Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rohit Sharma Biography : जीवन परिचय, परिवार, करियर, शतक, रिकॉर्ड लिस्ट, IPL 2024, Net Worth, Age

Rohit Sharma Biography in Hindi:- भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रोहित शर्मा किसी पहचान के मोहताज नही है. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और कुशल नेतृत्व से रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट को कई बड़े आयाम तक पहुंचाया है. रोहित शर्मा एक विस्फोटक बल्लेबाज है. जिन्होंने बहुत कम समय में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. रोहित शर्मा One Day Cricket में एक से अधिक दोहरा शतक लगाने वाले चुनिंदा क्रिकेटरो में से एक है. तो आइए हम आपको क्रिकेट की शान Rohit Sharma Biography in Hindi में प्रस्तुत कर रहे है. तो जानने के लिए आप हमारे Article में रोहित शर्मा का जीवन परिचय, परिवार, करियर, शतक, रिकॉर्ड लिस्ट, IPL 2024, Net Worth, Age को अंत तक जरूर पढ़े…

रोहित शर्मा बायोग्राफी

Rohit Sharma Biography in Hindi:-रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित रघुनाथ शर्मा है. 30 अप्रैल 1987 में जन्मे रोहित शर्मा एक मशहूर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.  IPL में वह मुंबई की तरफ से खेलते है और IPL की मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान है. मुंबई इंडियंस टीम में वह राइट हैंडेड बैट्समैन और प्रासंगिक राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर है. बहुत कम लोग यह जानते है कि Rohit Sharma को इंडियन क्रिकेट टीम में ‘हिटमैन’ के नाम से भी जाना जाता है. रोहित अधिकतर गेंदबाजी नहीं करते ,पर उन्हें राइट आर्म ऑफ स्पिनिंग बहुत अच्छे से आती है . तो चलिए हम और भी विस्तार से रोहित शर्मा बायोग्राफी प्रस्तुत करते है… 

Rohit Sharma Wikipedia Biography in Hindi

पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा
जन्म तिथि30 अप्रैल 1987
स्थानबांसोड़,नागपुर,महाराष्ट्र
उपनाम हिटमैन
कोच दिनेश लाड 
बल्लेबाजीदांए हाथ से काम करने वाला
पिता का नामगुरुनाथ शर्मा 
माता का नामपूर्णिमा शर्मा
भाई विशाल शर्मा
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नीरितिका सजदेह
बेटीसमायरा
Net worth 380 करोड़
Education 12th
स्कूल का नामस्वामी विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल मुंबई

रोहित शर्मा का परिवार (Rohit Sharma’s Family)

वहीं अगर बात करे रोहित शर्मा का परिवार के बारे में तो आपको बता दे कि रोहित शर्मा का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. जो कि आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थे. Rohit Sharma’s family में उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म के स्टोरहाउस में केयरटेकर के पद पर काम करते थे. जब रोहित शर्मा जब 2 साल के थे, तब उनके पिता डोंबिवली चले गए थे , गुरुनाथ शर्मा की आमदनी कम होने के कारण वे एक कमरे वाले घर में ही रहते थे. जिसके चलते वह रोहित को बचपन में अपने दादा दादी के घर पर छोड़ गए, जिससे उनकी देखभाल अच्छे से हो पाए.

रोहित शर्मा की मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है. माता पिता के अलावा उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम विशाल शर्मा है. वही 13 दिसंबर 2015 को रोहित शर्मा ने 6 साल की डेटिंग के बाद अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रितिका सजदेह से शादी की है. इस शादी से उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है.

महानायक अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय, उम्र, पिता, परिवार, पत्नी, फ़िल्में, बेटा, बेटी, संपत्ति सब जाने | Amitabh Bachchan Biography

रोहित शर्मा का कैरियर (Rohit Sharma’s career)

बहुत कम लोगो को यह मालूम है कि रोहित शर्मा का कैरियर कैसा रहा है. लेकिन हम आपको बता दे कि Rohit Sharma’s career शुरुआती दिनों में एक ऑफ स्पिनर के तौर पर की थी. कैंप में रोहित के कोच दिनेश लाड ने उनको स्कूल बदलने की सलाह दी, ताकि वह और अधिक अच्छे तरीके से अपने क्रिकेट पर फोकस कर पाएं.रोहित के पास इतने पैसे नहीं थे, ऐसी स्थिति में दिनेश लाड ने उनको स्कूल की तरह से स्कॉलरशिप दिलवाई.जब धीरे धीरे कोच दिनेश लाड को रोहित की बल्लेबाजी कौशल का पता चला, तो उन्होंने नंबर 8 से सीधा उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा. रोहित ने भी कोच के विश्वास पर खरा उतरते हुए स्कूल टूर्नामेंट में बतौर ओपनर डेब्यू मुकाबले में शतक जड़ दिया.

इसके बाद रोहित शर्मा साल 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे. साल 2013 में उनको पहली बार टीम की कमान सौंपी गई. इसी साल उन्होंने टीम को ट्रॉफी जिताई.इसके बाद साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया.

वही सहवाग और गंभीर जैसे खिलाड़ियों के बाहर जाने के बाद धोनी ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित से पारी की शुरुआत करने को कहा और यहां से उनकी किस्मत चमकी.उन्होंने पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया और बाद में धवन के साथ मिलकर कई और शतक बनाए.

आपको बता दे कि रोहित ने IPL में बहुत पहले ही अपनी कप्तानी का जलवा दिखा दिया था. दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग में उन्होंने अपनी टीम मुंबई को पांच बार खिताब जिताया था. यही वजह है कि आज रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. वही आज रोहित शर्मा टी-20 और वनडे टीम के कप्तान होने के साथ साथ टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं.

Rohit Sharma Biography

रोहित शर्मा टोटल रन (शतक) Rohit Sharma Total Runs (Century) 

अब अगर बात करे भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा टोटल रन  (शतक) के बारे में, तो रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं. वही Rohit Sharma Total Runs (Century) अब तक 48 शतक लगाए है, जिसमें 31 वनडे शतक है जबकि 12 टेस्ट क्रिकेट में शतक है तथा 5 20-20 में भी शतक है.

रोहित शर्मा रिकार्ड्स लिस्ट (Rohit Sharma Records List)

यहां हम रोहित शर्मा रिकार्ड्स लिस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं,rohit sharma records list से आप यह जान पाएंगे कि कितनी मेहनत से रोहित शर्मा ने इस मुकाम को हासिल किया है.

Sr.साल V/sScore स्थान
12010श्रीलंका101बुलावायो
2013ऑस्ट्रेलिया141जयपुर
2013ऑस्ट्रेलिया209बैंगलोर 
2014श्रीलंका264कोलकता 
2015आस्ट्रेलिया 138मेलबर्न 
2015बांग्लादेश137मेलबर्न 
2015दक्षिण अफ्रीका150कानपुर
2016आस्ट्रेलिया 171पर्थ
2016आस्ट्रेलिया124ब्रिसबेन
2017बांग्ला देश123बर्मिंघम
2017श्रीलंका124पल्लेकेले
2017श्रीलंका 104कोलंबो
2017ऑस्ट्रेलिया125नागपुर
2017न्यूजीलैंड147कानपुर 
2017श्री लंका208मोहाली
2018दक्षिणी अफ्रीका 115पोर्ट एलिजाबेथ
2018इंग्लैंड 137नॉटिंघम
2018पाकिस्तान111दुबई
2018वेस्टइंडीज 152गुवाहाटी 
2018वेस्टइंडीज 162मुंबई
2019ऑस्ट्रेलिया133सिडनी
2019दक्षिणी अफ्रीका 122साउथैम्पटन
2019पाकिस्तान140मैनचेस्टर 
2019इंग्लैंड102बर्मिंघम
2019बांग्ला देश 104बर्मिंघम
2019श्रीलंका 103लीड्स
2019वेस्टइंडीज159विशाखापट्ट्नम
2020ऑस्ट्रेलिया119बैंगलोर
2023न्यूजीलैंड 101इंदौर
2023अफगानिस्तान131दिल्ली

रोहित शर्मा का IPL 2024 में प्रदर्शन (Rohit Sharma IPL 2024 )

अब अगर बात करे रोहित शर्मा का IPL 2024 में प्रदर्शन के बारे में तो मुंबई इंडियंस के स्टार Rohit Sharma ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरते ही अनोखा ‘दोहरा शतक’ जड़ दिया है. Rohit Sharma IPL 2024 में इस बड़ी और अनोखी उपलब्धि के लिए सचिन तेंदुलकर ने उन्हें को एक जर्सी देकर सम्मानित किया है. इस जर्सी पर 200 लिखा हुआ है. Team India के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर से यह जर्सी पाकर रोहित शर्मा बहुत खुश नजर आए है.दरअसल इसकी वजह है कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अपना 200वां मैच पूरा कर लिया है. IPL के इतिहास में किसी एक टीम की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले विराट कोहली और  MS dhoni ने अपना नाम 200 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में दर्ज कर दिया है. इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि रोहित शर्मा अबतक 245 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक और 42 अर्धशतक की मदद से कुल 6254 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 109 रन रहा है.अबतक IPL में रोहित शर्मा ने 561 चौके और 258 छक्के जमाए हैं. रोहित शर्मा ने 20 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स की ओर से केकेआर के खिलाफ IPL में डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए थे. डेकन के लिए कुछ मुकाबले खेलने के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया और अब तक इसी टीम के लिए खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा का घर कहाँ है

हमारे बहुत से पाठक यह जरूर जानना चाहते हैं कि रोहित शर्मा का घर कहाँ है. तो आपको बता दे कि  रोहित शर्मा ने अपनी कडी मेहनत से काफी शोहरत पाई है.यही वजह है कि आज वह अपनी जिंदगी बड़ी शान शौकत से जीते हैं.  बता दे कि रोहित शर्मा मुंबई के आहूजा टावर्स अपार्टमेंट में रहते हैं, जो कि 29वें फ्लोर पर स्थित हैं. इनके घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है.

रोहित का यह अपार्टमेंट 6000 स्क्वेयरफीट में बना हुआ है. उनके घर में 4 किंग साइज बैडरूम, किचन और एक बड़ा हॉल है.यहां उन्होने अपनी बेटी के खेलने के भी काफी खास इंतजाम किए है. इसके साथ ही रोहित का मास्टर बेडरूम किसी बड़े फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. ये करीब 590 स्क्वेयर फीट में बना हुआहै. 

रोहित शर्मा की कुल संपत्ति : Rohit Sharma Net Worth

अगर बात करे रोहित शर्मा की कुल संपत्ति के बारे में, तो रोहित शर्मा के पास बेशुमार संपत्ति है. यह संपति उन्होने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से कमाई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि Rohit Sharma’s net worth 40 मिलियन डॉलर है. यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार यह करीब 380 करोड़ होते हैं. इस संपति के अलावा उनका 4 BHK का अपाटमेंट है, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है. इसके अलावा रोहित शर्मा के पास एक लोनावाला में 5.25 करोड़ का एक घर भी है.

उन्हे महंगी bike और कारों का भी बेहद शौक़ है. रोहित के पास 7 करोड़ की एक हायाबुसा बाइक, लैबोरगिनी उरुस, मर्सिडीज बेंज GLS 350d और टोयोटा सुजुकी हैं.आपको इसके साथ यह भी बता दे कि रोहित शर्मा IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है जो की रोहित शर्मा को एक सीजन का लगभग 16 करोड़ रुपए की राशि चार्ज करते है.

रोहित शर्मा सोशल मीडिया लिंक्स (Rohit Sharma Social Media Links)

अगर आप रोहित शर्मा से जुडी और भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां रोहित शर्मा सोशल मीडिया लिंक्स उपलब्ध करवा रहे है. इन Rohit Sharma Social Media Links को follow करके आप रोहित शर्मा की हर अपडेट के बारे में जान पाएंगे.

Instagram Follow Now
Facebook Follow Now
Twitter Follow Now
You tube 

FAQ’s Rohit Sharma Biography in Hindi

Q. रोहित शर्मा की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans Rohit Sharma’s net worth 40 मिलियन डॉलर है. यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार यह करीब 380 करोड़ होते हैं.

Q. रोहित शर्मा की पत्नी का नाम बताए?

Ans रोहित शर्मा की पत्नी का नाम रितिका सजदेह है.

Q. रोहित शर्मा का जन्म कब हुआ?

Ans रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को हुआ.

Leave a Comment