Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव कब से है: तारीख की घोषणा, आम चुनाव 2024 की रूपरेखा, प्रधानमंत्री के चुनाव

लोकसभा चुनाव कब है:- भारत में इस साल 16वीं लोकसभा के चुनाव संपन्न होने हैं. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जायेंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को संपन्न होंगे, तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे, 13 मई को होगा चौथे चरण का मतदान, 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठवां चरण और सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को कराई जाएगी. और इन लोकसभा चुनावों के नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे. बता दें देशभर में लोकसभा की 543 सीटों पर वोट डाल जायेंगे. ये सभी जानकारी चुनाव आयोग द्वारा Election Commission Of India की आधिकारिक वेबाइट https://www.eci.gov.in/ पर भी जारी और दी गई है.

लोकसभा का कार्यकाल इस साल 16 जून 2024 को पूरा हो रहा है. उसके पहले ही चुनाव आयोग द्वारा देशभर में लोकसभा के चुनाव संपन्न करा लिए जायेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये आश्वासन दिया है कि हम देश को उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. तो चलिए अब जानते हैं की होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए इस साल क्या रणनीति तैयार की गई है. बता दें चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता को लागू कर दिया गया है.

Lok sabha Chunav Kab Hai

लोकसभा चुनाव कब है 

चुनाव आयोग के तारीखों का ऐलान करने के बाद अब सभी को पता चल गया है की अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान हो जायेंगे. 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी बहुत सी तैयारियां की हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की तारीखों के साथ और भी कई तरह के ऐलान की हैं, जैसे- चुनावों के दौरान फर्जी खबर फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात की गई है. इसके अलावा चुनाव के दौरान नेताओं उनके सहायकों के पास यदि अवैध धन पाया जाता है तो ये एक गंभीर मामला होगा. चुनाव आयोग ने जिलों के डीएम-एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं की सभी क्षेत्रों में चुनाव निष्पक्षता से कराए जाएं. 

दिल्ली मतदाता सूची में नाम कैसे चेक करें

2024 में चुनाव कब से है  

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि देशभर में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जायेंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे, तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी, 13 मई को चौथे चरण का मतदान है, 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठवां चरण और सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को कराई जाएगी. लोकसभा चुनावों के नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोकसभा आम चुनाव 2024 की तारीख/ रूपरेखा  

इस साल के लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं. इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की किस्मत देश का युवा मतदाता बदलने वाला है. देश में इस साल कुल 96.6 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 21.5 करोड़ युवा वोटर्स हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस साल युवा मतदाताओं से सबसे ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है. इसके अलावा 47.1 करोड़ महिला वोटर्स देशभर्वमे मौजूद हैं. और 49.7 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं. इस लोकसभा चुनाव में 1.82 करोड़ वोटर्स पहली बार वोटिंग करेंगे. वहीं 18-19 साल की 95 लाख लड़कियां पहली बार मतदान करेंगी.

बता दें भारत में कुल 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इस साल चुनाव कराने के लिए देशभर में 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 55 लाख EVM की मदद से वोटिंग करायी जाएगी. पूरे देश में 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी एवम् सुरक्षाकर्मी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे. 

चुनाव आयोग की रूप रेखा के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनावों की रणनीति तैयार की है. इस साल के लोकसभा चुनावों में BJP माइक्रो लेवल की रणनीति पर काम कर रही है. अलग-अलग राज्यों में सभी राजनीतिक दल अलग मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कहीं सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर तो कहीं कास्ट इलेक्शन जैसे मुद्दे जोरों पर हैं. वहीं बॉर्डर वाले राज्यों में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी चुनावी मुद्दा बना हुआ है. 

उत्तर प्रदेश की नई वोटर लिस्ट 2024 जारी हो गई अभी डाउनलोड करें UP New Voter List Download

लोकसभा चुनाव के आदेश 

चुनाव आयोग ने सभी अधिकारियों एवम् जिले के डीएम और एसपी को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. अब पूरे देश में MCC लागू हो गई है, जिसके बाद काफी सारे नियमों को बदल दिया जाता है. सबसे पहले सरकार द्वारा की जाने वाली घोषणाओं पर रोक लगा दी जाती है. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद मंत्रियों और अन्य राजनीतिक दलों को किसी भी वित्तीय अनुदान की घोषणा करने या वादे करने से प्रतिबंधित किया जाता है. 

आचार संहिता लागू करते समय ये बताया जाता है कि चुनाव की प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक पार्टियों, सत्ताधारी दलों और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार, जुलूस और बैठकों के दौरान और वोटिंग के समय अपना व्यवहार कैसा रखना है.  सार्वजनिक उद्घाटन, शिलान्यास, नए कामों की स्वीकृति और सरकारी भर्तियां आचार संहिता के दौरान बंद होती हैं. किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के हित को बढ़ाने के लिए आधिकारिक विमान, वाहन आदि के अलावा किसी भी परिवहन का उपयोग नहीं किया जाएगा.  ज्यादा वोट हासिल करने के लिए जाति या सांप्रदायिक भावनाओं की अपील नहीं की जाएगी.  मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों या अन्य किसी भी धार्मिक स्थल का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा. 

वहीं अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है तो चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों पर ही देश चलेगा. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सभी सरकारों वो मंत्रियों को निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करना होगा. अब देशभर में जिले के कलेक्टर एसपी ज्यादा पावरफुल हो चुके हैं. आचार संहिता लगते ही डीएम अब जिला निर्वाचन अधिकारी बन गया है. अब छोटे-छोटे कार्यक्रम से लेकर प्रधानमंत्री के रोड शो भी डीएम के आदेश के बिना संभव नहीं होंगे. 

FAQ’s लोकसभा चुनाव कब है 

Q. कितने चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव?

Ans. 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे संपन्न.

Q. कब आयेंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे?

Ans. 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Q. EVM से होंगे लोकसभा चुनाव?

Ans. जी हां, देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए EVM की मदद से कराए जाएंगे मतदान.

Leave a Comment