Madhya Pradesh राज्य में सबसे अधिक आरक्षित श्रेणी के नागरिक निवास करते है। और इन सभी आरक्षित श्रेणी के नागरिको को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। (Caste Certificate) Jati Praman Patra MP एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत SC,ST,OBC आरक्षित नागरिकों को हर जगह पड़ती है। अब जो भी उम्मीदवार Caste Certificate MP 2024 के लिए Apply करना चाहते हैं। तो वे नागरिक सरकार द्वारा launch किए गए एक Web Portal (mpedistrict.gov.in) के जरिए Online जाति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश के लिए आवेदन कर सकते है।
लेकिन अधिकांश लोग इस Online Process के बारे में नही जानते है। तो उनके लिए हम इस Article के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश ऑनलाइन से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है। तो इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…
ये भी देखें:- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश
जाति प्रमाण पत्र क्या है? | Jati Praman Patra MP
अब आप सभी यह जरूर जानना चाहते होंगे कि जाति प्रमाण पत्र क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेजी प्रमाण है, जो यह प्रमाणित करता है कि एक व्यक्ति किसी विशेष जाति का है। जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता आज किसी भी तरह के काम में पड़ सकती है । जैसे मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने, या केंद्रीय विश्वविद्यालयों में Admission का दावा करने, या छात्रवृत्ति के लिए Scholarship प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है। देश के कोई भी उम्मीदवार नागरिक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। अब भारत सरकार द्वारा Caste Certificate बनवाने की Online सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है।
Caste Certificate MP 2024
Article Name | Jati Praman Patra MP 2024 |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
वर्ष | 2024 |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारीक वेबसाइट | https://www.mpedistrict.gov.in |
विभाग | लोक सेवा गारंटी मध्य प्रदेश |
जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों पड़ती है? तो अगर आप एमपी में SC,ST,OBC श्रेणी से संबंधित हैं , तो आप जाति प्रमाण पत्र के लिए online या offline Apply कर सकते हैं। जाति प्रमाण पत्र आपको शिक्षा, रोजगार और राजनीति में आरक्षण का लाभ उठाने में सहायता कर सकता है।इसके अतिरिक्त यह आपको राज्य और केंद्र सरकारों से आर्थिक सहायता तथा छात्रवृत्ति और सब्सिडी प्राप्त करने में भी मदद कर सकता है.
जाति प्रमाण पत्र कितने प्रकार के होते है | OBC, ST, SC
जाति प्रमाण पत्र के बारे में जानने के बाद आप यह भी जान ले कि जाति प्रमाण पत्र कितने प्रकार के होते है। तो आपको बता दे कि जाति प्रमाण पत्र मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं। जिनके नाम क्रमशः OBC, ST, SC और अल्प संख्यक। ये केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रखते है। प्रत्येक राज्य सरकार की तरह मध्य प्रदेश राज्य सरकार भी अपने-अपने प्रदेश के OBC, ST, SC एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नामों को मंजूरी का लाभ प्रदान करने के लिए MP जाति प्रमाण पत्र जारी करती है। आपको बता दे जो general cast के लोग है उनके लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जो SC, ST OBC व अल्प संख्यक वर्ग के है उन्हे Caste Certificate बनाना बहुत आवश्यक है। क्योंकि अगर आपके पास यह दस्तावेज रहेगा तो सरकार द्वारा इन्हे आरक्षण जैसी सुविधाए प्राप्त हो सकती है।
ये भी देखें:- आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ऑनलाइन
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए पात्रता
अब हम आपको अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए पात्रता के बारे में जानकारी देंगे। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए पात्रता के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक OBC समुदाय से ताल्लुक रखता हो।
- आवेदक के पास राज्य सरकार द्वारा जारी वैध निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक की वार्षिक आय संबंधित जाति या समुदाय के लिए निर्धारित सीमा से कम होनी चाहिए। OBC के लिए आय सीमा रु. प्रति वर्ष 8 लाख।
- आवेदक के पास अपनी पहचान, पता, जाति और आय साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, माता-पिता या रिश्तेदारों का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि हैं।
ST Caste Certificate की पात्रता
OBC समुदाय के बाद अब आप ST Caste Certificate की पात्रता के बारे में भी जान ले। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
- ST Caste Certificate की पात्रता के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक की वार्षिक आय सीमा रु. 3 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।
- आवेदक के पास राज्य सरकार द्वारा जारी वैध निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपनी पहचान, पता, जाति और आय साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। कुछ दस्तावेज़ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, माता-पिता या रिश्तेदारों का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि हैं।
SC Caste Certificate की पात्रता
अब सबसे अंतिम SC Caste Certificate के लिए आवेदन करने से पहले आप SC Caste Certificate की पात्रता को अच्छे से समझ ले।
- SC Caste Certificate की पात्रता के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक की वार्षिक आय सीमा रु.3 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।
- आवेदक के पास राज्य सरकार द्वारा जारी वैध निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपनी पहचान, पता, जाति और आय साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
ये भी चेक करें:- एमपी मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं डाउनलोड कैसे करें
आवश्यक दस्तावेज
SC,ST ,OBC समुदाय जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने से पहले इसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी जान ले । जिनकी सूची इस प्रकार है:
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- अंकसूची/प्रगति-पत्रक की कॉपी
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- अगर आपके पास अपना बोर्ड का मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट है तो आप अपना सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी दे सकते हैं।
- यदि आपके पास सर्टिफिकेट नहीं है तो आप अपने ग्राम प्रधान से या पटवारी से लिखित रूप में दस्तावेज ले सकते हैं।
OBC Caste Certificate Form MP PDF
OBC Caste की सुविधा के लिए हम आपको OBC Caste Certificate Form PDF प्रारूप में उपलब्ध करवा रहे है। आप नीचे दिए गए Download Option पर Click करके आसानी से OBC Caste Certificate Form PDF format में प्राप्त कर सकते है।
ST Caste Certificate Application Form MP
अगर आप ST Caste से belong करते है और ST Caste Certificate Application Form प्राप्त करना चाहते है, तो हम आपको इसका ST Caste Certificate Application Form नीचे उपलब्ध करवा रहे है । आप इसे Download करके आसानी से ST Caste Certificate Application Form को प्राप्त कर सकते है ।
SC Caste Certificate Form
SC Caste वाले भी SC Caste Certificate Form के लिए नीचे Download link पर click करे। इस पर Click करते ही आप आसानी से SC Caste Certificate Form को प्राप्त कर सकते है।
जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अब हम आपको जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है तो उनके लिए यह Article बहुत लाभदायक होने वाला है । इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दी गई Process को Follow करे।
- जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले eDistrict MP की Official Website पर जाए।
- इस Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home page open होगा।
- इस Home page पर मौजूद समाधान एक दिन सेवाएं Option में प्रमाण पत्र पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप new page पर दिए Option “Caste Certificate Registration” यानी की अपने जाति वर्ग के अनुसार जाति प्रमाण पत्र आवेदन विक्लप को select करे।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपके सामने Caste Certificate MP Application Form खुलेगा।
- यहाँ से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
- OBC जाति प्रमाण पत्र के लिए 30 रूपये का शुल्क निर्धारित है।
- अब आप नजदीगी लोक सेवा केंद्र पर विजिट करें। यहाँ से भी आप जाति प्रमाण के लिए आवेदन फॉर्म ले सकते है।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप आवश्यक दस्तावेज सलग्न करें। इसे जनसेवा केंद्र में भी जमा करवा सकते है। या तहसील में जमा कर सकते हैं।
- लोक सेवा केंद्र पर आवेदन करने पर आपको जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate Madhya Pradesh 2024) एक दिन में मिल जायेगा।
मध्य प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें)
Jati Praman Patra MP के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद अब आपकी सुविधा के लिए Caste Certificate Download MP करने की पूरी Process को भी हम पूरे विस्तार से बताएंगे। तो अगर आप मध्य प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें के बारे में जानना चाहते है ,तो आपको बस नीचे दी गई Process को Step by Step Follow करना है। जो की इस प्रकार चरणबद्ध है:
- मध्य प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप MP EDISTRICT की Official Website पर जाए।
- इस Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home page open होगा।
- इस Home page पर मौजूद option “आवेदन की स्थिति जाने ” पर क्लिक करें।
- आवेदन की स्थिति जाने में आप यहां दिए गए आवेदन क्रम में पंजीकरण क्रम Option को select करें , इसके अतिरिक्त अगर आप अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना चाहे तो यहां दिए गए option मोबाइल नंबर को select करें । और पंजीकृत नंबर दर्ज करें ।
- जैसे ही आप खोजें पर click करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर उल्लिखित आवेदन से संबंधित जानकारी स्क्रीन पर show हो जाएंगी।
- अब आप एग्रीमेंट (रेड मार्क) का status देख रहे हैं । यदि यहां पर डिस्पोज़ड लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है । और इस स्थिति में आप ग्रीन मार्क (प्रमाण पत्र/आदेश) पर Click करके अपना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
- तो इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे ही अपना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश राज्य से जुड़े ये लेख भी देखें
FAQ’s Jati Praman Patra MP 2024
Q. मध्य प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
Ans मध्य प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट Download करने की पूरी Process हमने इस Article में उपलब्ध करवाई है । आप यहां से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Q. जाति प्रमाण पत्र एमपी की अधिकारिक वेबसाइट बताए?
Ans. जाति प्रमाण पत्र एमपी की अधिकारिक वेबसाइट यह https://www.mpedistrict.gov.in/ है।
Q. जाति प्रमाण पत्र कितने प्रकार के होते है?
Ans जाति प्रमाण पत्र 3 प्रकार के होते है। ST, SC, OBC ।