Rajasthan Government द्वारा बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना (SSP) की शुरूआत की गई है। Raj SSP योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को 500 रूपये से लेकर 1500 रूपये मासिक Pension प्रदान करती है। अगर आप भी इन योजनाओं का लाभ उठा रहे है । और आप अपनी Pension Status Check करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास PPO नंबर होना बहुत जरूरी है। और इसी PPO number से आप घर बैठे ही आसानी से Rajasthan Pension PPO Status 2025 देख सकते है।
वैसे अधिकांश लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है। जिसके कारण उन्हें दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। तो आपकी इसी परेशानी के समाधान के लिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Rajasthan PPO Pension Status से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार पूर्ण उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें….
Read Also:- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट
पेंशन पीपीओ क्या होता है
अधिकांश लोगो को यह नही पता कि PPO क्या होता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि PPO यानी पेंशन भुगतान आदेश ,पेंशनरों और Retirement के नजदीक आने वाले नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण संख्या है। क्योंकि इन नागरिकों को Pension प्राप्त करने के लिए 12 अंको की PPO संख्या की आवश्यकता होती है । अगर आपने भी Rajasthan Pension Yojana के लिए Apply किया है और आप अपनी Pension का स्टेटस check करना चाहते है।
Read Also:- राजस्थान विकलांग पेंशन बढ़ोतरी 2025
अब आप घर बैठे ही राजस्थान पेंशन पीपीओ स्टेटस कर सकते है । क्योंकि अब राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एक Web Portal https://ssp.rajasthan.gov.in/ Launch किया है। इस Portal के माध्यम से आप आसानी से घर बैठे ही Online Pension Status देख सकते है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Rajasthan Pension PPO Status देखने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताएंगे। आप इसे Follow करके इस सुविधा का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
Rajasthan Pension PPO Status 2025
Article Name | Rajasthan Pension PPO Status 2025 |
विभाग | समाजिक सुरक्षा पेंशन |
राज्य | राजस्थान |
अधिकारिक वेबसाइट | https://ssp.rajasthan.gov.in/ |
वर्ष | 2025 |
प्रक्रिया | Online |
लाभार्थी | राज्य के बुजुर्ग, विधवा, निराश्रित नागरिक, तलाकशुदा, विकलांग आदि |
राजस्थान पेंशन स्टेटस 2025
राजस्थान सरकार द्वारा समय समय पर जनकल्याण के लिए कई सारी योजनाएं जारी की जाती है । इनमे से लोगो की सबसे पसंदीदा योजना Rajasthan Pension Scheme है। वैसे Rajasthan Pension Yojana इसीलिए लोकप्रिय योजना है ,क्योंकि इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को बुढ़ापे में किसी अन्य पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल Rajasthan Pension Yojana द्वारा बुजुर्गों के लिए मासिक Pension सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रहे है । और आप राजस्थान पेंशन स्टेटस 2025 check करना चाहते है।
तो अब आपको कही भी जाने की जरूरत नही है । क्योंकि अब आप अपने Mobile या Laptop ki सहायता से घर बैठे ही आसानी से Rajasthan Pension Status देख सकते है। तो राजस्थान पेंशन स्टेटस की देखने की पूरी प्रक्रिया को हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है। इसके लिए आप अगले पैरा को ध्यान से पढ़े …
Rajasthan Pension PPO Status कैसे चेक करें?
अब हम इस Article के जरिए यह बताएंगे कि Rajasthan Pension PPO Status कैसे चेक करें। तो हम आपको Rajasthan Pension Status check online की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताने जा रहे है । इसके लिए आप नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करे। जो निम्नलिखित है:
- Rajasthan Pension PPO Status check करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की Official Website पर जाना पड़ेगा । इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे।
- इस लिंक पर click करने के बाद आपके सामने website का Home Page Open होगा।
- इस Home Page पर दिए गए “Report” Option पर आप क्लिक करे।
- यहाँ पर आप “Pensioner online Status” Option पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक और नया पेज open होगा , जिसमे आपको Application Number यानी कि PPO Number डालने है।
- अब यहां नीचे दिए code को भरकर “Show Status” पर click करना है।
- अब आपकी screen पर पेन्शनर का पूरा status आ जाएगा।
- Last Payment Date के सामने पेंशन डेट चेक करें।
- पेंशन डेट तक पेंशन राशि आपके खाते मे जमा हो चुकी है ।
- तो इस तरह से आप Rajasthan Pension Status आसानी से चेक कर सकते है।
पेंशन लाभार्थियों के लिए उपयोगी लिंक्स
सामाजिक सुरक्षा पेंशन | यहाँ देखें |
पेंशन स्टेटस (SSP Status) | चेक करें |
SSP Pension Beneficiary Report | चेक करें |
जन आधार से पेंशन पात्रता चेक करें | यहाँ से चेक करें |
जनसूचना पोर्टल पर पेंशन चेक करें | अपने राज्य का चुनाव करें |