WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EWS Certificate 2024 : EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं

देश के निवासियों को कई प्रकार के आरक्षण सरकार द्वारा प्रदान किए गए है. SC,ST,OBC इत्यादि वर्ग श्रेणियों को आरक्षण प्रदान किए गए है . अगर आप भी सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है . तो इसके लिए आपको ews प्रमाण पत्र 2024  होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको ews Certificate के लिए Apply करना पड़ेगा. तो हम आपको इस Article के जरिए ews Certificate 2024 को बनाने की पूरी Process की जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …

EWS certificate Kya Hai 

अब हमारे बहुत से पाठक यह जरूर जानना चाहते होंगे कि EWS Certificate Kya Hai. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि EWS का full Form  Economically Weaker Section है ,यानी कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग. दरअसल यह EWS certificate इनकम सर्टिफिकेट की तरह ही होता है लेकिन यह सर्टिफिकेट स्थिति को दर्शाता है. सरकार द्वारा यह सर्टिफकेट जारी करने का मुख्य मकसद  सामान्य जाति के लोगों को आरक्षण प्रदान करना है. जैसा कि आप जानते है कि अब तक SC, ST और OBC वर्ग को आरक्षण मिलता था ,लेकिन अब सामान्य वर्ग के लोगों के लिए भी 10% का Quota निर्धारित रहेगा. यदि आप सामान्य वर्ग से आते हैं, और आपकी स्थिति कमजोर है ,तो इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको EWS certificate बनवाना होगा. तो आइए बताए आपको इस बारे में भी ..

टॉप 10 म्यूचुअल फंड 2024

Article Name ews प्रमाण पत्र 2024
विभाग का नाम राजस्व विभाग
शुरुआतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लाभसरकारी नौकरी और योजना का लाभ
प्रक्रियाOffline
आरक्षण 10%
अधिकारिक वेबसाइट https://services.india.gov.in/

EWS प्रमाण पत्र की आवश्यकता 

अब हम आपको बताते है कि EWS प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहा कहा होती है.  तो इसका विवरण कुछ इस प्रकार है:

  • यह EWS प्रमाण पत्र  उच्च शिक्षा के अवसरों के द्वार खोलता है, आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है.
  • EWS Certificate से आप सरकारी नौकरियों में आरक्षण  और सरकारी नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में 10% आरक्षण के पात्र हो जाते हैं.
  • EWS प्रमाणपत्र रखने वाले नागरिकों को कई सरकारी योजनाएँ और कार्यक्रम आर्थिक  सहायता प्रदान करते हैं.
  • पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

आवश्यक दस्तावेज 

EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी हैं. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  • आधार कार्ड
  • EWS प्रमाणपत्र एप्लीकेशन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, वोटर आईडी / चुनाव कार्ड, आदि)
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • संपत्ति दस्तावेज / भूमि दस्तावेज (7/12 उतरा)
  • शपथ पत्र/स्वघोषणा
  • Bank statement 
  • आवासीय प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • BPL Card 
  • जाति प्रमाण पत्र

EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

अगर आप भी EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं के बारे में जानना चाहते है . तो हम आपको इसकी पूरी Process बताने जा रहे है . जिसे आप step by Step Follow कर सकते है.

  • EWS Certificate बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के Service Plus Website पर जाना होगा.
  • इस home page पर आने के बाद आपको नागरिक सेवायें का सेक्शन दिखाई देगा.
  • इसी सेक्शन मे आपको EWS Certificate का option मिलेगा, आप इस पर Click करे.
  • इस पर Click करने के बाद आपके सामने इसका application form open हो जायेगा, जिसमें आप सभी जानकारी ध्यानपुर्वक दर्ज करे.
  • इसमें आपको सभी मांगे गए सभी दस्तावेजो को scan करके upload करना है.
  • अब आखिरी में आप Submit के option पर click करे. जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की एक receipt  मिल जायेगी, जिसे आपको print out करके save रखना होगा. 
  • तो इस तरह आप आसानी से EWS प्रमाण पत्र बनवा सकते है .

Leave a Comment