WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ये दस्तावेज चाहिए | Bihar Marriage Certificate 2024 | विवाह प्रमाण पत्र बिहार

एक शादीशुदा जोड़े के लिए विवाह प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. क्योंकि यह एक ऐसा दस्तावेज है जो कि किसी भी पति पत्नी के रिश्ते को प्रमाणित करता है .अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और विवाह प्रमाण पत्र बिहार 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है . तो इसके लिए अब आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नही है , क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से marriage certificate Bihar के लिए online Apply कर सकते है . तो आइए इस Article के माध्यम से हम आपको marriage certificate Bihar से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

बिहार में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

आवश्यक दस्तावेज

जो भी नागरिक विवाह प्रमाण पत्र बिहार के लिए आवेदन करना चाहते है , तो सबसे पहले उन्हें इसमें संलग्न होने वाले आवश्यक दस्तावेज के बारे में जान लेना चाहिए . जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • वर एवं वधू का Aadhar Card
  • वर और वधू के 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता (वर और वधू) का आईडी प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • वर और वधू का जन्म प्रमाण पत्र या मार्क शीट.
  • शादी का invitation card 
  • शादी समारोह 3 पोस्ट कार्ड आकार की तस्वीर
  • वर और वधू द्वारा बनाया गया affit devit 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दो गवाह, उनका पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र
  • वेब कैम के माध्यम से फोटो कैप्चर।
  • 21 दिनों से अधिक देरी के मामले में दोनों पक्ष (वर और वधू) का शपथ पत्र
  • विवाह पंजीकरण के लिए शुल्क।
  • सभी दस्तावेज सरकारी प्रमाणित होने अनिवार्य है.
  • बिहार में आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
Article Name विवाह प्रमाण पत्र बिहार 2024
विभागलोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएं 
राज्यबिहार 
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/
वर्ष2024

ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनायें

अगर आप ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनायें के बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको यहां Online marriage certificate Bihar की Process बताने जा रहे है. आपको बस इस process को Step by Step Follow करना है.

  • ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र के लिए सबसे पहले आपको Bihar Marriage Certificate की Official Website पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लेना है.
  • इसके बाद इस Form में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर देनी है, इसके साथ ही इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज भी आपको attach करना है.
  • अब इस आवेदन पत्र को रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा कर देना है, वहां से आपको एक Receipt प्राप्त होगी.
  • जिसके बाद आपके आवेदन का Verification अधिकारियों द्वारा किया जाता है, Verification के 7 दिन के अंदर अंदर आपके Marriage Certificate Bihar को जारी कर दिया जाएगा.

बिहार में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें (marriage certificate Download Bihar)

अब हम आपको बिहार में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे. तो marriage certificate Download Bihar की online Process कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • बिहार में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए.
  • अब आपके सामने इस website का home Page Open हो जाएगा.
  • इस वेबसाइट के home Page पर आप ऑनलाइन सेवाओं के section में से ऑनलाइन स्थिति के option पर click करे.  
  • आपकी Screen पर एक new Page open हो जाएगा .
  • इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- user name, password, Captcha Code आदि सही सही दर्ज कर करे.
  • इसके बाद आप यहां दिए गए Submit के Option पर Click करे.
  • अब आप आवेदन किए हुए सर्टिफिकेट पर click करे. इसके बाद यहां दिए गए download option  पर Click करे .
Bihar Marriage Certificate

रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें यहाँ से आप Bihar Marriages Certificate Download कर सकते है।

  • अब आपका विवाह प्रमाण पत्र Download हो जाएगा.
  • तो उपरोक्त प्रक्रिया को follow करके आप आसानी से घर बेठे ही marriage certificate Download Bihar कर सकते है.

Leave a Comment