Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खाद्य सुरक्षा लिस्ट जयपुर, राजस्थान | Ration Card List Jaipur Rajasthan 2024

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत पात्र लोगो को Ration Card वितरित किए जाते है । और इन सभी पात्र लोगो की List को online जारी कर दिया जाता है । जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपना नाम  Ration Card List में देख सकते है। इसी तरह राजस्थान राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा लिस्ट जयपुर को अब food.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अगर आप भी यह जानना चाहते है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट जयपुर में है या नही ।

इस बारे में जानने के लिए अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है । क्योंकि अब आप इसे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की Official Website पर जाकर Ration Card List Jaipur को देख सकते है । इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी को अंत तक जरूर पढ़े ….

Also Read:- डिजिटल राशन कार्ड नाम लिस्ट कैसे देखें

राशन कार्ड सूची जयपुर | NFSA Ration Card List Jaipur

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने Ration Card को मुख्य रूप से 4 भागो में बांटा गया है । 1. APL  2. BPL ,3.State BPL 4. अन्त्योदय अन्न आदि । आपको बता दे कि राजस्थान के राज्य के अंर्तगत आने वाले सभी जिलों में राशनकार्ड धारियों की संख्या कुल 21209986 हैं। वही अगर बात करे राजस्थान के जयपुर जिले की , तो यहां के NFSA राशनकार्ड धारियों की कुल संख्या 764113 है एवं लाभार्थी कुल 3069254 है। इसके अंर्तगत NFSA AAY राशन कार्ड धारियों की कुल संख्या 12992 है, व कुल लाभार्थी 48355  है।  वही PHH की कुल संख्या  751121 व कुल लाभार्थी संख्या 3020899 है।

अगर आप भी जयपुर के निवासी है , और आप अपना नाम  राशन कार्ड लिस्ट जयपुर में check करना चाहते है, तो इसके लिए अब आपको कही जाने की जरूरत नही। क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने Mobile या laptop की सहायता से राशन कार्ड लिस्ट जयपुर को देख सकते है । तो आइए बताते है आपको इसकी पूरी process के बारे में …

खाद्य सुरक्षा लिस्ट जयपुर, राजस्थान 2024

Article Name जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट कैसे देखें
राज्य राजस्थान 
विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/
टोल फ्री नंबर 1800-180-6030
Email ID secy-food-rj@nic.in

जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट कैसे देखें 

अब हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट कैसे देखें । तो जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट देखने के लिए हम आपको एक आसान सी प्रक्रिया बताने जा रहे है। जिसे Follow करके आप  जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट को घर बैठे ही online process की सहायता से समझ पाएंगे। तो आइए जानते है ..

  • जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट देखने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की official website पर जाएं। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://food.rajasthan.gov.in/ 
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने  वेबसाइट का home page open हो जाएगा।
  • इसके बाद इस होम पेज पर दिए गए  ‘खाद्य सुरक्षा योजना NFSA’ option को क्लिक करें। 
  • अब आप इसके अन्तर्गत Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary option को select करें। 
  • अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट open होगी। जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट देखने के लिए आप जयपुर को select करे।
  • जिले का नाम select करने के बाद आपके सामने जयपुर के सभी एरिया की एक लिस्ट खुलेगी । इसमें आप अपने क्षेत्र में नाम select करे।
  • क्षेत्र का नाम select करने के बाद आपके सामने “FPS Name” से एक List ओपन होगी। इस लिस्ट में आप अपने  FPS यानी दुकानदार के नाम को select करें।
  • FPS पर क्लिक करते ही आपके सामने  2 ऑप्शन नजर आएंगे – NFSA और Non-NFSA ।
  • अब आप NFSA पर क्लिक करें । अब इसके  बाद अपना नाम और अपने पिता का नाम देखकर अपने “Ration UID” पर क्लिक करें।

राशन कार्ड खोजें राजस्थान | राशन कार्ड नाम लिस्ट राजस्थान 2024

Ration UID पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण आजाएगा। 

तो इस तरह आप घर बैठे ही आसानी से जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट देख सकते है । इसके साथ ही अगर आप Ration Card से जुड़ी कोई भी शिकायत या पूछताछ करना चाहते है । तो नीचे दिए गए help line number पर जाकर contact कर सकते हैं।

Mobile number 1800-180-6030

Leave a Comment