Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vridha Pension Status Bihar 2024 : बिहार वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें

भारत सरकार द्वारा राज्यो में निवास करने वाले बुजुर्गो के लिए ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे बुढ़ापे में उन्हे किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़े। इनमे एक योजना Vridha Pension Yojana जो कि काफी सरहानीय रही है। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत वृद्ध नागरिकों को Pension की सुविधा मिलेगी। जिससे उन्हें किसी के सामने हाथ नही फैलाने पड़ेंगे। अगर आपने भी हाल ही में अपने परिवार के किसी भी वृद्ध जन का वृद्धा पेंशन योजना के लिए Apply किया है।  और आप Vridha Pension Status देखना चाहते है।

तो इसके लिए सरकार द्वारा एक Web Portal Launch किया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से वृद्धा पेंशन स्टेटस 2024 check कर सकते है। तो इस Article के जरिए हम आपको Old Age Pension Status से जुड़ी कई खास जानकारियां सांझा करने जा रहे है।  इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े ….

Also Read: वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार

सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार

सामाजिक सुरक्षा पेंशन का एक ही मकसद है और वो है वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना। सामाजिक सुरक्षा एक ऐसी योजना है जो किसी भी समाज के लोगों और परिवारों को स्वास्थ्य देखभाल तक सुनिश्चित करने और आय सुरक्षा की सद्भावना प्रदान करता है। खास तौर पर वृद्धावस्था, बेरोज़गारी , बीमारी, विकलांगता, कार्य स्थल पर चोट का शिकार होना, छात्रवृत्ति या नुकसान के मामले मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक विशेष भूमिका निभाता है। सामाजिक सुरक्षा  में विभिन्न प्रकार के सामाजिक बीमा शामिल हैं, जैसे पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, विकलांगता लाभ, नागरिकता लाभ और ग्रेच्युटी इत्यादि।

Vridha Pension Status 2024

Article Name Vridha Pension Status 
विभागसामाजिक सुरक्षा विभाग
राज्यसभी राज्य
वर्ष2024
अधिकारिक वेबसाइट प्रत्येक राज्य की Website नीचे Article में दी गई है।
उद्देश्य वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।

वृद्धा पेंशन योजना बिहार

जैसे कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि सरकार द्वारा समय समय पर वृद्धजनों के कल्याण के लिए कई तरह  की योजनाएं चलाई जा रही हैं।  इनमे से वृद्धजनों की सबसे खास और लोकप्रिय योजना वृद्धा पेंशन योजना बन गई है । आपको बता दे कि वृद्धा पेंशन योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है । इस योजना के माध्यम से राज्यो के सभी बुजुर्गो की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आएगा। जिससे कि उनको जीवन यापन करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से सरकार द्वारा आवेदक के Bank Account में Direct पैसे transfer कर दिए जाएंगे। जिससे कि उन्हें किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Also Read: वृद्धा पेंशन लाभार्थी Online KYC कैसे करें

बिहार वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल 

वृद्ध नागरिकों की pension सुविधा के लिए वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिससे राज्य के सभी वृद्ध सरकार द्वारा मिलने वाली pension से जुड़ी सभी जानकारियां check कर सकते है । अगर आप वृद्ध पैंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है या फिर अपने आवेदन की स्थिति check करना चाहते है , तो इन सभी के लिए आप वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल की सहायता ले सकते है । तो इसके लिए अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नही है ।क्योंकि आप इस Portal के माध्यम से घर बैठे ही आसानी से अपने Mobile या laptop की सहायता से वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाए प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ राज्यों के वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल के links उपलब्ध करवा रहे है। जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी होंगे। 

राजस्थानhttps://ssp.rajasthan.gov.in/
मध्य प्रदेश https://socialsecurity.mp.gov.in/Home.aspx
यूपी https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx
बिहार https://www.sspmis.bihar.gov.in/CheckMvpyAadharAuth
झारखंड https://jharsewa.jharkhand.gov.in/
छतीसगढ़https://sw.cg.gov.in/

वृद्धावस्था पेंशन पात्रता 

वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने से पहले  उम्मीदवारों को वृद्धा पेंशन की पात्रता के बारे में जानना आवश्यक है ।  उसकी जानकारी निम्नलिखित है :

  • वृद्धा पेंशन की पात्रता के लिए उम्मीदवार को भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है ।
  • आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए। एवं उनके पास BPL card भी होना चाहिए।
  • अगर कोई वृद्ध व्यक्ति सरकारी कर्मचारी रहा है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • यदि आवेदक किसी दूसरी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है । तो वह इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकते है।

वृद्धा पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

वृद्धा पेंशन योजना के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित  है :

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • BANK ACCOUNT Number 
  • Passport size photo 
  • Mobile Number  

बिहार वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें | Vridha Pension Status Check Bihar

अब इस Article की सबसे खास और महत्वपूर्ण बात जिसके बारे में आपका जानना अतिआवश्यक है। और वह ये कि वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें। तो इस Article के जरिए हम आपको Vridha Pension Status Check करने की पूरी Process बताने जा रहे है । आप नीचे दी गई process को Step By Step Follow करें । जो कि इस प्रकार निम्लिखित है :

  • वृद्धा पेंशन स्टेटस check करने के लिए आप  वृद्धा पेंशन बिहार की official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे।
  • यहाँ आप सबसे ऊपर बायीं तरफ “Beneficiary Status” option पर क्लिक करे। और इसके बाद Search Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
Vridha Pension Status Check
  • अब यहाँ आप अपने जिले और ब्लॉक को चुनें और “Search Option” में अगर आपको Beneficiary ID पता है तो उसे select करे।
  • इसके अतिरिक्त आप अपने Aadhar, mobile, वोटर आईडी या बैंक खाता के डिटेल को select करे और चौथे बॉक्स में उसे डालकर नीचे दिए गए कैप्चा को दर्ज करके  Search पर Click करे।
  • Search पर click करते ही आपके सामने वृद्धा पेंशन स्टेटस और इसकी पूरी details आजाएगी।  तो इस तरह आप आसानी से घर बेठे ही Vridha Pension Status Check कर सकते है।
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Vridha Pension Bihar 2024वृद्धा पेंशन योजना MP 2024
Vridha Pension Status UP 2024वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2024

Leave a Comment