Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें : Pension Status Check by Aadhar Card

Rajasthan Pension Yojana का लाभ राज्य के लगभग सभी नागरिक उठा रहे है। इस योजना के तहत सरकार ना केवल नागरिकों को आत्मनिर्भर रहना सीखा रही है, बल्कि बुढ़ापे में इन्हे किसी के सामने हाथ ना फैलाने पड़े इस बात का भी पूरी तरह से ध्यान रख रही है। लेकिन अधिकांश लोग अपनी Pension Yojana को लेकर काफी Confuse नजर आते है। वो इसलिए कि हर माह, तिमाही, छः माही, में मिलने वाली Pension की स्थिति को check करने के लिए उन्हें किसी तरह की सहायता नहीं मिल पाती है । इसके लिए वे कई दफ्तरों के चक्कर काटते हुए भी नजर आते है। तो पेंशन भोगियों की इन्ही समस्याओ को देखते हुए सरकार द्वारा एक Online Portal की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । जिससे आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही Pension Status Check By Aadhar Card कर सकते है।

तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आधार कार्ड से पीपीओ स्टेटस चेक करने व आधार कार्ड से पेंशन चेक करने से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें….

Also Read: नाम से पीपीओ नंबर कैसे पता करें

आधार कार्ड से पीपीओ स्टेटस कैसे देखें? 

अगर आप भी पेंशन भोगी है और आप यह देखना चाहते है कि आधार कार्ड से पीपीओ स्टेटस कैसे देखें। तो अब आपको कही भी जाने की जरूरत नही है । क्योंकि अब आप घर बैठे ही आसानी से आप Mobile या Laptop की सहायता से PPO Status Check कर सकते है। दरअसल सरकार द्वारा पेंशन धारी नागरिकों के लिए एक Online Portal jansoochna.rajasthan.gov.in जारी किया गया है । इसकी सहायता से आप अब घर बैठे Aadhar Card Se PPO Status Online देख सकते है । अधिकांश लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं है। जिसके कारण वे इन सुविधाओ का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है । तो इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आधार कार्ड से पीपीओ स्टेटस check online के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे । तो आइए जाने इस बारे में …

ये भी महत्वपूर्ण है: वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना की स्थति देखें | SSP Status Rajasthan

Pension Status Check by Aadhar Card

Article Name आधार कार्ड से पीपीओ स्टेटस कैसे देखें
विभागसमाजिक सुरक्षा पेंशन 
राज्यराजस्थान 
अधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in
वर्ष2024
प्रक्रियाOnline 
लाभार्थीराज्य के बुजुर्ग, विधवा, निराश्रित नागरिक, तलाकशुदा, विकलांग आदि

Pension Status Rajasthan 2024 

Rajasthan Government द्वारा नागरिकों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इसमें सबसे अधिक लोकप्रिय योजना Pension योजनाएं है । इन योजनाओं के तहत नागरिकों को Retirement के बाद आर्थिक सहायता हेतु एक मासिक पेंशन प्रदान की जाती है । जिससे किसी भी बुजुर्ग को अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़े। अगर आपके घर में भी कोई पेंशनधारी है और आप आप उनका Pension Status Rajasthan 2024  चेक करना चाहते है । तो अब आपको कही भी जाने की जरूरत नही है ,क्योंकि अब आप आसानी से Rajasthan Pension Status Online Check कर सकते है। तो आइए जाने इस बारे में ..

Also Read: सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी जानकारी

RJSSP Pension Status Check Online

अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है । और आप Rajasthan Pension Yojana का लाभ उठा रहे है । और आप अपनी Pension status check online करना चाहते है। तो इसके लिए अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नही है । क्योंकि अब आप इसे Online घर बैठे ही इसे check कर सकते है। तो RJSSP Pension Status Check Online करने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा।  इसके बाद की Process हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे । जिसे जानने के बाद आप इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है।

ये पढ़े: अटल पेंशन योजना विवरण देखें

आधार कार्ड से पीपीओ स्टेटस कैसे देखें | Pension status Check By Aadhar Card

अब हम आपको इस Article के माध्यम से यह बताएंगे कि आधार कार्ड से पीपीओ स्टेटस कैसे देखें । अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है । जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो लोगो की इसी परेशानियों के समाधान हेतु हम आपको Pension status Check by Aadhar Card  की Online प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को आप स्टेप by स्टेप Follow करें। जो कि निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड से पीपीओ स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान जनसूचना पोर्टल की Official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे।
  • इस Link पर click करने के बाद आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा। 
  • यहां दिए गए Option ” योजनाओं के लाभार्थी” पर क्लिक करें।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी सूचना Option की जानकारी के लिए अनुभाग में 21 वें नंबर पर click करें।
  • अब यहां सामने यहां 5 Option दिखाई देंगे। इसमें आप दूसरे नंबर वाले Option “अपनी पेंशन विवरण के बारे में जानें” पर click करें।
  • अब आपके लिए चार वैकल्पिक Option, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और जन-आधार नंबर दिखाई देंगे ।
  • अगर Aadhaar Card  से PPO number Check  करना चाहते हैं, तो “आधार नंबर” select कर और Box में इसे Fill करके आगे दिए गए” खोजें ” button पर click करे।
  • खोजे button पर क्लिक करते ही आपके सामने screen पर पेंशन से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आएंगी।
  • तो इस तरह आप Online घर बैठे ही आधार कार्ड से अपना पीपीओ स्टेटस देख सकते है।
वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2024Vridha Pension KYC 2024
राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर पेंशन कैसे चेक करेंगरीबों के लिए वरदान है अटल पेंशन योजना

Leave a Comment