फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पूरे देश में धूम धाम से महाशिवरात्रि मनाया जाता है. इस बार 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा. माना जाता है कि इस पर्व पर देवों के देव महादेव और आदिशक्ति पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन सभी साधक महाशिवरात्रि व्रत और उपवास रखते हैं.वही पूरे विधि विधान के साथ पूजा और अनुष्टान करते है. अगर आप महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो आइए जानते है इस बारे में ..
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं साझा करें
महाशिवरात्रि पूजा कब है
अब हम हमारे शिवभक्तों को हम यह बता दे कि महाशिवरात्रि पूजा कब है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार महाशिवरात्रि 08 मार्च 2024 शुक्रवार को है. माना जाता है कि इस दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. यही वजह है कि इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत या उपवास जो भी भक्त करता है. भगवान महादेव उसकी सारी मनोकामना पूरी करते है. सभी साधक ढोल नगाड़े के साथ साथ महाशिवरात्रि के पर्व को जोरों शोरों से मनाते है.
शिव पुराण के अनुसार महाशिवरात्रि व्रत नियम
शिव रात्रि पूजा मुहूर्त
हमारे सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के त्यौहार का अत्यधिक महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार शिव रात्रि पूजा मुहूर्त के बारे में बात करे तो, फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 08 मार्च, 2024 को रात्रि 09 बजकर 57 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 09 मार्च, 2024 को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर तिथि का समापन होगा. तो इसलिए महाशिवरात्रि व्रत 08 मार्च को रखा जाएगा .
इसके अतिरिक्त चार प्रहर का मुहूर्त कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:
- महाशिवरात्रि 2024 चार प्रहर मुहूर्त
- रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – शाम 06 बजकर 25 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक
- शिव रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – रात 09 बजकर 28 मिनट से 9 मार्च को रात 12 बजकर 31 मिनट तक
- रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – रात 12 बजकर 31 मिनट से प्रातः 03 बजकर 34 मिनट तक
- शिव रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – प्रात: 03.34 से प्रात: 06:37 तक
महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व
महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट 2024
जो भी भक्त महाशिवरात्रि को अनुष्ठान विधि विधान से करने के इच्छुक है तो उन्हे हम यहां महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट उपलब्ध करवा रहे है. जो कि आपके पूजन के लिए अत्यधिक आवश्यक है:
- शिव जी की तस्वीर या छोटा शिवलिंग, बेलपत्र
- धतूरा
- भांग
- शमी के पत्ते
- मदार पुष्प, फूलों की माला
- गाय का दूध, दही, शक्कर
- जनेऊ, चंदन, केसर, अक्षत्
- गंगाजल, महादेव के लिए वस्त्र
- कमल और सफेद फूल
- शहद, बेर, मौसमी फल, खस
- इत्र, लौंग, छोटी इलायची, पान, सुपारी
- मौली, रक्षा सूत्र, भस्म, अभ्रक, कुश का आसन
- भोग के लिए हलवा, ठंडाई, लस्सी, मालपुआ आदि
- महाशिवरात्रि व्रत कथा, शिव चालीसा, शिव आरती की पुस्तक
- पूजा के बाद हवन सामग्री
- परिमल द्रव्य, रत्न, आभूषण
- दान के लिए कंबल, वस्त्र, अन्न, गुड़, घी, फल आदि
- आरती के लिए दीपक, गाय का घी, कपूर.
- माता पार्वती के लिए श्रृंगार सामग्री, साड़ी
शिव पूजा मुहूर्त, विधि तथा शिवरात्रि कथा पढ़ें
महाशिवरात्रि पर शिव पूजा विधि
अब हम आपको महाशिवरात्रि पर शिव पूजा विधि के बारे में बताएंगे. जिससे आपको पूजा करने में काफी सहायता मिलेगी.
- महाशिवरात्रि के दिन प्रातः काल उठकर स्वच्छ जल से स्नान करके अच्छे भाव के साथ भगवान महादेव के आगे व्रत का संकल्प करें.
- व्रत के संकल्प के अतिरिक्त आप अपने व्रत किस तरह का रखेगा,फलाहार या फिर निर्जला इत्यादि का संकल्प ले.
- इसके बाद आप शुभ मुहूर्त में पूजा शुरू करें.
- अब सबसे पहले भगवान शंकर की तस्वीर या शिवलिंग स्थापित करे. इन्हे पंचामृत से स्नान कराएं.
- साथ ही केसर के 8 लोटे जल चढ़ाएं और पूरी रात्रि का दीपक जलाएं,इसके अलावा चंदन का तिलक ,गुलाल, अबीर लगाएं.
- बेलपत्र, भांग, धतूरा भोलेनाथ का सबसे पसंदीदा चढ़ावा है, तीन बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र व दक्षिणा चढ़ाएं.
- अब आखिरी में आप खीर का भोग लगाकर सभी भक्तो को प्रसाद का वितरण करे.