WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadujeevitham Movie Review in Hindi: आदुजीविथम फिल्म की कहानी, किरदार, कमाई सब जाने

Aadujeevitham Movie Review in Hindi:- 16 सालों में बनकर तैयार हुई फिल्म Aadujeevitham (आदुजीविथम) ने इस बात का प्रमाण दे दिया है कि शानदार सिनेमा अभी जिंदा है. मलयालम सिनेमा के सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म Aadujeevitham एक सत्य घटना पर आधारित है. एक दशक से ज्यादा समय में बनकर तैयार हुई इस फिल्म में उतने सालों का दर्द भी है. ये फिल्म खाड़ी देशों में काम करने वाले अप्रवासी मजदूरों की पीड़ा को दर्शाती है. इस फिल्म ने आज 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म के बारे में हम आपको आगे बताएंगे की इसकी  कहानी क्या है और इसकी स्टारकास्ट कैसी है. 

आदुजीविथम फिल्म 2024 (द गोट लाइफ)

28 मार्च 2024 यानि आज के दिन रिलीज हुई मलयाली इंडस्ट्री की फिल्म आदुजीविथम फिल्म 2024 (द गोट लाइफ 2024) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. पृथ्वीराज सुकुमारन की सर्वाइवल ड्रामा Aadujeevitham, एक फिल्म जो लगभग एक दशक से बन रही है, आज सिनेमाघरों तक पहुंच गई है. मलयाली सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर ब्लेसी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म बेन्यामिन द्वारा लिखे गए इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर और सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म केरल के एक युवक नजीब की कहानी है, जो बेहतर अवसरों की तलाश में सऊदी अरब चला जाता है, जहां उसे गुलामी के लिए मजबूर किया जाता है.

आदुजीविथम के मुख्य किरदार 

Aadujeevitham Film के मुख्य किरदार पृथ्वीराज हैं. फिल्म की शुरुआत में वो एक आम मल्याली शख्स लगते हैं, जिसका वजन कोई 90 किलो होगा, बिल्कुल आम सा दिखने वाला शख्स, लेकिन फिर वो जानवरों के बीच रहता है, जानवर जैसा बन जाता है, उसके कपड़े इतने ढीले हो जाते हैं कि उसे अपनी पैंट संभालने के लिए रस्सी बांधनी पड़ती है. इसके अलावा के आर गोकुल ने हकीम के किरदार में शानदार भूमिका निभाई है, jimmy jean louis की एक्टिंग भी कमाल है, नजीब की पत्नी के किरदार में अमाला पॉल का काम बेहद खूबसूरत है. 

आदुजीविथम मूवी कब रिलीज़ हुई 

16 साल से बन रही फिल्म Aadujeevitham आज यानी 28 मार्च 2024 को रिलीज हो गई है. Aadujeevitham मलयाली के अलावा हिंदी, तमिल, तेलगू और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई है.

आदुजीविथम मूवी की पहले दिन की कमाई 

Aadujeevitham Film The Goat Life ने सिर्फ केरल में 2.66 करोड़ के एडवांस टिकट बेच दिए थे. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 1.5 लाख से ज्यादा की टिकट बेच दी हैं.

आदुजीविथम की कहानी | Aadujeevitham Movie Story

फिल्म आदुजीविथम साल 2008 में लॉन्च हुए मलयाली लेखक बेन्यामिन के नॉवेल aadujeevitham पर आधारित है और ये एक सच्ची घटना है, साल 2008 में जब ब्लेसी ने ये नॉवेल पढ़ा तो इसपर फिल्म बनाने का सोचा, लेकिन कई दिक्कतों के बाद ये फिल्म अब बनकर रिलीज हो पाई है, ये कहानी है नजीब नाम के शख्स की जो मजदूरी करने सऊदी जाता है और वहां फंस जाता है जहां उसे बकरियों की देख रेख करने का काम करना पड़ता है, वो कैसे वहां से बचकर निकलता है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है. 

किसी अनजान देश में जब कोई फंस जाता है तो उसके साथ क्या कुछ हो सकता है, वो इस फिल्म में जिस तरह से दिखाया गया है वो आपको हिला देगा, आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या अपना देश छोड़कर कहीं जाना चाहिए, फिल्म के पहला हाफ अच्छा है, फिल्म जब मुद्दे पर आती है लेकिन दूसरे हाफ में पानी की एक बूंद के लिए लोग तरसते हैं, जानवरों के बीच जानवरों की तरह रहते इंसान, ये सब देखकर आपको यकीन नहीं होता कि ऐसा भी होता है, विदेशियों की भाषा समझ नहीं आती लेकिन शायद जो दर्द बकरियों के बीच रह रहा हीरो महसूस करता है वो दर्द डायरेक्टर आपको भी महसूस कराता है, बस इस फिल्म में एक कमी ये है कि थोड़ी लंबी है. ए आर रहमान के म्यूजिक ने फिल्म में एक नई जान डाली है.

 FAQ‘s Aadujeevitham Movie Review in Hindi

Q. Aadujeevitham फिल्म कब रिलीज होगी?

Ans. फिल्म आदुजीविथम 28 मार्च 2024 को रिलीज हो गई है.

Q. फिल्म इंग्लिश में भी रिलीज हुई है?

Ans. नहीं, फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलगु, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज हुई है.

Q. फिल्म बॉलीवुड के किस डायरेक्टर ने बनाई है?

Ans. फिल्म आदुजीविथम मलयालम इंडस्ट्री के डायरेक्टर ब्लेसी ने इसका निर्देशन किया है.

Leave a Comment