Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माइग्रेशन सर्टिफिकेट (प्रवास प्रमाण पत्र) कैसे बनवाएं : Migration Certificate 2024 Apply

माइग्रेशन प्रमाण पत्र एक ऐसा जरुरी दस्तावेज है, जिसकी आवश्यकता जब भी आप किसी एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में admission लेते है, उस समय पड़ती है. इसके लिए सभी छात्रों को वर्तमान स्कूल,कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Migration Certificate के लिए Apply करना पड़ता है. इस Migration Certificate 2024 को नए संस्थान में जमा कराना पड़ता है. अगर आप भी किसी नए संस्थान में Admission लेना चाहते है,तो सबसे पहले आपको प्रवास प्रमाण पत्र / सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं के बारे में जान लेना बहुत आवश्यक है. तो माइग्रेशन प्रमाण पत्र 2024 से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

Also Read:- जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है

माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है 

आइए अब जानते है कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है. तो आपको बता दे कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट (प्रवास प्रमाण पत्र) खास तौर पर विद्यार्थियों के लिए जारी किया जाता हैं. कोई भी विद्यार्थी जब एक शिक्षण संस्थान से दूसरे शिक्षण संस्थान में प्रवेश करता है. तो इसके लिए आपके पास माईग्रेशन प्रमाण पत्र होना बहुत आवश्यक है. इसके बिना आप किसी भी संस्थान में Admission नही ले पाएंगे. वैसे यह Prvas Parman Patra आवेदन करने के बाद 10 से 15 दिनों में बन जाता है . अगर आपको इससे पहले चाहिए तो कुछ extra शुल्क के साथ आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकता है.

माइग्रेशन प्रमाण पत्र के उपयोग

जो भी विद्यार्थी Migration certificate के लिए Apply करना चाहते है. तो उन्हे सबसे पहले माइग्रेशन सर्टिफिकेट के उपयोग के बारे में भी जान लेना चाहिए. 

  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट से विधार्थी अपनी पसंद की स्ट्रीम और संस्थानों में admission प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ हीं जो भी आवश्यक दस्तावेज attach होते है, वो यह दिखाते है कि छात्र ने स्कूल द्वारा निर्दिष्ट मानकों को पूरा कर लिया है और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए योग्य है.
  • अगर आप पहले जिस विश्वविद्यालय में पढ़ते थे, उससे अलग विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं तो migration certificate बहुत उपयोगी है.
  • Migration certificate के बिना कोई भी विद्यार्थी किसी भी अन्य संस्थान में प्रवेश नही ले सकते है.
  • प्रवास प्रमाण पत्र अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पाठ्यक्रम के पूरा होने पर जारी किया जाता है.
  • Migration certificate को एडमिशन के समय दिखाना होता है. कुछ यूनिवर्सिटी एडमिशन के 15 दिन बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने का समय भी देती है .

माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अब हम आपको माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताएंगे. इसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  • Graduation और graduation की आखरी मार्कशीटकी फोटोकॉपी 
  • फीस की रसीद
  • प्रोविज़नल सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड या कोई भी ID प्रूफ

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 

जो भी विद्यार्थी प्रवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं की process के बारे में जानना चाहते है,तो हम आपको यहां पूरी process बताने जा रहे है. इस Process को आप step by Step Follow करे.

  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आप अपने शिक्षण संस्थान की official Website पर जाए.
  • इस वेबसाइट के home Page पर दिए गए menu के तहत migration certificate  के option पर click करें.
  • अब आपके सामने माइग्रेशन सर्टिफिकेट application form Open हो जाएगा.
  • इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को आप सही सही दर्ज करे.
  • आखिरी में दिए गए Submit के option पर Click करे.
  • अब आपकी Screen Online Migration Certificate Download का option आ जायेगा.
  • इस पर Click करने के बाद आपकी माइग्रेशन सर्टिफिकेट online download हो जाएगी.
  • तो इस तरह से आप माइग्रेशन प्रमाण पत्र / सर्टिफिकेट बना सकते है.
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Old Age Pension List Gujarat 2024छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कैसे करें
महाराष्ट्र राशन कार्ड नई लिस्ट ऑनलाइन देखेंDelhi Ration Card Download 2024

 FAQ’s माइग्रेशन प्रमाण पत्र

Q. माइग्रेशन प्रमाण पत्र / सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं ?

Ans माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आपको अपने शिक्षण संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

Q. माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

Ans प्रवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

Graduation और graduation की आखरी मार्कशीटकी फोटोकॉपी ,फीस की रसीद,प्रोविज़नल सर्टिफिकेट,आधार कार्ड या कोई भी ID प्रूफ है.

Q. प्रवास प्रमाण पत्र क्या होता है?

Ans माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक संस्थान छोड़ने के साथ साथ दूसरे संस्थान में प्रवेश करने वाला स्वीकृति पत्रक होता है.

Leave a Comment