हरियाणा सरकार द्वारा जो भी शिक्षित बेरोजगार है, उनके लिए बेरोजगारी भत्ता की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत बेरोजगारों को हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. वही बेरोजगारी के मामले में हरियाणा हर बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार जुलाई-सितंबर, 2023 के दौरान हरियाणा की बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत रही, जबकि राष्टीय स्तर पर यह आंकड़ा 6.6 प्रतिशत है. अभी तक हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत कुल वर्तमान लाभार्थी 261518 हो चुके है. वही 168011 (10+2), 70566 (स्नातक), 22941(स्नातकोत्तर) है. अगर आप भी Haryana Berojgari Bhatta के लिए आवेदन करना चाहते है, तो अब इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है. क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से बेरोजगारी भत्ता योजना हरियाणा 2024 (सक्षम योजना) के लिए Online Apply कर सकते है. तो आइए इस Article के जरिए हम आपको Berojgari bhatta haryana से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो चलिए देखे..
ये भी देखें:- हरियाणा वोटर लिस्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता नियम
तो आइए एक नजर हम हरियाणा बेरोजगारी भत्ता नियम के बारे में भी डालते है, जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:
- हरियाणा बेरोजगारी भत्ता नियम के तहत आवेदक को निम्नप्रकार से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा.
योग्यता(पुरुष और महिला दोनों के लिए) | बेरोजगारी भत्ते की दर @ रु./ प्रति माह | मानदेय की दर रु./ प्रति माह की दर से |
10+2 | 900/- | 6000/- |
स्नातकों | 1500/- | |
पोस्ट-स्नातक | 3000/- |
- आवेदक को संबंधित रोजगार कार्यालय के लाइव रजिस्टर में पंजीकृत होना चाहिए. अगर वह पहले से पंजीकृत नहीं है, तो 10+2/स्नातक/स्नातकोत्तर योग्य आवेदक एक साथ विभाग की वेबसाइट www.hrex.gov.in पर पंजीकरण कर सकता है.
- पात्र स्नातकोत्तर/स्नातक डिग्री केवल पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला और यूटी चंडीगढ़ या एनसीटी दिल्ली या हरियाणा में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त की जानी चाहिए. वे आवेदक जिन्होंने पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से अपनी योग्य डिग्री प्राप्त की है और योजना के तहत लाभ ले रहे हैं, उन्हें भी लाभ मिलता रहेगा.
- आवेदक को पत्राचार/राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के माध्यम से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक को पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के तहत नियमित छात्र नहीं होना चाहिए.
- आवेदक सरकारी सेवा से बर्खास्त कर्मचारी नहीं होना चाहिए.
- आवेदक किसी भी प्रकार के रोजगार जैसे सार्वजनिक/निजी क्षेत्र/अर्ध-सरकारी या स्व-रोज़गार में नहीं होना चाहिए.
- योजना के इस घटक के लिए पंजीकरण केवल https://hreyahs.gov.in पर डिजिटल मोड में ऑनलाइन होगा.
उपयोगी लेख:- हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
Article Name | बेरोजगारी भत्ता योजना हरियाणा 2024 |
विभाग | सक्षम युवा रोजगार मंत्रालय विभाग |
राज्य | हरियाणा |
प्रक्रिया | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.hreyahs.gov.in/ |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | हरियाणा के सभी बेरोजगार युवा |
वर्ष | 2024 |
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता पात्रता
अगर आप भी हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप सबसे पहले हरियाणा बेरोजगारी भत्ता पात्रता के बारे में भी जान लीजिए, जो कि इस प्रकार से निम्नलिखित है:
- आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है .
- आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए .
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 300000 रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए.
- यदि परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी है ,तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
- आवेदक के पास एक बैंक खाता होना और बैंक खाता उनके आधार कार्ड से link होना जरूरी है.
- जो भी आवेदक किसी दूसरे बेरोजगार भत्ता का लाभ ले रहे है, उन्हे इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जाएगा .
- हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता का लाभ प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवाओं की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Haryana Berojgari Bhatta Form
अगर आप भी Haryana Berojgari Bhatta का लाभ उठाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां Haryana Berojgari Bhatta Form उपलब्ध करवा रहे है. आप नीचे दिए गए link पर Click करके आसानी से Haryana Berojgari Bhatta Form Download कर सकते है. इस Form को भरकर आप हरियाणा बेरोजगार भत्ता के लिए आवेदन कर सकते है.
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे आवेदन करें
अगर आप हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे आवेदन करें की process के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इसकी पूरी process यहां प्रस्तुत कर रहे है , आप इस process को Step by Step Follow करे..
- हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले सरकार की सक्षम युवा रोजगार मंत्रालय विभाग की official Website पर जाना होगा.
- दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
- वेबसाइट मेन्यू बार में दिखाई दे रहे Schemes पर क्लिक करे
- Unemployed Allowance Scheme पर क्लिक करें
- यहाँ से आपको आवेदन करने से जुडी सम्पूर्ण जानकारी PDF फॉर्मेंट में दिखाई देगी।
- इसे डाउनलोड करें और दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते है।
- हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले सरकार की सक्षम युवा रोजगार मंत्रालय विभाग की official Website पर जाना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए Link पर Click करे.
- दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको साइड में तीन options दिए गए होंगे ,जिसमे आपसे आपकी शैक्षिक योग्यता पूछी जायगी. यहां आप अपनी योग्यता के अनुसार Option पर Click करे, जो कि इस प्रकार से होंगे
- 10+ 2
- स्नातक (Graduation)
- पोस्ट ग्रेजुएट(Post Graduation)
- इसके बाद आप sign up के option पर Click करे.
- सभी जानकारी भर देने के बाद आपकी screen पर एक फॉर्म आएगा. इस form में मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही दर्ज करे..
- अब इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को upload कर ले.
- अपने form को पूरी तरह से चेक कर ले. इसके बाद आप submit button पर Click करे.
- तो इस प्रकार आप आसानी से हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते है.
FAQ’s Haryana Berojgari Bhatta 2024
Q.हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे आवेदन करें?
Ans हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले सरकार की सक्षम युवा रोजगार मंत्रालय विभाग की official Website http://www.hreyahs.gov.in/ पर visit करे.
Q.हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के तहत लाभार्थी को कितनी राशि मिलती है?
Ans हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के तहत लाभार्थी को 900 रुपए हर महीने दिए जायगे.
Q.हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Ans हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद पहुंचाना है।