कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर का जीवन परिचय : Colonel Rajyavardhan Singh Rathore Biography (BJP, MPS, Political Career, Age, Family, Wife Mobile Number सब जाने।

Colonel Rajyavardhan Singh Rathore Biography: कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Rathore) एक मशहूर राजनेता आर्मी ऑफिसर और एथलेटिक्स रह चुके हैं. राजस्थान की राजनीति में एक जाना माना चेहरा कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ हैं . हाल में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी पार्टी ने उन्हें झोटवाड़ा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया था. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक चौधरी को 50000 से अधिक वोटो से हराया है. जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 115 seat प्राप्त हुई है.

इसके बाद अब राजस्थान का सीएम कौन बनेगा उसको लेकर विचार विमर्श सेंटर लीडरशिप के द्वारा किया जा रहा है राजस्थान के सीएम बनने के प्रबल दावेदारों की सूची में कर्नल राजवर्धन राठौर का नाम भी शामिल है. यही वजह है कि लोगों के मन में कर्नल राजवर्धन राठौर के निजी जीवन के बारे में जानने की जिज्ञासा तेजी के साथ बढ़ रही है कि’ कर्नल राजयवर्धन राठौर कौन है? आज के लेख में हम आपको Colonel Rajyavardhan Rathore Jeevan Parichay के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करेंगे आर्टिकल पर आप हमारे साथ बने रहिएगा चलिए जानते हैं-

Rajyavardhan Rathore

MLA दीया कुमारी का जीवन परिचय

कर्नल राजयवर्धन राठौड़ कौन है | Rajyavardhan Rathore

कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ एक जाने माने राजनेता, एथलेटिक्स और आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं उनका जन्म 29 जनवरी, 1970 को राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुआ था. बचपन से ही राजवर्धन सिंह राठौड़ का रुझान खेलकूद में ज्यादा था। जिसके कारण आगे चलकर उन्होंने शूटिंग में अपना खेल करियर शुरू किया था। हाल के दिनों में उन्होंने 2023 में राजस्थान के अंदर हुए विधानसभा का चुनाव भी लड़ा है जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है. यही नहीं 2018 के चुनावों में जयपुर ग्रामीण से सांसद बने थे।

राजस्थान के योगी “बालक नाथ” का जीवन परिचय

राजयवर्धन सिंह राठौर का जीवन परिचय | Rajyavardhan Singh Rathore Biography in Hindi

नामराज्यवर्धन सिंह राठौड़
उम्र53 साल
जन्म तारीख29 जनवरी 1970
जन्म स्थानजैसलमेर, राजस्थान, भारत
शिक्षाबीए, इंस्ट्रक्टर-वेपन्स, ग्रेडिंग टैक्टिक्स कोर्स
कॉलेजराष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे
वर्तमान पद विधानसभा विधायक
व्यवसायपूर्व शूटिंग एथलीट, सेवानिवृत्त भारतीय सेना अधिकारी और राजनेता
राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
राष्ट्रीयताभारतीय
मा जाति कौन सी हैराजपूत
होमटाउनजैसलमेर
कौन से पार्टी से जुड़े हुए हैंभारतीय जनता पार्टी (BJP)
कुल संपत्ति12.8 करोड रुपए
 स्थाई पताआर-54, राजंगन, हल्दीघाटी मार्ग, प्रतापनगर, जयपुर राजस्थान

कर्नल राजयवर्धन की शिक्षा | Rajyavardhan Rathore Education

कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जैसलमेर से पूरी की उसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वह महाराष्ट्र के पुणे चले गए जहां पर उन्होंने नेशनल डिफेंस ( NDA) अकादमी से B.A की परीक्षा पास किया।  उनके पिता india Force में थे.यही वजह थी कि वह अपने पिता से विशेष प्रभावित थे.इसके बाद उन्होंने देहरादून में जाकर भारतीय फौज अकादमी में भर्ती लिया  इसके बाद इंडियन फोर्स में शामिल हो गए .

कर्नल राजयवर्धन की सेना में सेवाएं | Rajyavardhan Rathore in Army

कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ ने इंडियन फोर्स में अपनी ट्रेनिंग पूरा कर लिया तो 1990 में राजवर्धन सिंह राठौड़ 9 वीं ग्रेनाडियर्स रेजीमेंट में  शामिल हो गए उसके बाद 1992 में उनका प्रमोशन कर दिया गया और उन्हें इंडियन फोर्स में (Indian Force) लेफ्टिनेंट बना दिया गया. इसके बाद 1995 में उन्हें Indian Force में  कैप्टन बना दिया गया था इसके अलावा कारगिल युद्ध के समय उनकी पोस्टिंग कश्मीर में कई गई थी. जहां पर उन्हें काउंटर टेरीरिस्ट ऑपरेशन टीम में  शामिल किया गया था.

Rajyavardhan Rathore

ओपी चौधरी जीवन परिचय

कर्नल राजयवर्धन सिंह राठौड़ का राजनितिक सफर

कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर के राजनीतिक सफर की बारे में अगर हम चर्चा करें तो’ उन्होंने अपना राजनीतिक करियर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2013 में किया था. 2014 में पार्टी के द्वारा उन्हें राजस्थान के जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाता है.जहां पर उन्हें जीत हासिल होती है. इसके बाद मोदी सरकार में उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया जाता है. बाद में मोदी सरकार कैबिनेट में उन्हें युवा और खेल मंत्री का विभाग दिया जाता है. 2019 में दोबारा उन्हें जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाता है’  और इस बार भी उन्हें वहां पर जीत हासिल होती है.

हम आपको बता दें कि 2023 विधानसभा के चुनाव में पार्टी के द्वारा उन्हें झोटवाड़ा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया था.जहां पर उन्होंने 50000 से अधिक वोटो से जीत हासिल किया. हाल के दिनों में उन्होंने अपने सांसद पद से भी इस्तीफा दिया है.जिसकी वजह से इस बात की चर्चा तेजी के साथ की जा रही है कि हो सकता है कि राजस्थान का अगला सीएम कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ बन जाए.

राजयवर्धन का परिवार | Rajyavardhan Rathore Family

पिता का नामकर्नल लक्ष्मण सिंह राठौर
माता का नाममंजू राठौर
पत्नी का नामडॉ. गायत्री राठौर
बेटे का नाममानव आदित्य राठौर
बेटी का नामगौरी राठौर

राजयवर्धन सिंह के कॉन्टेक्ट नंबर | Rajyavardhan Rathore Mobile Number

राजवर्धन सिंह राठौर के साथ अगर आप संपर्क करना चाहते हैं तो’ उनका कांटेक्ट नंबर ईमेल आईडी इंटरनेट पर उपलब्ध है.जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं.जिसके माध्यम से आप आसानी से उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं .

Contact Number:09460996611, 09958000058
ईमेल आईडी :rajyawardhan.rathor@sansad.nic.in

राजयवर्धन के सोशल मीडिया लिंक

1.Facebook :यहाँ देखें
2.Instagram:यहाँ देखें
3.Twitter:यहाँ देखें

FAQ’s Rajyavardhan Singh Rathore Biography in Hindi

Q. कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर की उम्र कितनी है?

Ans. कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर की उम्र 2023 के मुताबिक 53 साल है ।

Q. कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ वर्तमान में क्या है?

Ans . कर्नल  राजवर्धन सिंह राठौड़ वर्तमान में विधायक हैं ।

Q. राज्यवर्धन सिंह राठौर का उपनाम क्या है?

Ans. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर AVSM के नाम से भी जानते हैं.

Q. राठौर कौन से कास्ट होते हैं?

राठौड़ अथवा राठौड एक राजपूत एवं गोत्र है जो उत्तर भारत में निवास करते हैं.इन्हें सूर्यवंशी राजपूत माना जाता है। वे पारम्परिक रूप से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र  मारवाड़ में शासन किया करते थे.

Q. राजवर्धन सिंह राठौर की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans. राजवर्धन सिंह राठौर की कुल संपत्ति 12 करोड़ 80 लाख है.

Leave a Comment