Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar E-Labharthi KYC 2024 : ई लाभार्थी पोर्टल पर KYC ऑनलाइन कैसे करें एवं आवश्यक दस्तावेज देखें

Bihar राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिक कई पैंशन योजनाओ का लाभ उठा रहे है ,आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह योजनाएं बिहार सरकार द्वारा जारी की गई है. इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा और विकलांग लाभार्थियों को हर महीने पेंशन दी जाती है. तो अगर आप भी इन योजनाओं से लगातार लाभ प्राप्त करना चाहते है. तो आपको Elabharthi पोर्टल पर KYC करवाना बहुत आवश्यक हैं. अगर आपने Elabharthi Kyc नही करवाया है . तो आप सरकार द्वारा पैंशन से मिलने वाले लाभों से वंचित रह जाएंगे . लेकिन अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है, जिसके कारण वे कई कार्यालय के चक्कर काटते हुए नजर आते है.

इस Article के जरिए हम आपको Bihar Elabharthi पोर्टल पर KYC से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

बिहार वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें

ई लाभार्थी केवाईसी 2024 | e-labharthi KYC

अगर कोई भी बिहार का नागरिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ उठाना चाहता है , तो उन्हें अपना ई लाभार्थी केवाईसी 2024 करवाना बहुत जरूरी होता हैं, क्योंकि अगर आपने ई लाभार्थी केवाईसी नही करवाया है तो उस लाभार्थी को मृत मानकर पैशन योजना से उसका नाम हटा दिया जाएगा.अगर आप भी ई लाभार्थी केवाईसी करवाना चाहते है तो इसके लिए आप Offline और Online दोनो तरीके से करवा सकते है . अब आप किस तरह ऑनलाइन elabharthi kyc कर सकते है ,इसकी पूरी जानकारी आपको हम इस Article के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रहे है , इसके बारे में जानने के बाद आप घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop के माध्यम आसानी से Online ही से ई लाभार्थी केवाईसी 2024 कर सकते है. तो आइए जानते है इस बारे में

वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार

Bihar elabharthi KYC 2024

Article Name Elabharthi Kyc 2024 
विभागE- लाभार्थी
राज्यबिहार
उद्देश्यपेंशन योजना की जानकारी उपलब्ध करना
लाभार्थीसभी पेंशन लाभार्थी Bi
अधिकारिक वेबसाइट https://www.elabharthi.bih.nic.in/
प्रक्रियाONLINE 
E-mail ID ELABHARTIHELP@GMAIL.COM
Helpline number 1800 345 6262

बिहार के ई लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं 

बिहार राज्य में निवास करने वाली सभी नागरिकों के लिए सरकार द्वारा पेंशन सुविधा प्रदान करने के लिए ई लाभार्थी पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है. आपको बता दे कि इस ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से सभी पैशन धारियों को पेंशन से जुड़ी सभी सुविधाओ का भरपुर लाभ दिया जाएगा. अगर आपने लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं के बारे में नही सुना है तो हम आपको बता दे कि यह Portal विशेष रूप से उन नागरिकों के लिए बनाया है ,जिनको सरकार द्वारा पेंशन से जुड़ी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था या फिर वे अपनी पेंशन की स्थिति नहीं देख पा रहे थे.

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब आप इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों की पेंशन की भुगतान की जानकारी और वृद्धावस्था पेंशन या विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन आदि की विस्तार पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है . तो कुल मिलाकर यह कह सकते है कि अब आपको ई लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानने के लिए किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता बिल्कुल भी नही है. क्योंकि इसे आप घर बैठे ही Online प्रक्रिया से check कर सकते है. तो ई लाभार्थी पोर्टल द्वारा बिहार राज्य के नागरिकों को नीचे दी गई सभी सेवाएं प्रदान की जाती है. जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • All Pensioner PFMS Beneficiary Report
  • Details Of Pensioners
  • Verification Of Pensioner
  • Digital Sign Report
  • Check Beneficiary Or Not
  • Beneficiary List District, Block, Panchayat Wise
  • Verified Aadhar Report
  • Aadhar Jeevan Pramaan Authenticated,Unauthorized Beneficiary List
  • Jeevan Pramaan List (Finger ARIS)
  • Pending Life Certificate List

विधवा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें

ई लाभार्थी पोर्टल पर KYC की आवश्यकता क्यों है

अब आपके जहन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि आखिर हमे ई लाभार्थी kyc की आवश्यकता क्यों है , तो इसकी जानकारी का विवरण भी आपको बताएंगे . तो आइए जानते है कि ई लाभार्थी kyc की आवश्यकता के बारे में …

  • ई लाभार्थी kyc के माध्यम से आप घर बेठे ही पेंशन संबंधित सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त कर सकते है.
  • ई kyc से आप विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन इन सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • ई लाभार्थी पोर्टल पर KYC के तहत आप बिहार ई लाभार्थी पोर्टल पर जाकर पेंशन संबंधी सेवाओं की समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
  • elabharthi KYC से मोबाइल नंबर और आधार नंबर जोड़ने की process भी लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, जिसका लाभ उठा सकते हैं.

ई लाभार्थी पेंशन के वाई सी के लिए आवश्यक दस्तावेज

अब अगर आप ई लाभार्थी kyc के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत जरूरी हैं, जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card)
  • Ration Card
  • पेंशन आवेदन पत्र
  • Bank Account
  • passport size photograph 
  • Mobile number
  • EMail ID

Elabharthi Kyc कैसे करें | elabharthi Pension KYC

अब इस Article ke माध्यम से हम आपको Elabharthi Kyc कैसे करें के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे, तो elabharthi Pension Kyc के लिए यहां हम आपको एक आसान सी Process बता रहे है, आपको इस Process को सिर्फ step by Step Follow करना है. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है:

  • elabharthi Pension Kyc के लिए आप इसकी Official website पर जाए, इसके https://elabharthi.bih.nic.in/
  • यहां Home Page पर आपको ई-लाभार्थी लिंक 2 (सीएससी लॉगिन के लिए) का option दिखाई देगा.आप इस पर Click करे.
elabharthi KYC Kaise Kare
  • अब आपके सामने एक new Page open होगा.
  • यहां आपको डिजिटल सेवा कनेक्ट के साथ लॉगिन करें के option पर click करे .
  • अब आप सीएससी आईडी और password से Login करें.
  • अब आपको यहां विजिटर का आधार नंबर लिखना है.
  • फिर से आपको जनसांख्यिकी प्रमाणीकरण पर क्लिक करना होगा.
  • इसके साथ ही आप आवश्यक जानकारी और अपने सभी दस्तावेज़ submit करें.
  • अब आपको Finger print डालकर Submit के Option पर Click करना है और अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • यहां आपको एक receipt प्राप्त होगी. यह receipt आपको save रखनी है.
  • तो इस प्रकार  आप बड़ी ही आसानी से  elabharthi Pension Kyc कर सकते हैं.

NOTE:- elabharthi KYC के लिए आप नजदीगी CSC सेण्टर पर विजिट करें। इस पोर्टल पर केवल CSC सेंटर संचालक ही लॉगिन कर आपकी KYC सेवाओं में मदद कर सकते है। और हाँ यदि आपने digital seva पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप भी ये KYC प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

FAQ’s elabharthi kyc 2024

Q. ई लाभार्थी पोर्टल क्या है?

Ans ई लाभार्थी पोर्टल बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है ,इस पर आपको पेंशन संबंधी सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ,जिस पर आप पेमेंट भुगतान संबंधी स्थिति की जांच कर सकते हैं. 

Q. ई लाभार्थी पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर बताए?

Ans ई लाभार्थी पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6262 है।

Q. Elabharthi Kyc की अधिकारिक वेबसाइट बताएं?

Ans https://www.elabharthi.bih.nic.in/ 

Leave a Comment