Rajasthan Government द्वारा नागरिकों के कल्याण के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। इन्ही योजनाओं में सबसे लोकप्रिय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में रह रहे नागरिकों जैसे तलाक़शुदा, निराश्रित विधवा, विकलांग, बुजुर्ग लोगो को मासिक Pension की सुविधा प्रदान की जाएगी। ताकि आगे चलकर इन लोगो को किसी अन्य पर आश्रित नहीं रहना पड़े। इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक Online Web Portal Launch किया गया है। इस Portal पर अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं। जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे ही RajSSP Pension List को Online check बड़ी ही आसानी से कर सकते है ।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Samajik Suraksha Pension Yojana List कैसे चेक करें। के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसके लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें…
also Read: वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, दिव्यांग पेंशन फॉर्म pdf
RJSSP Pension List
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा पेंशनभोगियों के पेंशन से जुडी सभी जानकारियों को Online Website rajssp.raj.nic.in पर जारी कर दिया है। वही इस Portal के माध्यम से आप RJSSP Pension List भी Online देख सकते है। इसके लिए अब राज्य के किसी भी नागरिक को दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नही है। क्योंकि अब आप घर बैठे ही आसानी से अपने Mobile या Laptop की सहायता से Check कर सकते है। अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको RJSSP Pension List Online Check करने की पूरी Process बताएंगे । जिसे समझने के बाद aaoo इसका और भी अधिक लाभ उठा पाएंगे।
ये भी पढ़े: सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी जानकारी
Samajik Suraksha Pension Yojana List 2024
Article Name | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट 2024 |
विभाग | सामजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
राज्य | राजस्थान |
अधिकारिक वेबसाइट | https://ssp.rajasthan.gov.in/ |
वर्ष | 2024 |
प्रक्रिया | Online |
लाभार्थी | राज्य के बुजुर्ग, विधवा, निराश्रित नागरिक, तलाकशुदा, विकलांग आदि |
उद्देश्य | प्रदेश के सभी बुज़ुर्ग, विधवा, दिव्यांग व अन्य सभी जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करना |
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान
राज्य के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा अलग अलग कई लाभकारी योजनाएं स्थापित की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान के तहत बुजुर्ग, विधवा, विकलांग वर्ग को मासिक कुछ धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है ,ताकि उनका जीवन अच्छी तरह से चल सके। अगर आप भी Rajasthan Social Security Pension का लाभ उठा रहे है। तो अब आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप सामजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की Official Website पर जाकर अपने Pension से जुडी जानकारी लेने के साथ साथ पेंशनर्स की सूची भी देख सकेंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सूची 2024
सामाजिक सुरक्षा पेंशन Portal पर आप सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ उठा सकते है। इसके अतिरिक्त आप पेंशन के लिए योग्यता ,पात्रता और दी जाने वाली मासिक Pension राशि के बारे में भी जान सकते हैं। अगर आप भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे है तो आपके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आपका नाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सूची 2024 मे है अथवा नहीं। तो इसके लिए आपको Official Website https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर visit करना होगा। इस Link पर जाकर आप आसानी से Social Security Pension List Online Check कर सकते है । आइए बताते है इस बारे में …
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट कैसे चेक करें
अब इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट कैसे चेक करें। अधिकांश नागरिक इस Process के बारे में नही जानते है। तो अब हम आपको Social Security Pension List Online Check करने की पूरी Process विस्तार से बताएंगे। जिसे आप स्टेप by स्टेप Follow करे..
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट check करने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की Official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करें।
- इस Link पर click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा।
- यहां आप बहुत सारे options दिखाई देंगे।
- इनमे से आप Report Option पर click करे ।
- Report Option पर Click करते ही आपके सामने एक नया page open होगा।
- यहां आपके सामने लाभार्थी रिपोर्ट (beneficiary report ) का Option दिखाई देगा। आप इस पर Click करे।
- अब आपके सामने जिलेवार सूची Open हो जाएगी।
- अब आपको इस सूची में दिए गए जिलों में से अपने जिले के नाम को select करना है।
- जिले का नाम select करने के बाद आपके सामने एक और सूची open होगी। यहां आपको अपने ग्रामीण या शहरी क्षेत्र को select करना है।
- ग्राम या शहरी क्षेत्र दोनो में से किसी एक को select करने के बाद आपके सामने ग्राम पंचायत /वार्ड या तहसील की लिस्ट दिखाई देगी। आप अपने वार्ड संख्या या ग्राम पंचायत को select करे।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने ग्राम पंचायत में जिन भी व्यक्तियों को Pension दिया जा रहा है ,उनकी सूची खुल जाएगी।
- अब आप इस लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं। तो इस तरह आप घर बैठे ही बिना किसी परेशानी के Social Security Pension List Online Check कर सकते है।