कांग्रेस को एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बड़ा झटका लगा है. बता दे कि Ashok Chavan ने हाल जिनमे कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले पार्टी के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी ने भी कांग्रेस से मुंह मोड़ लिया है. आप में से अधिकांश लोग यह जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर Ashok Chavan कौन है. तो इस Article के जरिए हम आपको Ashok Chavan Biography In Hindi से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे. इस बारे जानने के लिए आप इस अशोक चव्हाण का जीवन परिचय Article को अंत तक जरूर पढ़े…
अशोक चव्हाण कौन है
अब हम आपको यह बताते है कि अशोक चव्हाण कौन है. अशोक चव्हाण औरंगाबाद जिले की पैठण तहसील के रहने वाले हैं. इनका जन्म 28 अक्टूबर, 1958 में हुआ था. आपको बता दे कि Ashok Chavan महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण के बेटे हैं. अशोक चव्हाण ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की है. उन्होंने साइंस में ग्रेजुएशन और बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की है. अशोक चव्हाण महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेताओं में एक जाना माना नाम था. यही वजह है कि उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व पार्टी के हर एक सदस्य को प्रभावित करता था.
Article Name | ashok chavan Biography in Hindi |
जन्म तिथि | 28 Oct 1958 |
जन्म स्थान | मुंबई |
शिक्षा | Post Graduate |
पिता का नाम | शंकरराव भाऊराव चव्हाण |
माता का नाम | श्रीमती कुसुमताई शंकरराव चव्हाण |
पत्नी का नाम | श्रीमती अमिता अशोक चव्हाण |
संतान | 2 पुत्री |
पता | 1-2-163, आनंद निलयम, शिवाजी नगर, जिला- नांदेड़- 431602, महाराष्ट्र टेल: (02462) 234081, 09821527561 (एम) फैक्स: (02462) 237732 |
पार्टी का नाम | Indian National Congress |
अशोक चव्हाण के राजनितिक सफर
तो आइए एक नजर डालते है अशोक चव्हाण के राजनितिक सफर के बारे में .अशोक चव्हाण को बचपन से ही राजनीतिक विरासत उनके पिता शंकरराव चव्हाण से मिली थी. वह भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके बाद अशोक चव्हाण भी 8 दिसंबर 2008 से 9 नवंबर 2010 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर रहे. आपको बता दे कि चव्हाण ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव के रूप में राजनीति में प्रवेश किया.इसके बाद 28 अक्टूबर 1958 को जन्मे अशोक चव्हाण विलासराव देशमुख सरकार में सांस्कृतिक मामलों, उद्योग, खान और प्रोटोकॉल मंत्री भी रहे.
वही नांदेड़ जिले की भोकर सीट से 2019 में विधायक बने थे. 2 बार सांसद रहे, जबकि 4 बार विधायक रहे. 2015 से 2019 तक महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई. 1987 में पहली बार लोकसभा के सांसद चुने गए. 2014 में दूसरी बार सांसद चुने गए थे. इसके अलावा एक बार विधान परिषद के सदस्य भी रहे है.
अशोक चव्हाण ने बीजेपी क्यों ज्वाइन की
हाल ही में चर्चा में आए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी को एक भारी झटका दिया है. आपके भी जहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर अशोक चव्हाण ने बीजेपी क्यों ज्वाइन की .तो आपको बता दे कि अशोक चव्हाण ने बीजेपी में शामिल होने से पहले कहा कि आज से मैं अपना राजनीतिक जीवन दोबारा शुरू कर रहा हूं. अशोक चव्हाण के भाजपा में जाने की वजह भी सामने आई है और बताया जा रहा है कि चव्हाण को राज्यसभा उम्मीदवारी मिल सकती है.
अशोक चव्हाण ने पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में भी अपना त्यागपत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को भेजा था. अपने इस्तीफे के बाद अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने ‘अभी तक बीजेपी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है।’ इसके साथ ही वो कहते हैं कि मुझे खुशी है कि मैं आज बीजेपी के साथ मैं नई राजनीतिक पारी शुरू कर रहा हूं. कांग्रेस का कौन नेता मेरे बारे में क्या बोलता है, यह उनकी अपनी राय है.नई पारी और नई जिम्मेदारी के लिए मैं आगे बढ़ रहा हूं.
Ashok chavan Family
वही अगर बात करे Ashok chavan Family की तो अशोक चव्हाण के पिता का नाम शंकरराव चव्हाण है. जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके है. वही उनकी माता का नाम श्रीमती कुसुमताई शंकरराव चव्हाण है. Ashok chavan की पत्नी का नाम श्रीमती अमिता अशोक चव्हाण है. जो कि वर्ष 2014 तक नांदेड़ के भोकर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थीं. इस शादी से उनकी दो पुत्रिया है जिनका नाम सुजया और श्रीजया चव्हाण है.
Ashok Chavan Contact No
जो भी नागरिक Ashok Chavan Contact No को प्राप्त करना चाहते है. तो यहां हम आपको उनके नंबर उपलब्ध करवा रहे है .नीचे दिए गए नंबर पर आप अशोक चव्हाण से contact कर सकते है.
Ashok Chavan Contact No.
02462-234081
Fax no.237732
FAQ’s Ashok Chavan Biography in Hindi
Q. अशोक चव्हाण कौन है?
Ans अशोक चव्हाण भी 8 दिसंबर 2008 से 9 नवंबर 2010 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर रहे थे.
Q. अशोक चव्हाण के पिता कौन है?
Ans अशोक चव्हाण के पिता का नाम शंकरराव भाऊराव चव्हाण है. जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
Q. अशोक चव्हाण कहा के निवासी है?
Ans अशोक चव्हाण औरंगाबाद जिले की पैठण तहसील के रहने वाले हैं.