WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी कौन है: जीवन परिचय, परिवार राजनैतिक उपलब्धियाँ, मोबाइल नंबर | Nayab Singh Saini Biography

Nayab Singh Saini Biography:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने CM पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके चलते हरियाणा की राजनीतिक सियासत में अब काफी बदलाव आ चुके है . आपको बता दे कि मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद ही कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया है. वही नायब सिंह सैनी के सीएम के पद पर पदस्थ होने की बधाई पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी है. अब आप सभी यह जरूर जानना चाहते होंगे कि नायब सिंह सैनी का जीवन परिचय क्या है,और नायब सिंह सैनी कौन है , तो हम आपको इस Article के जरिए इन सभी जानकारियों से अवगत कराने जा रहे है. तो आइए जाने Naib Singh Saini Biography in Hindi में …

Nayab Singh Saini Biography

जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय, जीवन, परिवार, उपलब्धियाँ

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री (Haryana New CM Naib Singh Saini)

Haryana के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी OBC समाज से belong करते है. वह अंबाला के मिर्जापुर माजरा के रहने वाले है. बीते साल उन्हे बीजेपी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.बताया जा रहा है कि Haryana New CM Naib Singh Saini को मनोहर लाल खट्टर के करीबी होने का भी लाभ मिला. क्योंकि naib Singh Saini खट्टर के विश्वासपात्र व्यक्तियों में से एक है . इसी के साथ उन्हें संगठन में काम करने का काफी अच्छा अनुभव भी है.

दरअसल साल 1996 में नायब सिंह सैनी ने बीजेपी संगठन की बागड़ोर संभाली थी. वही इसके बाद उन्हें साल 2002 में भाजयुमो का जिला महामंत्री घोषित किया गया. जिसके बाद साल 2012 में नायब सिंह को अंबाला BJP का अध्यक्ष बनाया गया. बस यही से सैनी के पंखों ने सपनो की उड़ान भरना शुरू कर दिया . जिसके चलते वह 2014 में नारायणगढ़ से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. साल 2016 में सैनी को खट्टर सरकार द्वारा राज्य मंत्री चुन लिया गया .

अशोक चव्हाण कौन है: जीवन परिचय, राजनीतिक सफर, बीजेपी, परिवार के बारे में सब जाने

नायब सिंह सैनी का जीवन परिचय

Article Name नायब सिंह सैनी का जीवन परिचय (Nayab Singh Saini Biography)
पूरा नाम नायब सिंह सैनी
जन्म25 जनवरी 1970
स्थानअंबाला के मिर्जापुर माजरा
समुदायOBC 
पिता तेलु राम
माताकुलबंत कौर
बच्चेबेटी वंशिका और बेटा अनिकेत सैनी
पत्नीसुमन
दलभारतीय जनता पार्टी
Education बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय
Graduation BA, LLB

नायब सिंह सैनी कौन है 

आइए आपको बताते है कि आखिर नायब सिंह सैनी कौन है. हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री के पद के लिए चुने गए नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 में अंबाला के मिर्जापुर माजरा हरियाणा में हुआ हैं. उन्होंने मुजफ्फरपुर में बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय और मेरठ से B.A और LLB की डिग्री हासिल की है. सैनी BJP के लोकसभा सदस्य थे, बता दे कि यह भारत के हरियाणा में कुरूक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है. वही विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मोहर लगा दी है. 

जिसके चलते नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. नायब सैनी आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही एक बड़ी बात और सामने आई है, विधायक दल की मीटिंग से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज खफा हो कर निकल गए. क्योंकि उन्हें नायब सैनी के नाम पर संदेह था. वजह थी कि अनिल विज 6 बार के विधायक हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सीएम का पद नही दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नायब सिंह का परिवार (Naib Singh Saini Family) 

वही अगर बात करे नायब सिंह का परिवार के बारे में , तो आपको बता दे कि नायब सिंह सैनी 25 जनवरी 1970 को अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा में एक सैनी परिवार में जन्मे थे. Naib Singh Saini Family में माता और पिता के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे है .माता का नाम कुलबंत कौर और पिता का नाम तेलु राम है . उनकी शादी सुमन सैनी से हुई थी . इस विवाह से उनके एक बेटा और बेटी है ,जिनका नाम अनिकेत सैनी और वंशिका है.

नायब सिंह सैनी की राजनितिक उपलब्धियां

अब एक नजर डालते है नायब सिंह सैनी की राजनितिक उपलब्धियां क्या रही है इस बारे में. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि नायब सिंह सैनी अन्य पिछड़ा यानी कि OBC से belong करते हैं.  वह कुरुक्षेत्र से सांसद रहे  हैं. Naib Singh Saini को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का दाया हाथ माना जाता है. इसी विश्वास के चलते उन्होंने वर्ष 1996 से लेकर वर्ष 2000 तक में बीजेपी के संगठन में काम किया .  इसके बाद साल 2002 में युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी  अंबाला से वह जिला महामंत्री रहे. साल 2005 में युवा मोर्चा BJP के जिला अध्यक्ष पद पर भी पदस्थ रहे.

वही साल 2009 में BJP किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री के पर इन्हे चुना गया . साल 2012 में BJP से वह जिलाध्यक्ष रहे. साल 2014 मे नायब नारायण गढ़ विधानसभा से विधायक बने और इसके बाद फिर साल 2015 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे. वही साल 2019 में सैनी कुरुक्षेत्र सांसद रहे.  इसी के साथ उन्हें हरियाणा में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए चुना गया और अब 12 मार्च 2024 से हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में सैनी शपथ ग्रहण करेंगे .

नायब सिंह सैनी के मोबाइल नंबर : Naib Singh Saini Contact Number 

अगर आप नायब सिंह सैनी से contact करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां नायब सिंह सैनी के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा रहे है. जिस पर आप आसानी से call करके उनसे संपर्क कर सकते है.

  • Naib Singh Saini Contact Number:
  • मोबाइल नंबर: 9416188200, 740414746 
  • कार्यालय दूरभाष: 011-23312011
  • Email ID : nayabsaini1@gmail.com, nayab.saini@sansad.nic.in

FAQ’s Nayab Singh Saini Biography in Hindi

Q. नायब सिंह सैनी कौन है ?

Ans नायब सिंह सैनी हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री के पद के लिए चुने गए .

Q. नायब सिंह सैनी के कितने बच्चे हैं?

Ans नायब सिंह सैनी के दो बच्चे है. बेटी वंशिका और बेटा अनिकेत सैनी.

Q  नायब सिंह सैनी का जन्म कब हुआ ?

Ans नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को हुआ.

1 thought on “हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी कौन है: जीवन परिचय, परिवार राजनैतिक उपलब्धियाँ, मोबाइल नंबर | Nayab Singh Saini Biography”

Leave a Comment