Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएफ बैलेंस चेक करें | PF Balance Online Check Kare

जैसा कि आप लोगों को मालूम है यदि आप कही बड़ी कंपनी में काम करते हैं तो आपका PF Account Number कंपनी के द्वारा आपको उपलब्ध जरूर करवाया गया होगा’ क्योंकि भारत सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक यदि कोई भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने यहां कर्मचारी काम के लिए रखती हैं’ तो उन्हें अपने कर्मचारियों को पीएफ अकाउंट नंबर उपलब्ध करवाना होगा हैं। जिसके अंतर्गत प्रत्येक महीने एक निश्चित राशि उनके सैलरी से काटी जाएगी जो उनके PF Account में जमा होगा हैं। जब वह अपना Job छोड़ेंगे तो ऐसी स्थिति में अपना PF Account का पैसा निकाल सकते हैं। ऐसे में क्या आप (PF Account Balance Check 2024) अपने पीएफ बैलेंस चेक करें और चेक करने से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं

हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे कि आप किस प्रकार अपने EPF Balance Online Check कर पाएंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे। चलिए जानते हैं-

PF Account Balance Check 2024

आर्टिकल का प्रकारपीएफ बैलेंस चेक
आर्टिकल का नामPF balance check 2024
साल2024
कौन चेक कर सकता हैसभी पीएफ खाता धारक
चेक कैसे करेंगेविभिन्न प्रकार के तरीकों से
चेक करने की प्रक्रिया क्या हैऑनलाइन ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in/

पीएफ बैलेंस चेक मोबाइल नंबर | EPF Balance Check Mobile Number

आप अपना पीएफ बैलेंस मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने मोबाइल के एसएमएस बॉक्स में जाना होगा और वहां पर जाकर आपको 7738299899 पर SMS भेजकर अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं |

पीएफ बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर

यदि आपके पास PF Account नंबर है और आप अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप PF miss call number) मिस कॉल के माध्यम से भी PF balance check कर पाएंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 011 22901406 पर Miss Call करना होगा। जिसके बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को बता दिया जाएगा

पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स | PF balance check App

भारत सरकार के द्वारा PF Balance चेक करने के लिए (Umang App) उमंग एप्स को लांच किया गया है जिसके माध्यम से कोई पीएफ अकाउंट होल्डर अपना पीएफ बैलेंस चंद मिनट के अंदर Check कर सकता है हालांकि इसके लिए आपको उमंग एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है उसके बाद आप यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे इसके बाद  अपने UAN Number + Password की मदद से आप अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस को चेक कर पाएंगे |

एफ बैलेंस टोल फ्री नंबर | PF Balance Check Toll Free Number

 पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया का विवरण हम नीचे दे रहे हैं-

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22 901 406 पर कॉल करिए।
  • मोबाइल कॉल लगते ही दो बार बेल (घंटी) जाएगी, उसके बाद आपकी कॉल अपने आप कट जाएगी।
  • 1-2 सेकंड में ही आपके मोबाइल पर एक SMS पहुंच जाएगा, जिसमें आपके पीएफ बैलेंस (EPF balance) की जानकारी होगी।

बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें

 बिना पासवर्ड के आप UAN Number से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं  उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते-

  • सबसे पहले  official website पर आपको Visit करना है।
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Services का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसमें आपको जिसमें आपको For Employees के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा।
  • यहां पर आपको SERVICES के Section में  Member Passbook का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगी जहां आपको  पूछी गई जानकारी का विवरण देना हैं।
  • अब आप Login के बटन पर क्लिक कर देंगे।

ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें

ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं तो हम आपको बता दे कि इसकी प्रक्रिया बिल्कुल सहज और आसान हैं। उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं-

बिना पासवर्ड के मोबाइल में UAN नंबर से पीएफ बैलेंस अकाउंट चेक करने के लिए  पीएफ अकाउंट होल्डर को निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा तभी जाकर वह बिना पासवर्ड के मोबाइल में UAN Number से पीएम बैलेंस चेक कर सकते हैं  आईए जानते हैं-

  • सबसे पहले यह खाता धारक को टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होगा। EPFO Toll Free Number : 011-229-01-406
  •  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करने पर आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा।
  •  मेसेज में Pf Account का जन्म तिथि PF यूएएन नंबर, पीएफ कर्मचारी का अंशदान, कंपनी का अंशदान, अंतिम बार हुआ अंशदान, पेंशन अकाउंट का बैलेंस आदि जानकारी होगा।
  • इस तरीके से बिना पासवर्ड के भी UAN Number द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
यूएएन नंबर से पीएफ चेक करेंपीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करें
पीएफ बैलेंस चेक पासबुक ऑनलाइन कैसे देखेंPPO Number Search by Name

FAQ’s पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

Q. पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए क्या करना होगा ?

Ans. आप अपना पीएफ बैलेंस अपने मोबाइल की सहयता से आसानी से चेक कर सकते है। आप 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल कर या फिर 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजकर अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Q. UAN नंबर क्या है ?

Ans. UAN एक 12 अंकों का होता है जिसे EPFO (Employee Provident Fund Organization) की और से PF  खाता धारकों को दिया जाता है इसके माध्यम से वह अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक या पीएफ बैलेंस निकाल सकते  हैं।

Q. देश में (UAN) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की शुरुआत कब से हुयी ?

Ans. भारत में 10 अक्टूबर 2014 में (UAN) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की शुरुआत हुई यह नंबर प्रत्येक कंपनी अपने कर्मचारियों को देती हैं।

Q. पीएफ बैलेंस चेक पासबुक डाउनलोड कैसे करें?

Ans. जब आप EPFO वेबसाइट या उमंग ऐप द्वारा अपना पीएफ बैलेंस चेक करते हैं तो आपको डाउनलोड पासबुक का भी ऑप्शन आता है। जिस पर क्लिक करके आप पासबुक को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment