एक बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहला खास एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र है। वही बात करे जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान की तो आपको बता दे कि राजस्थान सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र 2023 के लिए एक Online Web Portal (Pehchan.raj.nic.in) Launch किया गया है। जिसके माध्यम से आप अपने बच्चे का Birth Certificate के लिए Apply कर सकते है। जी हां अब इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नही है। अगर आप भी Birth Certificate Rajasthan के लिए Online आवेदन करना चाहते है तो आपको इसकी Process को पूर्ण विस्तार से बताएंगे। तो इस Article के जरिए हम आपको Birth Certificate Online से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन
पहचान पोर्टल राजस्थान: Pehchan.raj.nic.in
जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा महत्वपूर्ण और आवश्यक दस्तावेज है, जिसे बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर (जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 के तहत) बनवाना होता है। Rajasthan राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक पहचान पोर्टल राजस्थान (Pehchan.raj.nic.in) की शुरुआत की है। इसके माध्यम से आप न केवल जन्म प्रमाण पत्र अपितु Death Certificate और विवाह पंजीकरण जैसी सुविधाओं के लिए Apply कर सकते हैं। इसके अलावा इस Portal के माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से अपने आवेदन का status भी check कर सकते है। कुल मिलाकर हम यह कह सकते है कि Rajasthan का कोई भी नागरिक पहचान पोर्टल राजस्थान द्वारा Online इन सभी प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए Registration कर सकते है।
जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान : Birth Certificate Rajasthan 2023
Article Name | जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान 2023 |
विभाग | राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली |
राज्य | राजस्थान |
प्रक्रिया | Online |
वर्ष | 2023 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://pehchan.raj.nic.in/ |
जन्म प्रमाण पत्र के लाभ
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने से पहले जन्म प्रमाण पत्र के लाभ के बारे में भी जान ले । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :
- जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग बच्चे के स्कूल में एड्मिशन के लिए कर सकते है ।
- बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए भी पड़ती है।
- जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग कानून के साथ, संपत्ति के अधिकार या अन्य दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि सभी प्रकार के दस्तावेजों / सेवाओं का आवेदन करने और प्राप्त करने के लिए नागरिक को जन्म प्रमाण पत्र का use किया जाता है ।
- जन्म प्रमाण पत्र के द्वारा आप अपना Passport बनवा सकते हो।
- जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड बनवाने में भी आपके काम आता है।
- Birth Certificate मतदाता सूची नाम जुड़वाने में इसका उपयोग किया जा सकता है।
- जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, धारक का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म स्थान, लिंग व जन्म तिथि अंकित होती है।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2023
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप अपने बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी। जिसकी सूची इस प्रकार निम्नलिखित है:
- माता-पिता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- स्थायी निवास प्रमाणपत्र
- जन्मतिथि
- Address proof
- Passport Size Photo
- माता-पिता का व्यवसाय
जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म | Birth Certificate Form Rajasthan
अगर आप भी अपने बच्चे के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म भरना होगा। तो हम आपकी सुविधा के लिए birth certificate Form Rajasthan यहां PDF format में उपलब्ध करवा रहे है। जिस पर click करके आप आसानी से जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म download कर सकते है।
- Birth Certificate Form Rajasthan डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- डाउनलोड प्रपत्र सेक्शन में “जन्म प्रतिवेदन प्रपत्र” पर क्लिक करें।
- यहां से आप फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर पायेंगे।
जन्म प्रमाण कैसे बनवाएं ऑनलाइन
अब हम आपको इस Article के जरिए यह बताएंगे कि जन्म प्रमाण कैसे बनवाएं । तो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए की पूरी Process हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है । आपको बस स्टेप by स्टेप follow करना है :
- जन्म प्रमाण बनाने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली की Official Website पर जाए.
- दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का home Page Open होगा।
- इस Home page पर आपको आमजन – आवेदन प्रपत्र भरे का option दिखाई देगा।
- आपको इस option पर Click करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस page पर आपको कुछ दिशा निर्देश दिखाई देंगे , आपको उन्हें पढ़ कर नीचे “जन्म प्रपत्र के लिए“ का option दिखाई देगा आपको इस option पर click करना होगा।
- इस ऑप्शन पर Click करने के बाद आपके सामने एक और new page खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको नए आवेदन हेतु ,पुराने आवेदन में संशोधन हेतु, आवेदन स्थिति एवं सर्टिफिकेट प्रिंट , आवेदन प्रपत्र प्रिंट करे आदि में से एक को select करें और फिर कोड भरना होगा।
- उसके बाद आपको प्रवेश करे के button पर click करना होगा। अब आपके सामने एक new Form खुलेगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां को ध्यानपूर्वक भरे।
- इसमें आपको बच्चे की जन्म तिथि से लेकर बच्चे के वजन तक की जानकारी आपको भरनी होगी। इसके बाद फॉर्म के अंत में आपको captcha code भरकर “दर्ज करें” के option पर click कर देना है।
- इस पर Click करते ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की Process पूरी हो जाएगी।
FAQ’s Birth Certificate Rajasthan 2023
Q. जन्म प्रमाण कैसे बनवाएं ?
Ans जन्म प्रमाण बनाने के लिए आप राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली की Official Website https://pehchan.raj.nic.in/pehchan3/MainPage.aspx पर Visit करे ।
Q. जन्म प्रमाण पत्र अधिकारिक वेबसाइट बताए?
Ans जन्म प्रमाण पत्र अधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ हैं.
Q. जन्म प्रमाण पत्र के आवश्यक दस्तावेज बताएं?
Ans माता-पिता का आधार कार्ड,मोबाइल नंबर,स्थायी निवास,प्रमाणपत्र,जन्मतिथि,Address proof, Passport Size Photo, माता-पिता का व्यवसाय