Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Ration card 2024 | राशन कार्ड खोजें हरियाणा, खाद्य विभाग

प्रत्येक राज्य के नागरिक के लिए राशन कार्ड बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है। सरकार द्वारा Ration Card धारको को कम मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। अब बात करे Haryana Ration Card के बारे में तो आपको बता दे कि हरियाणा राशन कार्ड की नई सूची को Online जारी कर दिया गया है। अब जिन नागरिकों को अपना नाम Haryana Ration Card List में check करना हैं. या इससे जुड़ी योजनाओं का लाभ लेना चाहते है. तो आप खाद्य आपूर्ति विभाग की Official Website (haryanafood.gov.in) पर visit करके hr.epds.nic.in पोर्टल से आप सभी लाभों का उठा सकते है. तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हरियाणा राशन कार्ड 2024, हरियाणा खाद्य विभाग ,राशन कार्ड खोजें हरियाणा, हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर, हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट से संबंधित सारी जानकारियां आपको उपलब्ध करवाने जा रहे है इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …

हरियाणा राशन कार्ड 2024

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा जारी राशन कार्ड के माध्यम से निम्न वर्ग के लोगो को Ration की दुकान से रियायती दरों पर चावल, दाल ,चीनी ,केरोसिन, गेहूं आदि राशन सामग्री खरीद सकते है । अगर बात करे हरियाणा राज्य के सभी जिलों के राशन कार्ड के आंकड़ों के बारे में तो आपको बता दे कि हरियाणा में राशन कार्ड की कुल संख्या 34,71,028 है और कुल Ration Card लाभार्थी 24,49,260 है। AAY राशन कार्ड धारक की कुल संख्या 2,83,261 है। वही PHH राशन कार्ड धारक की कुल संख्या 35,70,363 है। अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है और आपने राशन कार्ड के लिए apply किया है, तो आप अपना नाम हरियाणा राशन कार्ड 2024 में देख सकते है।

Haryana Ration Card 2024 में ना केवल आप अपना नाम देख सकते है बल्कि आप अपने घर के अन्य सदस्यों का भी विवरण आसानी से देख पाएंगे । इसके अतिरिक्त आप Haryana Ration Card से जुड़े updation और नई योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Haryana Ration card 2024

Article Nameहरियाणा राशन कार्ड 2024 
विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा 
राज्यHarayana 
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/
टोल फ्री नंबर 1967 & 1800-180-2087

हरियाणा खाद्य विभाग 

हरियाणा खाद्य विभाग द्वारा नागरिकों की आय के अनुसार Ration Card बनाए जाते है । राशन कार्ड को सभी राज्य सरकारों द्वारा तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है।1.APL Ration Card,2. BPL Ration Card, 3.AAY Ration Card .हरियाणा में जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है,उनके लिए BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है,BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है ।और जो गरीबी रेखा से ऊपर है, उनके किये राज्य सरकार द्वारा APL राशन कार्ड जारी किया जाता है ।APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है। AAY राशन कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमज़ोर है ।

AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है । हरियाणा खाद्य विभाग नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, समय समय पर कई सारी योजनाएं जारी करती रहती है। लेकिन अधिकांश लोगो को इस बारे में जानकारी ना होने के कारण इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। इसके लिए आप Haryana Khadya Vibhag की official website https://haryanafood.gov.in/ पर visit करना होगा। जहां से आप घर बैठे ही राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां online प्राप्त कर सकते है । अब इसके लिए आपको किसी office के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं । 

राशन कार्ड खोजें हरियाणा

इस आर्टिकल के माध्यम से अब हम आपको बताएंगे राशन कार्ड खोजें हरियाणा के बारे में। देश के लगभग सभी राज्यों के द्वारा अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए official website की शुरुआत की गई है । जिसका प्रमुख उद्देश्य लोगो को राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां online उपलब्ध करवाना। अगर आप भी Ration Card Khoje Haryana  से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है या हरियाणा राशन कार्ड आप ऑनलाइन check करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसकी ऑफिशियल वेबसाइट  पर ना केवल आप अपना नाम राशन कार्ड में देख सकते है बल्कि राशन कार्ड का पूरा विस्तारपूर्ण विवरण भी आप इस online process के जरिए check कर सकते है। तो इस आर्टिकल में हम आपको “राशन कार्ड खोजें हरियाणा “अथवा हरियाणा का राशन कार्ड कैसे देखें” की जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप follow करे।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

  • हरियाणा राशन कार्ड देखने के लिए अथवा अपना नाम हरियाणा राशन कार्ड की लिस्ट में  check करने के लिए, आप हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की official website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।
  • इस link पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट Home page open होगा।
  • यहाँ दिखाई दे रहे MIS Report पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक ओर नया पेज open होगा। जिसमे आपको Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब यहां आप अपना Ration Card पर क्लिक करना हैं।
  • DFSO का चयन करें।  
  • AFSO का चुनाव करें।
  • FPS का चुनाव करें। तथा FPS ID पर क्लिक करें।
  • समस्त राशन कार्ड धारकों की सूची दिखाई देगी।
  • अपने नाम का चयन करें और View पर क्लिक करें।

राशन कार्ड धारक के परिवार की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी। यहाँ से Haryana Ration Card List देख सकते है।

हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

जो नागरिक राशन कार्ड से जुड़ी अपनी शिकायतें या फिर अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर चाहते है , उन लोगो के लिए हम आपको Haryana Ration Card helpline Number उपलब्ध करवा रहे है। जिस पर contact करके आप राशन कार्ड से संबंधित कोई भी शिकायत का समाधान प्राप्त कर सकते है। 

हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर- 1967 & 1800-180-2087.

हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट | Haryana Ration Card Website

अगर आप हरियाणा Ration Card से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ पर अपने नाम के साथ साथ अपने परिवार के सदस्यों के नाम भी आसानी से घर बैठे online check कर सकते है। 

हरियाणा खाद्य विभाग https://haryanafood.gov.in/
EPDS Haryana https://epos.haryanafood.gov.in/
Haryana Ration Card Details http://hr.epds.nic.in
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Haryana BPL Ration Card Download 2024आज जारी हो गया हरियाणा न्यायिक/ जज भर्ती रिजल्ट
EPDS Haryana Ration Card पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण 2024 चेक कैसे करेंDigital Ration Card Download

FAQ’s Haryana Ration card 2024

Q. हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें?

Ans. खाद्य विभाग हरियाणा ने food portal उपलब्ध कराया है। जहाँ आप अपने राशन कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए haryanafood.gov.in/pds/ पर visit करना पड़ेगा। 

Q. हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans.हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर- 1967 & 1800-180-2087 है।

Q. हरियाणा राशन कार्ड की email ID बताए?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड की email ID Schelpline.fcscahry@gov.in ,foods@hry.nic.in हैं।

Q. हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट क्या है?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ है।

Leave a Comment