Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2024 | Happy Makar Sankranti wishes in Hindi

Happy Makar Sankranti wishes in Hindi:- मकर संक्रांति हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार है इस भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य में अलग रीति रिवाज और विभिन्न नाम से मनाया जाता है. 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सभी लोग गंगा में जाकर स्नान करेंगे और उसके बाद भगवान सूर्य देव की पूजा विधि विधान के साथ करेंगे. ताकि उनकी विशेष कृपा उनको प्राप्त हो सके. मकर संक्रांति के त्योहार पर दान करने की भी परंपरा है.

इससे आपको पुण्य की प्राप्ति होती है ऐसे में यदि आप मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों या परिवार में जनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से भेजना चाहते हैं तो’ आज के लेख में हम आपके लिए Makar Sankranti wishes in Hindi बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ साझा करेंगे साथ में आपको Makar Sankranti Shayari in Hindi  Makar Sankranti Quotes makar sankranti status के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा चलिए जानते हैं:-

लोहड़ी क्यों मनाई जाती है

Makar Sankranti wishes

Happy Makar Sankranti wishes in Hindi 2024

आर्टिकल का प्रकारशुभकामना संदेश
आर्टिकल का नाममकर संक्रांति की शुभकामनाएं
साल कौन सा है2024
मकर संक्रांति कब मनाया जाएगा15 जनवरी
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
मकर संक्रांति का त्यौहार कौन से धर्म के लोग मानते हैंहिंदू धर्म

Makar Sankranti wishes in Hindi

खुशी का है यह मौसम,
गुड और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति,
मुबाराक हो आप सभी को मकर संक्रांति

इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !

मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,

इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति ……

Happy Makar Sankranti wishes in Hindi

ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना

Makar Sankranti Shayari in Hindi

मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति.

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति!!

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू
लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता.
हैप्पी मकर संक्रांति

तिल हम हैं और गुड़ आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढे़र सारी मुराद

गुड़ और तिल की मिठास आसमां में कुलांचें
भरती पतंगों की आस इस संक्रांति आपके
जीवन में ऐसा ही हो उल्लास.
Happy Makar Sankranti

Makar Sankranti Quotes

खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है.
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,

उड़ी पतंग और खिल गया DiL…

चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…

Happy Uttarayan

तन में मस्ती, मन में उमंग,

देकर सबको अपनापन,

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाये पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग…

Happy Sankranti…

तिल हम है और गुड़ हो आप,

मिठाई हम है और मिठास हो आप,

इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…

आपको और आपके परिवार को

हैप्पी मकर संक्रांति

makar sankranti status

खिचड़ी की खुशबू से महके घर-आंगन,
दरवाजे पर रंगोली का सुंदर सितार,
हंसी की गूंज और पतंगों का नृत्य,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का पावन त्यौहार का हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तरायण का भरपूर आनंद लें और स्वादिष्ट व्यंजन खाना न भूलें।

 आपको उत्तरायण की शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ।

Leave a Comment