Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएफ बैलेंस चेक पासबुक ऑनलाइन कैसे देखें | EPFO Balance Passbook Kaise Check Kare

PF Balance Check PassBook : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भारत तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों सरकार के द्वारा पीएफ अकाउंट (PF Account) उपलब्ध करवाया जाता है। जिसमें प्रत्येक महीने उनके सैलरी का 12% पैसा जमा किया जाता है और साथ में कंपनी भी आपके पीएफ अकाउंट में अपनी तरफ से कुछ पैसे जमा करती हैं। हम आपको बता दें कि इन पैसों पर भारतीय श्रमिक और रोजगार मंत्रालय के द्वारा ब्याज भी दिए जाते हैं। बता दे की (PF Account Holder) पीएफ खाता धारक कभी भी अपने EPFO Balance Passbook Check कर सकते हैं, पीएफ पासबुक बैलेंस चेक करने के लिए आपको पीएफ की ऑफिशल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर visit करना होगा। 

इसके अलावा अगर नागरिक चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए PF Claim Online / PF Withdrawal, के साथ-साथ PF KYC और इससे जुड़ी शिकायतों का निपटारा भी कर सकते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको PF Balance Check Passbook  संबंधित पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं-

Also Read: यूएएन नंबर से पीएफ चेक करें 

PF Balance Check Passbook 2023 Overview

आर्टिकल का प्रकारपीएफ बैलेंस चेक पासबुक
आर्टिकल का नामपीएफ बैलेंस चेक पासबुक
साल2023
कौन चेक कर सकता हैसभी पीएफ खाता धारक
चेक कैसे करेंगेविभिन्न प्रकार के तरीकों से
चेक करने की प्रक्रिया क्या हैऑनलाइन ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in/

पीएफ पासबुक क्या है? EPFO Passbook

PF Passbook एक दस्तावेज है। जिसमें कर्मचारियों पीएफ के अंशदान जमा किए जाते हैं। हम आपको बता दें कि पीएफ पासबुक के अंदर हर महीने किए गए PF Contribution की जानकारी Update किया जाता है। और साथ में ब्याज भी लिखा होता है, यदि आपके पास एक से ज़्यादा EPF खाते हैं, तो आपके पास प्रत्येक खाते के लिए अलग पासबुक होगी जिसे PF अकाउंट Member आईडी का उपयोग करके खाते में लॉग-इन करके अपना पीएफ चेक कर सकता हैं।

पीएफ पासबुक का उपयोग एवं फायदे

पीएफ पासबुक का उपयोग आपके PF Amount को मैनेज करने के लिए किया जाता है ताकि PF Account Holder आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकता है कि उसके पीएफ अकाउंट में अभी तक कितना पैसा जमा हुआ है

 पीएफ पासबुक फायदे

  • एक पीएफ अकाउंट होल्डर  58 साल उम्र होने के बाद पेंशन पाने के  योग्य हो जाता है  हालांकि, पेंशन पाने के लिए पीएफ खाते (PF account) में न्यूनतम 15 साल नियमित मासिक पीएफ योगदान होना जरूरी है। पेंशन लाभ नियोक्ता कंट्रीब्यूशन से मिलता है क्योंकि हम आपको बता दें कि मिलता है, क्योंकि नियोक्ता के 12 फीसद योगदान में से 8.33 फीसद पीएफ खाताधारक के ईपीएस खाते (EPS account) में जाता है। तभी जाकर आपको पेंशन मिल पाएगा
  • आपको लोन भी यहां पर दिया जाएगा आपका पीएफ अकाउंट में जितना पैसा जमा होगा उसके अगेंस्ट आपके यहां पर लोन की राशि दी जाएगी
  • इमरजेंसी जैसी परिस्थितियों में आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं
  • यदि आपने होम लोन लिया है तो उसका Repayment पीएफ खाते के उपयोग से कर सकते हैं।

पीएफ पासबुक लॉगइन

पीएफ पासबुक में Login होना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया  बिल्कुल आसान है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं-

  • EPF वेबसाइट पर आप visit करेंगे
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको service के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज आपको ओपन होगा यहां पर Employees ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप सदस्य पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • इसके बाद PF सदस्य पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब “Log In” बटन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद आपके सामने मेंबर आईडी सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जहां पर आपको View Password [Old: Full]’ option. ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर देंगे .
  • इस तरीके से आप पीएफ पासबुक में लॉगिन हो सकते हैं .

पीएफ पासबुक ऑनलाइन देखें

PF Passbook ऑनलाइन अगर देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा तभी जाकर आप ऑनलाइन पीएफ पासबुक देख पाएंगे

  • सर्वप्रथम PF ऑफिशल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे उसके बाद आप ई-पासबुक ‘ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना UAN Number और Password डालकर Login  हो जाना हैं।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको मेंबर आईडी यहां पर दिखाई पड़ेगी
  • कर्मचारियों उस सदस्य आईडी पर क्लिक करना होगा जिसका पीएफ विवरण देखना चाहता है
  • इस तरीके से पीएफ पासबुक ऑनलाइन आप देख सकते हैं।

पीएफ पासबुक चेक करें

PF Passbook निम्नलिखित तरीके से आप चेक कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

एसएमएस ( Sms)

आप एसएमएस में के माध्यम से पीएफ पासबुक चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में 7738299899 नंबर पर एक एसएमएस भेजने के लिए (SMS EPFOHO<UAN><LAN>) ‘EPFOHO UAN ENG‘ लिखेंगे यदि आप हिंदी में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके यहां पर हिंदी भाषा का चयन करना होगा .

मिस कॉल ( Miss call)

मिस्ड कॉल के माध्यम से अपने ईपीएफ खाते की  बैलेंस अमाउंट जानने के लिए  बस अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9966044425 पर संपर्क करें।

उमंग ऐप ( Umang App)

आप अपने ईपीएफओ खाते का बैलेंस देखने के लिए उमंग ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। उमंग ऐप पर अपने ईपीएफओ खाते बैलेंस आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

पीएफ बैलेंस चेक पासबुक डाउनलोड कैसे करें

PF Balance check Passbook डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान और सुलभ है जिसका पूरा संक्षिप्त विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते-

  • सबसे पहले आपको EPF वेबसाइट पर visit करेंगे
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको service के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज आपको ओपन होगा यहां पर Employees  ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब आप सदस्य पासबुक के ऑप्शन पर  क्लिक करेंगे
  • जिसके बाद PF सदस्य पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब “Log In” बटन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद आपके सामने मेंबर आईडी सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जहां पर आपको View Password [Old: Full]’ option. ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर देंगे
  • इसके बाद आपका पीएफ पासबुक Pdf के रूप में आपके सामने आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s पीएफ बैलेंस चेक पासबुक कैसे चेक करें

Q. ईपीएफओ पासबुक कौन डाउनलोड कर सकता है?
केवल ईपीएफओ पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले सदस्य ही ईपीएफ पासबुक देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

Q. क्या यूएएन के बिना पासबुक एक्सेस करना संभव है?
Ans. नहीं, यूएएन के बिना ईपीएफ पासबुक तक पहुंच संभव नहीं है।

Q. पीएफ पासबुक में ऑनलाइन किए गए किसी भी अपडेट कितने घंटे के बाद आपके पीएफ पासबुक  में दिखाई पड़ेगा?

Ans. ऑनलाइन किया गया कोई भी अपडेट 6 घंटे के बाद ही पीएफ पासबुक में दिखाई देगा।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
यूएएन नंबर से पीएफ चेक करेंझारखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें
वृद्धा पेंशन योजना उत्तराखंड 2024दिव्यांग/विकलांग पेंशन यूपी

Leave a Comment