Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मास्क्ड आधार कार्ड की आवश्यकता [लाभ] Masked Aadhaar Card Download 2024

वर्तमान समय में आधार कार्ड कई जगह पर काम आता है. अगर कहा जाए की आज की date में आधार कार्ड एक बहुत ही important सरकारी दस्तावेज है तो इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. सामान्य Aadhar Card के बारे में तो आप को ज्ञात ही है ,लेकिन क्या कभी आपने मास्क्ड आधार कार्ड के बारे में सुना है? वैसे अधिकांश लोग शायद ही इस बारे में जानते होंगे . तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Masked Aadhaar Card एक ऐसा Secure Option है, जिससे आप अपने आधार Details को Fraud की नज़रों से बचा सकते है.  आए दिन लोगो के साथ हो रहे Fraud को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने Masked Aadhaar Card 2024 की शुरुआत की है. तो आइए इस Article के जरिए हम यह Masked Aadhaar Card Download के बारे में विस्तार से जानते है.

मास्क्ड आधार कार्ड क्या है

अब हम आपको बताते है कि आखिर मास्क्ड आधार कार्ड क्या है. तो आपको बता दे कि मास्क्ड आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य आधार कार्ड के misuse को रोकना है. इसी misuse को रोकने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि कि UIDAI ने मास्क्ड आधार कार्ड का option निकाला है. यह card सामान्य आधार कार्ड की तुलना में बहुत अलग होता है. सामान्य आधार कार्ड में आपको अपना पूरा आधार number दिखाई देता है . जिससे कोई भी शख़्स आपकी details आसानी से capture कर सकता है.

Masked Aadhaar Card में आधार नंबर के पहले 8 अंकों को ‘X’ से बदल दिया गया है. इसमें आपको केवल आखिरी के चार नंबर ही दिखाई देते हैं. भविष्य में आपसे अगर कोई भी आधार कार्ड की demand करता है,तो आप उसे अपना मास्क्ड आधार कार्ड दे सकते है.क्योंकि इससे आपकी सारी aadhar details secure हो जाएगी. इसी के साथ कोई भी आपके आधार का गलत तरीके से उपयोग नहीं कर पाएगा.

Read Also:- पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ऑनलाइन : PAN card Online Apply Kaise Kare

Masked Aadhaar Card Download 2024

Article Name Masked Aadhaar Card 2024
विभागUIDAI
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in
उद्देश्यआधार कार्ड के misuse को रोकना
वर्ष 2024
Toll free number 1947
Mail ID help@uidai.gov.in
UIDAI Regional OfficeGround Floor, Supreme Court Metro Station, Pragati Maidan, New Delhi-110001

मास्क्ड आधार कार्ड के लाभ व उपयोग [लाभ]

मास्क्ड आधार कार्ड के बारे में जानने के बाद हम आपको मास्क्ड आधार कार्ड के लाभ व उपयोग के बारे में भी जानकारी प्रस्तुत करेंगे.

  • मास्क्ड आधार कार्ड आपकी personal information को security प्रदान करता है. यानी कि आपकी गोपनीयता की रक्षा करता है.
  • Masked Aadhaar में आधार Number visible नही होने के कारण आपके आधार का कोई दुरुपयोग नहीं कर सकता है.
  • अगर आपसे कोई आधार की demand करता है,तो आप उसे Masked Aadhaar Card दे सकते है. यह आपकी गोपनीयता की रक्षा करने में सहायता करेगा.
  • जब भी आपको masked aadhaar की जरूरत पड़ती है तो आप इसे घर बेठे ही आसानी से Download कर सकते है. जबकि सामान्य आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको आधार नामांकन सेंटर पर ही जाना पड़ता है.
  • मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग आप पहचान प्रमाण के लिए कही पर भी कर सकते है, जैसे ट्रेन में ट्रेवल करते समय, होटल बुकिंग,Airport आदि जगहों पर आप masked aadhaar card use कर सकते है.
  • मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग DBT के ज़रिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ उठाने के लिए भी कर सकते है.

Masked Aadhaar Card Download कैसे करें 

जो भी आवेदक masked aadhaar card Download कैसे करें के बारे में जानना चाहते है, तो इसके लिए आप नीचे दी गई process को step by Step Follow कर सकते है:

  • Masked Aadhaar Card Download करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस Website का home Page Open होगा.
  • इसमें आप “Get Aadhar” section के अन्तर्गत दिए गए “Download Aadhar” पर Click करे.
  • आपके सामने अब my Aadhar का page open होगा. यहा आप download आधार पर click करे.
  • अब यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे .
Masked Aadhaar Card Download
  • Security Code की जगह Number और Letters टाइप करे जो आपको ऊपर Image में दिख रहा है. Captcha Code भरने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करे.
  • यहां आप “Do you want a masked Aadhaar?” को Tick Mark करे.
Do you want a masked Aadhaar
  • अब आप अपना OTP दर्ज करे, जो आपके Aadhar Card registered Mobile Number पर send किया जायेगा.
  • आखिरी में दिए गए “Verify and Download” box पर click करे.
  • अब कुछ समय में ही आपका masked aadhaar card download हो जाएगा.

FAQ’S Masked Aadhaar Card Download 2024

Q. Masked Aadhaar Card Download कैसे करें?

Ans Masked Aadhaar Card Download करने के लिए आप UIDAI की official Website https://uidai.gov.in पर visit करे.

Q. मास्क्ड आधार कार्ड क्या है?

Ans मास्क्ड आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य आधार कार्ड के misuse को रोकना है. Masked Aadhaar Card में आधार नंबर के पहले 8 अंकों को ‘X’ से बदल दिया गया है. इसमें आपको केवल आखिरी के चार नंबर ही दिखाई देते हैं. जिससे आपके आधार की गोपनीयता और सुरक्षा बनी रहे .

Q. Masked Aadhaar Card Download करने की अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans Masked Aadhaar Card Download करने की अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in है.

Leave a Comment