WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एमपी में संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र Download कैसे करें 2024

हमारे देश में सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए काफी सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं के माध्यम से उनका आर्थिक सहायता के साथ साथ सामाजिक उत्थान भीं हो जाए. इसी के चलते राज्य सरकार द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल) योजना का शुभारंभ किया गया है . राज्यो के कई श्रमिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए online Apply कर रहे है . जो भी श्रमिको ने Online Apply कर दिया है , वे चाहे तो घर बेठे ही आसानी से संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र Download  कर सकते है.

इसके लिए हम आपको इस Article के जरिए Sambal Yojana Registration Certificate Download एवं संबल योजना पंजीयन कैसे करें की पूरी जानकारी प्रस्तुत करने जा रहे है . इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े..

ये भी पढ़ें:- वृद्धा पेंशन योजना MP 2024

संबल योजना के मुख्य बिंदु

अधिकांश लोग  संबल योजना के बारे में नही जानते हैं, तो आइए खास उनके लिए हम एक नजर संबल योजना के मुख्य बिंदु पर भी डालते हैं.

  • असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा.
  • संबल योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है.
  • गरीब श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन.
  • इस योजना के माध्यम से एक तय सीमा तक बिजली बिल को भी माफ़ किया जाता है
  • इस योजना के माध्यम से बेहतर कृषि के लिए अच्छे उपकरण प्रदान किए जाएंगे.
  • इसकी सहायता से अन्त्योष्टि सहायता भी प्रदान की जाती है.
Article Name संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र Download
विभागश्रम विभाग, मध्यप्रदेश
प्रक्रियाOnline 
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रो के श्रमिक
पात्रता बीपीएल कार्ड धारक
अधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in
वर्ष2024

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते है मध्यप्रदेश में अब तक कितने मुख्यमंत्री बने है?

संबल योजना पंजीयन कैसे करें 

अब जो भीं श्रमिक संबल योजना पंजीयन कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको संबल योजना पंजीयन की पूरी Process बताने जा रहे है. इसके लिए आप नीचे दी गई Process को Step by Step Follow करें.

  • संबल योजना पंजीयन करने के लिए आपको  मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना की official Website पर जाना होगा .इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस website का home page open होगा.
  • यहाँ पर आप “पंजीयन हेतु आवेदन करें” के option पर क्लिक करें.
  • इस पर Click करते ही आपके सामने संबल योजना के अंतर्गत श्रमिक आवेदन करे का page open हो जायेगा.
Sambal Yojana Certificate
  • यहाँ पर आपको अपना समग्र ID और परिवार आईडी डालकर Captcha भरना है और समग्र खोजें बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने संबल 2.0 रजिस्ट्रेशन के लिए Application Form खुल कर आ जायेगा, जहाँ पर आपको अपना विवरण और फोटो आदि देखने को मिल जायेगा. 
  • अब आप यहां दिए गए अन्य विवरण वाले Section में आना है. यहाँ पर आपको श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन व्यवसाय, कार्य दिवस आदि select करे .
  • अब आखिरी में आपको अपने परिवार का सभी विवरण सही से चेक करके सभी Box को tik करना है और आवेदन सुरक्षित करें के option पर क्लिक करना है.
  • इस तरह सुरक्षित करते ही संबल योजना  Online Registration की process पूरी हो जाएगी और आपको इसकी एक receipt मिल जाएगी.आप इस रिसिप्ट का print out निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
  • तो इस तरह आप संबल योजना पंजीयन कर सकते है.

संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र Download कैसे करें

अगर आप संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र Download करना चाहते है तो आप नीचे दी गई Process को Follow करे.

  • संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र Download करने के लिए आप सबसे पहले  संबल योजना की Official website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
  • इस वेबसाइट के home page पर आप हितग्राही विवरण के Option पर Click करे.
  • हितग्राही विवरण पर Click करने के बाद आपको अगले पेज पर अपना संबल योजना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र सदस्य आईडी नंबर डालना होगा .
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड विवरण देखें के option पर Click करे.
  • डैशबोर्ड विवरण देखें के option पर Click करते ही आपके सामने संबल आईडी की सभी जानकारी खुलकर आ जायेगी.
  • यहाँ आप अपना नाम एवं दूसरी जानकारी  को आसानी से देख सकते हैं.इसके पश्चात आप नीचे दिए गये print के option पर click करके अपना संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र का print out भी निकाल सकते हैं.
  • तो इस तरह print out निकालने के बाद आप अपना संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र Download कर सकते है.

महत्वपूर्ण लेख देखें

एमपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करेंएमपी रोजगार रजिस्ट्रेशन पोर्टल
एमपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखेंएमपी मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं डाउनलोड कैसे करें
एमपी जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण एवं डाउनलोड करेंलाड़ली लक्ष्मी योजना (2.0)
लाड़ली लक्ष्मी और बहना योजना से जुड़े लेख देखें
लाड़ली लक्ष्मी योजना के नियम 2024लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्रलाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनालाडली बहना योजना लिस्ट
लाडली बहना योजना स्टेटस 2024मोबाइल नंबर या नाम से समग्र ID

Leave a Comment