Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, सम्पति | Rajasthan Deputy CM Prem Chand Bairwa Biography

राजस्थान में हाल ही में हुए मुख्यमंत्री चुनाव को लेकर काफी कश्मकश के बाद भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई है. वही विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी और दूदू से विधायक डॉ. प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. आपको बता दे कि प्रेम चंद बैरवा मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवासीपुरा के रहने वाले हैं। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को राजस्थान इकाई के दलित चेहरे के रूप में देखा जाता है. इस विधानसभा चुनाव में प्रेम चंद बैरवा ने कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के अंतर से हराया है. Rajasthan Deputy CM Prem Chand Bairwa एक गरीब परिवार में पले बड़े हुए। इनका परिवार पहले बटाई में खेती किया करता था.

इस लेख में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री Prem Chand Bairwa की सम्पूर्ण जानकारी जुटाने की कोशिश की गई है। राजस्थान में मुख्यमंत्री के टूर पर श्री भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी को उप मुख्यमंत्री निर्वाचित किया गया है. तो चलिए अब जानते है Prem Chand Bairwa Biography के बारें में।

कौन है Deputy CM Prem Chand Bairwa

अब आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि कौन है राजस्थान के Deputy CM प्रेम चंद बैरवा . तो आपको जानकारी के लिए बता दे कि प्रेम चंद बैरवा मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम गांव के रहने वाले हैं और उनका ताल्लुक दलित परिवार से है. 54 वर्षीय Prem Chand Bairwa ने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत दुदू ब्लॉक संगठन से किया था. इसके बाद वह भाजपा एससी मोर्चा के जयपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बने थे. साल 2013 में वह पहली बार दुदू से विधायक बने थे. हालांकि, 2018 में बाबूलाल नागर से चुनाव हार गए थे. लेकिन उन्होंने इसके बाद भी कभी हार नही मानी. वही साल 2023 के विधानसभा चुनाव में सीएम के सलाहकार रहे बाबूलाल नागर को भाजपा के डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने करारी शिकस्त दी। नागर को बैरवा ने 35743 मतों से हराया. जिसके परिणामस्वरूप आज वह राजस्थान के डिप्टी सीएम के पद पर पदस्थ हुए है.

Prem Chand Bairwa

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का जीवन परिचय | Prem Chand Bairwa Biography in Hindi

अधिकांश पाठक राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का जीवन परिचय के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे.  तो हम आपको इस Article के जरिए Prem Chand Bairwa Biography in Hindi के बारे में जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे. राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा दूदू से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के धाकड़ नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ बहुत बड़ी जीत दर्ज की है. बैरवा ने नागर को 35743 वोटों के अंतर से हराया था. प्रेमचंद बैरवा दलित परिवार से आते हैं और उन्होंने अपना राजनीतिक सफर एबीवीपी से शुरू किया था. उन्होंने 1995 में पहले ब्लॉक संगठन में काम किया. 2013 में जब दूदू एससी वर्ग के लिए आरक्षित हुई तब उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीता. 

बैरवा का परिवार काफी तकलीफो से गुजरा है. इन्होने दूसरों की जमीन पर साझेदारी में खेती की है. प्रेम चंद जी ने कुछ समय तक बेलदारी का कार्य भी किया था. बताया जाता है की बैरवा ने पहले कपडे सिलने का काम भी किया और फिर बीमा एजेंट का काम शुरू किया इसके बाद प्रॉपर्टी का बिज़नेस शुरू किया। बीजेपी में इन्होने अपनी सेवाएं देना शुरू किया। इस तरह से इन्होने आज गरीबी से निकल कर उप मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया है।

Deputy CM Prem Chand Bairwa

पूरा नाम राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा
उम्र49 वर्ष
जन्मतिथि31 अगस्त 1969 (आयु 54)
शिक्षाडॉक्टरेट
चल संपत्ति23 लाख
अचल संपत्ति4.25 करोड़
संपत्ति₹ 5 करोड़
देनदारी 9.80 लाख
राजनीतिक दल BJP 
परिवारगरीब
वर्तमान पद उपमुख्यमंत्री राजस्थान 

उपमुख्यमंत्री Prem Chand Bairwa की शिक्षा 

वही अगर बात करे उपमुख्यमंत्री Dr. Prem Chand Bairwa की शिक्षा के बारे में तो आपको बता दे कि बैरवा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से पीएचडी डिग्री प्राप्त हैं .

Prem Chand Bairwa का परिवार 

बैरवा के परिवार की काफी संघर्ष भरी कहानी है. प्रेम चंद बैरवा की पत्नी नारायणी देवी (Narayani Devi) ने भास्कर के इंटरव्यू में बताया की इन्होने बकरियां चराई है, घास पूस के कच्चे मकान में रहा करते थे. खेती, बेलदारी, सिलाई, जैसे काम किया है। इनका भजनों में काफी लगाव है.

Prem Chand Biography

प्रेम चंद बैरवा का राजनितिक सफर | CM Bairwa Political Career

अब आइए एक नजर प्रेम चंद बैरवा का राजनितिक सफर पर भी नजर डालते है. एक सामान्य दलित परिवार में जन्मे डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने साल 2000 में दूदू के वार्ड 15 से जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनाव जीत दर्ज कर राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की थी . आपको बता दे कि प्रेम चंद बैरवा ने पहला विधानसभा चुनाव 2013 में लड़ा और कांग्रेस के हजारीलाल नागर को हराया। 2018 में प्रेम चंद बैरवा कांग्रेस के बाबूलाल नागर से चुनाव हार गए।  इसके बाद वह 2023 के विधानसभा चुनाव में सीएम के सलाहकार रहे ,वही अब 2023 में उन्होंने बाबूलाल नागर को भारी मतों से हरा दिया गया .

प्रेम चंद बैरवा की राजनितिक उपलब्धियां

वही हम बात करे प्रेम चंद बैरवा की राजनितिक उपलब्धियां क्या रही ,इस बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विधायक के साथ-साथ वह पेट्रोल पंप के डीलर भी है. एससी मोर्चा में भाजपा के सह प्रभारी और बैरवा महासभा के अध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत रहे है .वर्तमान में दूदू निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के रूप में कार्यरत, प्रेम चंद बैरवा भाजपा में एक दलित चेहरा हैं और उन्हें दीया कुमारी के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में मनोनित किया गया है. वही अपनी राजनीतिक समझ और बौद्धिक पृष्ठभूमि के लिए जाने जाने वाले बैरवा ने 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनावों के दौरान दूदू निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर शानदार वापसी की। बैरवा पार्टी के सदस्यो के बहुत करीबी और लोकप्रिय रहे है.

प्रेम चंद बैरवा को क्यों बनाया गया उपमुख्यमंत्री

अब आप सभी को यह भी बता दे कि प्रेम चंद बैरवा को क्यों बनाया गया उपमुख्यमंत्री. तो आपको बता दे कि दरअसल राजस्थान में एससी 18% के करीब हैं. विधानसभा की 200 सीट में से 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में बीजेपी ने दलित Deputy CM  बनाकर बड़े वर्ग को साधा है। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी BJP की रणनीति साफ तौर पर समझी जा सकती है। बीजेपी ने ब्राह्मण मुख्यमंत्री और दलित उपमुख्यमंत्री के बहाने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं। तो यही कुछ वजह है जिसके चलते प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.

पीएम मोदी एवं प्रेम चंद बैरवा 

अब जैसे ही उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के पद पर पदस्थ होने की घोषणा की गई है , प्रेम चंद बैरवा के सभी मिलने वाले लोगो की कतारें लग चुकी है . बैरवा के मुख्यमंत्री बनने से उनका परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है . इसी बीच बैरवा ने भी पीएम मोदी को शुक्रिया अदा किया है .

उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा कब लेंगे शपथ

प्रेम चंद बैरवा को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की कमान सौंपने के बाद सभी यह जानना चाहते हैं, कि उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा कब लेंगे शपथ. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा 15 दिसम्बर 2023 को शपथ लेंगे.

प्रेम चंद बैरवा की संपत्ति | Prem Chand Bairwa Net Worth

वही बात करते है उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा की संपत्ति के बारे में तो आपको बता दे कि प्रेम चंद बैरवा की करीब 10 लाख की देनदारी है। वही बैरवा की चल संपत्ति की तो 2023 में इनकी 23.37 लाख की चल सम्पति और अचल संपत्ति 4.25 करोड़ रूपये की संपत्ति है.

उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के मोबाइल नंबर 

अब हम आपको उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के मोबाइल नंबर यहां उपलब्ध करवा रहे है , जो कि नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी रहेंगे .

सोशल मीडिया लिंक 

हम आपको यहां प्रेम चंद बैरवा भजन लाल शर्मा से जुड़े हुए कुछ सोशल मीडिया लिंक्स उपलब्ध करवा रहे है । आप नीचे दिए गए इन प्रेम चंद बैरवा सोशल मीडिया लिंक्स पर जाकर और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Instagram
Facebook
Twitter
YouTube 

Leave a Comment