Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS OP Choudhary Biography in Hindi (ओपी चौधरी जीवन परिचय) IAS, CG CM, BJP, UPSC, IAS Rank, Family, Wife, Mobile Number

OP Choudhary Biography in Hindi: जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव ( Chhattisgarh Assembly Election Results 2023 ) के रिजल्ट आ चुके हैं और इस चुनाव में बीजेपी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. ऐसे में सीएम कौन बनेगा उसे लेकर मीडिया में चर्चा का बाजार गर्म है और मीडिया की तरफ से कहां जा रहा है कि OP Choudhary छत्तीसगढ़ में बीजेपी के मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में से एक है. हम आपको बता दे की 2023 छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस दिग्गज नेता प्रकाश सकरजीत नायक को रायगढ़ विधानसभा सीट से 64,000 से अधिक वोटो से हराया है.

राज्य में उनकी पहचान एक ओबीसी राजनेता के तौर पर होती है और आपको मालूम है छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में ओबीसी जाति के लोगों ने बीजेपी को अच्छा खासा वोट किया है. ऐसे में बीजेपी का central Leadership उन्हें छत्तीसगढ़ का अगला सीएम घोषित कर सकता है. ओपी चौधरी राजनीति में आने से पहले आईएएस ऑफिसर ( IAS Officer) हुआ करते थे. इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको  OP Choudhary Jeevan Parichay 2023  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपसे शेयर करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल से बने रहिए जानते हैं

OP Choudhary Biography

भारत में कितने जिले हैं

ओपी चौधरी कौन है? | MLA OP Choudhary Chhattisgarh

ओपी चौधरी (Op Choudhary) भारतीय जनता पार्टी के एक युवा राजनेता और पूर्व आईएएस अधिकारी (Former IAS Officer) हैं 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा में उन्होंने वीआईपी सीट रायगढ़ से जीत हासिल हुई है. इसके अलावा उन्हें गृह मंत्री अमित शाह का काफी करीबी माना जाता है. हालांकि 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव हार गए थे . आज के वक्त में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में उनकी भी चर्चा की जा रही है . ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी की सेंट्रल लीडरशिप उन्हें क्या छत्तीसगढ़ का नया सीएम घोषित करती है. चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा था कि “अगर आप चौधरी चुनाव जीता देते हैं तो मैं उन्हें बड़ा आदमी बना दूंगा”

MLA दीया कुमारी का जीवन परिचय

ओपी चौधरी का जीवन परिचय | OP Choudhary Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name/ Real)ओम प्रकाश चौधरी
उपनाम (Nick Name)ओपी चौधरी
पेशा (Profession)भूतपूर्व कलेक्टर,  Politician
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
पार्टी (Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
विधायक (MLA)रायगढ़, छत्तीसगढ़
आयु (Age)42 वर्ष (2023)
जन्म (Date Of Birth)2 जुन 1981
जन्म स्थान (Birthplace)बयांग, रायगढ़, छत्तीसगढ़
धर्म (Religion)हिन्दू
शिक्षा (Education )ग्रेजुएट (Graduate)
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
शादी (Marital Status/Wife)डॉ० अदिति पटेल
Girlfriend N/A
निवास (Hometown)बयांग, रायगढ़, छत्तीसगढ़
उचाई (Height)5.9
Net Worthज्ञात नहीं

ओपी चौधरी का पूरा नाम

 ओपी चौधरी( OP Choudhary) का पूरा नाम ओम प्रकाश चौधरी है. उनका जुन 1981 को  बयांग, रायगढ़, छत्तीसगढ़  किसान परिवार में हुआ था उनके दादाजी किसान थे. हालांकि उनका बचपन काफी संघर्ष और तनाव में गुजारा है क्योंकि 8 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया था उसके पिता एक स्कूल टीचर थे इसके बावजूद भी उन्होंने परिश्रम और मेहनत के बल पर Ias  की परीक्षा पास  Ias Officer बने थे.

OP Choudhary with Pm Modi

राजस्थान के योगी “बालक नाथ” का जीवन परिचय

ओमप्रकश चौधरी का राजनितिक कैरियर

ओमप्रकाश चौधरी ने अपने  राजनीतिक करियर  (Political career) की शुरुआत 2018 में किया था. इस दौरान उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया था. इसके बाद 2018 में बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ के खरसिया विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया जाता है लेकिन चुनाव में उन्हें हर का सामना करना पड़ा इसके बाद भी हुआ लगातार पार्टी के लिए  काम करते रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उन्हें रायगढ़ से चुनाव प्रत्याशी बनाया गया था और इस बार उन्होंने कांग्रेस के नेता प्रकाश सकरजीत नायक को 64,000 से अधिक वोटो से हराया है, कहा जा रहा है कि विधायक चुनाव में सबसे ज्यादा वोट से अगर कोई प्रत्याशी जीता है तो वह ओपी चौधरी  ( Op Choudhary) ही है।

ओपी चौधरी का परिवार | OP Choudhary’s Family

पिता का नाम (Father Name)अज्ञात है
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं है
भाई और बहन का नामजानकारी उपलब्ध नहीं है
पत्नी का नाम (wife Name)अदिति पटेल है
बच्चों का नाम (Children Name)जानकारी उपलब्ध नहीं है

ओपी चौधरी की शिक्षा | OP Choudhary’s Education

Op Choudhary ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी की है और वहीं से उन्होंने 12वीं के एग्जाम के लिए पास किया है. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने भिलाई में जाकर पूरा किया वहां पर उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद UPSC की तैयारी उन्होंने शुरू कर दी .

ओपी चौधरी और अमित शाह

Op Choudhary को  होम मिनिस्टर अमित शाह  ( Home Minster Amit Shah ) का काफी ग़रीबी माना जाता है.. रायगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अमित शाह ने कहा था कि यदि आप लोग ओपी चौधरी को अगर चुनाव  जीता दें तो’ मैं उन्हें बड़ा आदमी बना दूंगा.  सबसे बड़ा आदमी बनना मेरा काम है .उनके इस बयान के राजनीतिक मायने हैं.जिसकी व्याख्या राजनीतिक पंडितों के द्वारा किया जा रहा है.प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद चौधरी सीएम की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारी लोगों का मानना है प्रशासनिक सेवा का अनुभव, साफ-सुथरी छवि और शाह के करीबी होने की वजह से उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है,

ओपी चौधरी के कांटेक्ट नंबर | OP Choudhary Mobile Number

ओपी चौधरी के साथ अगर आप संपर्क करना चाहते हैं तो उनका कांटेक्ट नंबर इंटरनेट पर  उपलब्ध नहीं है. जैसे ही जानकारी आएगी हम आपको उसके बारे में अपडेट करेंगे . हालांकि आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उनसे संपर्क कर सकते हैं .

ओपी चौधरी सोशल मीडिया लिंक

FacebookVisit Now
InstagramVisit Now
TwitterVisit Now

FAQ’s OP Choudhary Biography in Hindi

Q, ओपी चौधरी की उम्र कितनी है?

Ans.  Op choudhary की उम्र 2023 के अनुसार 42 साल है.

Q. ओपी चौधरी ने कौन से विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता है?

Ans. ओपी चौधरी में रायगढ़ विधानसभा से 2023 का चुनाव जीता है.

Q. ओपी चौधरी का पूरा नाम क्या है?

Ans. ओपी चौधरी का पूरा नाम ओमप्रकाश चौधरी है.

Q. ओपी चौधरी ने सबसे पहले विधानसभा का चुनाव कब लड़ा था?

Ans. ओपी चौधरी ने सबसे पहले विधानसभा का चुनाव 2018 में लड़ा था.

Leave a Comment