Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं: Caste Certificate Jharkhand 2024

प्रत्येक नागरिक के लिए जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता हैं.  जाति प्रमाण पत्र के तहत  राज्य के नागरिको की आधिकारिक रूप से जाति की पहचान होती है . अगर आप झारखंड राज्य के निवासी है और जाति प्रमाण पत्र झारखंड बनाना चाहते हैं. तो झारखंड सरकार द्वारा नागरिकों के लिए online एवं Offline दोनो ही तरह की सुविधा से आप जाति प्रमाण पत्र झारखंड के लिए आवेदन कर सकते है. अब आपको पहले को तरह किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की बिल्कुल भी आवश्यकता नही है . तो चलिए इस Article के जरिए हम आपको Caste Certificate Jharkhand 2024 से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े

झारखंड आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

Jharkhand Caste Certificate Online

Caste Certificate खास तौर पर उन लोगो को प्रदान किया जाता है ,जो कि SC, ST, OBC श्रेणी  से सम्बन्ध रखते है. आपको बता दे कि जाति प्रमाण पत्र का लाभ सरकारी नौकरी पाने के लिए किया जाता हैं. इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओ का लाभ भी आप caste certificate के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. जो झारखंड निवासी Jharkhand Caste Certificate Online बनवाना चाहते है . तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी Official Website http://jharsewa.jharkhand.gov.in/  पर Visit करना होगा . इस website की सहायता से आप घर बेठे ही आसानी से Jharkhand Caste Certificate Online Apply कर सकते है.

Article Name जाति प्रमाण पत्र झारखंड
विभागझारसेवा 
राज्यझारखंड
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट http://jharsewa.jharkhand.gov.in/
वर्ष2024
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से जाति प्रमाण पत्र
लाभार्थीझारखंड निवासी

झारखंड जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता

अगर आप Jharkhand Caste Certificate के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका झारखंड जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता के बारे में भीं जान लेना चाहिए . आइए जाने इस बारे में ..

  • झारखंड जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी नौकरी पाने के लिए होती हैं.
  • Jharkhand Jati Praman Patra से लोग राज्य सरकारी सेवाओं और स्कूल / कॉलेजो या विश्विद्यालयों आदि में प्रवेश लेने के लिए उपयोग में ले सकते है .
  • झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र का उपयोग आप छात्रवृति प्राप्त करने के लिए भी कर सकते है. 
  • आरक्षित कोटे के तहत केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी की जाने वाली नौकरियों के आवेदन के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. 

पात्रता

जो भी नागरिक झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे है, उन्हे हम इसकी पात्रता के बारे में भी बता देते है. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए .
  • आरक्षित वर्ग के लिए आवेदक का नाम झारखंड सरकार द्वारा जारी SC / ST SEBC और OBC List में होना चाहिए. तभी वह जाति प्रमाण पत्र के लिए पात्र होंगे .

आवश्यक दस्तावेज 

झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत ही जरूरी है . जो कि इस प्रकार निम्लिखित है.

झारखंड में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

झारखंड के जो भी निवासी झारखंड में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं के बारे में जानना चाहते है . तो हम आपको इस Article के जरिए कुछ आसान सी process बताने जा रहे है. आपको इस Process को Step by Step Follow करना है.

  • झारखंड में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप सबसे पहले झारसेवा की Official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
  • दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा.
  • इस पेज पर आपको Register Yourself का Option दिखाई देगा. आप इस पर click करे. 
  • अब आपके सामने एक form खुल जाएगा. आपको इस  Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,email ID, password , State , captcha Code आदि दर्ज करे.
  • सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आप यहां दिए गए  Validate के button पर Click करे.
  • Registration successful होने के बाद आप home page पर जाकर login option पर Click करे.
  • इसके बाद आपको Login फॉर्म में email ID और password और captcha Code डालकर login पर click करना होगा.
  • अब आपकी screen पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं की एक List दिखाई देगी. इसमें आप जाति प्रमाण पत्र को select करें.
  • इस पर click करते ही आपके सामने एक Application Form open हो जायेगा, form में दी गई सभी जानकारियों को आप निर्देशानुसार सही सही भरकर submit button पर Click करे.
  • अंत में आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से आप जाति प्रमाण पत्र का status Check कर सकते है.
  • तो इस तरह आप घर बेठे ही झारखंड में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बना सकते है .

Leave a Comment