

Q. 1 महीने का पीएफ कितना कटता है?

Ans. किसी भी कर्मचारी की बेसिक-पे और DA का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा होता है. कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 12% 83 जमा की जाती  हैं।

Q. नौकरी छोड़ने के कितने दिनों के बाद पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं?

Ans. नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद आप अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।

Leave a Comment