WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 में अपना नाम चेक करें | New Ration Card List UP ऑनलाइन देखें

उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यहां के नागरिकों को पात्रता के अनुसार राशन कार्ड प्रदान किए जाते है । अब UP खाद्य एवं रसद विभाग ने  न्यू राशन कार्ड लिस्ट UP को Online जारी कर दी है। जिससे घर बैठे कोई भी व्यक्ति Ration Card List में अपना नाम आसानी से check कर सकते है । जहा पहले Ration Card से संबंधित किसी भी काम के लिए लोगो को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे ,वहां अब वे आसानी से अपने Mobile या laptop की सहायता से ही UP Ration Card से संबंधित सारी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नाम राशन कार्ड की पूरी लिस्ट, यूपी राशन कार्ड की पूरी लिस्ट 2024 ,राशन कार्ड नाम लिस्ट UP,नाम राशन कार्ड की पूरी लिस्ट कैसे देखें , से जुड़े सारे प्रश्नों पर प्रकाश डालेंगे जिससे आपको इसका पूर्ण लाभ प्राप्त हो पाए । तो आइए बताते है आपको इस बारे में…..

Also Read:- NFSA पात्रता सूची यूपी ऑनलाइन देखें

नई राशन कार्ड नाम लिस्ट UP 2024  

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी आय और परिवार के सदस्यों के अनुसार 3 प्रकार से जारी किए गए है । इनमे APL,BPL, AAY Ration Card है। वही अगर बात करे यूपी के Ration Card  के कुल आंकड़ों के बारे में , तो आपको बता दे कि यूपी की कुल Ration Card संख्या 3.60 करोड़ है। वही यूपी के Ration Card लाभार्थी की कुल संख्या 15.04 करोड़ है। अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए apply किया है तो आप अपना नाम राशन कार्ड नाम लिस्ट UP 2024 घर बैठे ही देख सकते है।

लेकिन अधिकांश नागरिकों को इस बारे में जानकारी ना होने के कारण इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते है । इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आपको UP Ration Card की पूरी लिस्ट 2024 से जुड़ी process के बारे में सरल भाषा में उपल्ब्ध करवाने वाले है इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें…..

राशन कार्ड नाम लिस्ट एटा उत्तर प्रदेश

न्यू राशन कार्ड लिस्ट UP 2024

आर्टिकल name नाम राशन कार्ड की पूरी लिस्ट कैसे देखें 2024
विभागखाद्य एवं रसद विभाग 
राज्यउत्तर प्रदेश 
प्रक्रिया का माध्यमOnline 
Official website https://fcs.up.gov.in
Helpline number 1800 1800 150 एवं 1967
UP मुख्यालय का पताआयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001

UP की पूरी न्यू राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 

अब हम आपको बताएंगे कि नाम राशन कार्ड की पूरी लिस्ट कैसे देखें ।तो राशन कार्ड नाम लिस्ट UP देखने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की official website पर विजिट करना होगा। जिसके माध्यम से आप आसानी से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे। इसके लिए आप नीचे दी गई Process को Follow करे।

  • सबसे पहले आप खाद्य एवं रसद विभाग की 

नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे। 

  • इसके बाद आपके सामने होम पेज open होगा। जिसमे आपको महत्वपूर्ण लिंक के ऑप्शन के अंर्तगत” राशन कार्ड की पात्रता सूची ” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • राशन कार्ड की पात्रता सूची ” ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने यूपी के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी । अब आपको यहां अपने जिले का नाम खोजकर उसे select करना है।
  • इसके बाद आपके सामने टाउन और ब्लॉक की लिस्ट खुलेगी। यहां आपको अपने क्षेत्र के अनुसार जैसे अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आप नगरीय क्षेत्र को सिलेक्ट करें ,अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप ग्रामीण ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। 
  • अपने क्षेत्र का नाम चुनने के बाद आपके सामने ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें अपनी पंचायत का नाम सुनकर उसे सेलेक्ट करना है।
  • पंचायत का नाम  सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने” दुकानदार की नाम” की लिस्ट open होगी।

यहां आपको अपने दुकानदार का नाम select करना है।

  • इसके साथ ही राशन कार्ड का प्रकार जैसे – पात्र गृहस्थी और अंत्योदय लाभार्थी संख्या दिखाई देगा। यहाँ आप जिसमे भी अपना नाम देखना चाहते है, उस राशन कार्ड के प्रकार को select करे।
  • जैसे ही  आप राशन कार्ड के प्रकार को select करते हैं , आपके सामने “डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या” की एक सूची खुल जाएगी। इसमें आपको राशन कार्ड नंबर, धारक का नाम, पिता/पति का नाम आदि विवरण दिखाई देगा ।
  • यहां आप” डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या” को Select करे।
  • इसे सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगा इसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

इस तरह आप UP Ration Card List 2024 आसानी से घर बैठे देख सकते हैं । हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा दी गई राशन कार्ड संबंधित जानकारी से आप जरूर संतुष्ट हुए होंगे। अगर आप राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में कोई भी राय   देना चाहते हैं तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमे कमेंट करके बता सकते हैं।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करेंBihar Ration Card Status 2024
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखेंEPDS Bihar Status 2024

Leave a Comment