WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सभी राज्यों की वृद्धा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करें : Old Age Pension List 2024

हमारे देश की सरकार द्वारा वृद्धजनों के कल्याण के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे इन बुजुर्गो को अपना जीवन जीने के लिए किसी और पर निर्भर ना रहना पड़े. इसके साथ ही वह आत्मनिर्भर के साथ साथ सशक्त भी बने. अगर आपने भी ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट 2024 के लिए आवेदन किया है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले सरकार द्वारा जारी Old Age Pension List में अपना नाम check कर लेना चाहिए. क्योंकि अगर आपका नाम इस List में है ,तो ही आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. तो आइए हम आपको वृद्धा पेंशन लिस्ट 2024 से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे. अतः आपसे निवेदन है कि इस Article को आप अंत तक जरूर पढ़े…

वृद्धा पेंशन योजना क्या है?

अब आप सभी यह जरूर जानना चाहते होंगे कि वृद्धा पेंशन योजना क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ओल्ड ऐज पेंशन एक ऐसी Yojana है जिसके तहत सरकार ऐसे नागरिकों को आर्थिक सहायता के रूप में Pension प्रदान करती है ,जो कि 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के है. इस योजना के माध्यम से इन बुजुर्गो को अपनी किसी भी जरूरत के लिए किसी के सामने हाथ नही फैलाने पड़ेंगे. केंद्र व राज्य सरकार ने बुजुर्गो की सुविधा के लिए Official Website Launch की है. जिसके जरिए आप घर बेठे ही आसानी से online आवेदन कर सकते है . इसके साथ ही साथ आप इस Yojana में आपका नाम है या नही इसकी भी स्थिति चैक कर सकते है. तो आइए और भी विस्तार से इस बारे में हम आपको बताते है…

Old Age Pension List 2024

Article Name ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट 2024
राज्य सभी राज्य
विभागसमाज कल्याण विभाग
प्रक्रियाOnline 
वर्ष2024
अधिकारिक वेबसाइट https://nsap.nic.in/
लाभार्थीसभी राज्य के नागरिक
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करना

ओल्ड ऐज पेंशन लाभार्थियों की पात्रता

वृद्धावस्थापेंशन के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी पात्रता के बारे में भी जान लेना चाहिए.जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • यदि आवेदक पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रहे है, तो वे वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए पात्र नहीं है.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

सभी राज्यों की वृद्धा पेंशन चेक करें

अटल पेंशन योजनायहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Rajasthan यहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension UPयहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension MPयहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Biharयहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Uttarakhandयहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Jharkhandयहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Delhi यहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Haryanaयहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Maharashtraयहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Chhattisgarhयहाँ देखें/ क्लिक करें
Old Age Pension Himachal यहाँ देखें/ क्लिक करें
Madhu Babu Pension यहाँ देखें/ क्लिक करें

इंद्रा गांधी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करें

केंद्र सरकार द्वारा इंद्रा गांधी वृद्धावस्था पेंशन जारी की जाती है। इस पेंशन को ऑनलाइन चेक करने के लिए आप निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है:-

Old Age Pension List
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे Reports पर क्लिक करें।
  • State Dashboard पर क्लिक करें।
  • अपने राज्य का चुनाव करें और IGNOAPS का चयन करें।
  • कॅप्टचा cord दर्ज करें। यहां से आप पेंशन लाभार्थियों की लिस्ट चेक कर सकते है।

यूपी ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें

अब हम आपको ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें की पूरी Process के बारे में बताएंगे. जो भी यूपी के निवासी ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट को चैक करना चाहते है ,तो इसके लिए आप नीचे दिए गए process को Step by Step Follow करे.

  • ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आपको सबसे पहले UP समाज कल्याण विभाग की Official website पर जाना होगा।
  • इस Link पर click करते ही आपके सामने इस website का होम पेज open हो जाएगा।
  • यहां पर दिए गए Option वृद्धावस्था पेंशन के सेक्शन में ‘योजना के विषय में’ Option पर Click करें.
  • अब खुलने वाले नए पेज पर पेंशनर सूची (2023 -24) वाले Option को क्लिक करे
  • अब आपके सामने जनपद/ जिलों की एक सूची Open होगी. इसमें आपको अपने जिले का नाम select करना है.
  • इसके बाद आपकी screen पर जिले के विकासखंड वार सारांश की सूची खुलकर आ जाएगी। आपको अपने विकासखंड का नाम select  करना है.
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत की सूची open होगी .यहाँ आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम select करना है.
  • ग्राम पंचायत पर click करने के बाद आपको  ग्राम के सामने पेंशनर्स की संख्या व धनराशि दी गई होगी,आपको यहाँ कुल पेंशनर्स संख्या पर click करना है.
  • जिसके बाद आपके सामने ग्रामवार पेंशनर सूची open हो जाएगी. 
  • तो इस तरह आप यहां से आप आसानी से ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट यूपी में अपना नाम देख सकते है.

FAQ’s Old Age Pension List 2024

Q. ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?

Ans ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले UP समाज कल्याण विभाग की Official website https://sspy-up.gov.in/ पर visit करना होगा । 

Q. वृद्धा पेंशन योजना क्या है?

Ans  वृद्धा पेंशन योजना एक ऐसी Yojana है जिसके तहत सरकार बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक सहायता के रूप में Pension प्रदान करती है.

Q. वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ कौन उठा सकते है?

Ans वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

Leave a Comment