Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कविता चौधरी कौन है: जीवन परिचय, फिल्मी सफर, परिवार | Kavita Chaudhary Biography in Hindi

दूरदर्शन के एक लोकप्रिय सीरियल उड़ान से सभी दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस Kavita Chaudhary ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है . जी हां 15 फरवरी 2024 को रात दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर लो होने के कारण उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब होने के कारण गंभीर हो गई थी. जिसके चलते उन्होंने अमृतसर के Hospital में अपनी आखिरी सांसें ली.बता दे कि कविता चौधरी कैंसर से पीड़ित थीं और उनका इलाज काफी समय से चल रहा था. तो आइए हम आपको इस Article के जरिए आपको Kavita Chaudhary Biography in Hindi से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे. इनके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े….

अशोक चव्हाण कौन है: जीवन परिचय, राजनीतिक सफर, बीजेपी, परिवार के बारे में सब जाने

कविता चौधरी कौन है 

अब आपको बताते है कि आखिर कविता चौधरी कौन है. तो आपको बता दे कि कविता चौधरी को टीवी सीरियल ‘उड़ान’ में उनके IPS officer कल्याणी सिंह का रोल के लिए अच्छी खासी Popularity मिली थी. यह धारावाहिक 1989 से 1991 के बीच दूरदर्शन पर आया था. कविता ने न सिर्फ इसमें अभिनय किया था, बल्कि उन्होंने ही इसकी कहानी लिखी थी और निर्देशन भी किया था. यह धारावाहिक उनकी बड़ी बहन एवं पुलिस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था.

Kavita Chaudhary Biography in Hindi
Article Name Kavita Chaudhary Biography in Hindi 
नाम कविता चौधरी
उम्र67 वर्ष 
रिश्तेदारकंचन चौधरी भट्टाचार्य
व्यवसायअभिनेत्री, टेलीविजन निर्देशक, निर्माता, लेखिका
मृत्यु15 फरवरी 2024अमृतसर , पंजाब
धारावाहिकअप्राधि कौन,उड़ान,जज साहब,आईपीएस डायरीज़
भांजासयाल 
बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य 

कविता चौधरी का फ़िल्मी सफर

वही अगर बात करे कविता चौधरी का फ़िल्मी सफर की, तो आपको बता दे कि एक्ट्रेस कविता चौधरी ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत 1981 में टीवी से अपराधी कौन से की थी. इसके बाद वो उड़ान में IPS कल्याणी सिंह के रोल में नजर आईं. जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया. वह 1989 से लेकर 1991 तक इस शो में नजर आईं. साल 2000 में यौर ऑनर और साल 2015 में वो IPS डायरीज में बतौर एंकर नजर आईं. वही 1980 के दशक के अंत में टेलीविजन में दिखाए जाने वाले सर्फ के विज्ञापन के जरिए घर-घर में गृहिणी ललिता जी के रूप में पहचान मिली थी.

कविता चौधरी का परिवार

अब आपको बताते है कविता चौधरी का परिवार के बारे में, तो आपको बता दें कि कविता चौधरी एक छोटे से परिवार से बिलॉन्ग करती है. उनके परिवार में उनकी एक बहन है जिसका नाम कंचन चौधरी भट्टाचार्य है और उनके परिवार में भांजा सयाल और एक भांजी भी है.

कविता चौधरी का निधन 

Actress कविता चौधरी, जिन्हें उनके टीवी शो उड़ान और सर्फ विज्ञापनों में ललिताजी की भूमिका के लिए याद किया जाता है, का गुरुवार 15 फरवरी को रात निधन हो गया. उनके भतीजे अजय सयाल ने बताया कि अभिनेत्री को अमृतसर में कार्डियक अरेस्ट हुआ, और 67 साल की उम्र में कविता चौधरी का निधन हो गया.

FAQ’s Kavita Chaudhary Biography in Hindi

Q. Kavita Chaudhary ने कौन कौन से धारावाहिक

में काम किया है?

Ans Kavita Chaudhary ने  धारावाहिक अप्राधि कौन,उड़ान,जज साहब,आईपीएस डायरीज़ में काम किया था.

Q.कविता चौधरी का निधन कब हुआ?

Ans कविता चौधरी का निधन  15 फरवरी 2024 को हुआ.

Q.कविता चौधरी की बहन का क्या नाम था?

Ans कविता चौधरी की बहन का नाम कंचन चौधरी भट्टाचार्य हैं.

Leave a Comment