Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महानायक अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय, उम्र, पिता, परिवार, पत्नी, फ़िल्में, बेटा, बेटी, संपत्ति सब जाने | Amitabh Bachchan Biography

Amitabh Bachchan Biography:- पिछले कई दशकों से Bollywood की एक ऐसी शक्सियत, जो आज लाखो नही, बल्कि करोड़ों लोगो के दिलों पर राज कर रही है . जिनकी एक आवाज और लुक की पूरी दुनिया दीवानी है. जैसा की अभी तक आप समझ ही गए होंगे , जी हां हम बात कर रहे है  फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगो का ध्यान आकर्षित करने वाले, सदी के महानायक, शहंशाह Amitabh Bachchan की. इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शक्स होगा, जो अमिताभ बच्चन को नहीं जानता हो. बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है. या कहा जाए कि इनके बिना यह पूरा हिंदी सिनेमा अधूरा है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी . यही सभी कारण है कि आज अमिताभ बच्चन को लोग भगवान की तरह पूजते है,

तो आइए जानते है  Amitabh Bachchan Biography in Hindi, जीवन परिचय, उम्र, पिता, परिवार, पत्नी, फ़िल्में, बेटा, बेटी, संपत्ति सब कुछ।

ये भी चेक करें:- हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी कौन है

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

 हम इस Article के जरिए फिल्म जगत के शहंशाह , बिग बी और वन मैन शो अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय (Amitabh Bachchan Biography) जानते है. अमिताभ का मतलब होता है “एक ऐसा प्रकाश जिसका कभी अंत ना हो”. अमिताभ ने बिलकुल अपने नाम की ही तरह अपने काम को भी उस मुकाम तक पहुंचाया है , जहा तक पहुंचने के लिए लोग सिर्फ सपने देखा करते है.यही वजह है कि अमिताभ तीन दशकों से लोगों के दिलों पर राज करते आ रहे हैं और आगे भी इसी तरह राज करते रहेंगे. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन bolliwood का एक ऐसा अहम हिस्सा है , जिन्होंने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की है, जैसे कि यह एक अच्छे एक्टर के साथ साथ सिंगर, एंकर, लेखक, निर्देशक आदि भी रहे हैं. 

Amitabh Bachchan Biography
पूरा नाम अमिताभ बच्चन 
जन्म दिनांक एवं स्थान11/10/1942, इलाहाबाद
आवासमुंबई
उम्र81 वर्ष
व्यवसायActor, गायक,लेखक
परिवारकायस्थ
शिक्षाकिरोड़ी मल कॉलेज
Education Double M.A,विज्ञान स्नातक
माता का नामतेजी बच्चन
पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन
पत्नी का नामजया बच्चन 
बच्चो का नाम अभिषेक बच्चन,श्वेता बच्चन
भाई अजिताभ 
अवॉर्ड्सपद्म भूषण,किशोर कुमार सम्मान, दादा साहब फाल्के,सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हेतु राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार,सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ़ द इयर

अमिताभ बच्चन का प्रारम्भिक जीवन  

पूरी दुनिया यह बहुत अच्छे से जानती है कि अमिताभ बच्चन कौन है. वैसे आज अमिताभ बच्चन किसी भी परिचय के मोहताज नही है. फिर भी हम बता दे कि एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन के घर इलाहाबाद में हुआ था. अमिताभ की मां तेजी बच्चन पाकिस्तान से थी और वह  एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं. वही उनके पिता हरिवंश राय बच्चन भी महान कवि थे. 

अधिकांश लोग यह नहीं जानते कि अमिताभ के माता पिता ने इनका नाम इंकलाब रखा था. इसके पीछे का कारण इनके परिवार का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए लगाव का होना. लेकिन हिंदी के महान कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम ‘अमिताभ’ रखा गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अमिताभ बच्चन की प्रारम्भिक शिक्षा इलाहाबाद में ही हुई थी, इसके बाद उन्होंने नैनीताल के एक बोर्डिंग स्कूल में आगे की शिक्षा प्राप्त की. अमिताभ विज्ञान से इतना प्रभावित हुए, कि उनमें वैज्ञानिक बनने की ठान ली. वही इसी के साथ वह school में चलने वाले नाटकों में भी भाग लेते रहे . शिक्षा पूरी करने के बाद अमिताभ दिल्ली में नौकरी तलाशने लगे . लेकिन उन्हें सफलता हाथ न लगी. जिसके चलते उन्होंने मुंबई जाकर कुछ अलग करने का फैसला किया. और इस फैसले ने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया.

Amitabh Bachchan Biography

उन्होंने सबसे पहले महान निर्देशक अब्बास की फिल्म  ”सात हिन्दुस्तानी” में डेब्यू किया. लेकिन इस फिल्म से उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नही हारी और अपना अभिनय का काम उन्होंने जारी रखा. पहली फिल्म के बाद उन्होंने कई और फिल्में की जो कि बुरी तरह से फ्लॉप हुईं. लेकिन जब उन्होंने एक्टर राजेश खन्ना के साथ ”आनन्द” फिल्म की, बस तभी से उनकी किस्मत का सितारा चमका. इस film के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से एक ब्लफबास्टर फिल्मे दी. जिसे आज भी लोग उसी चाव से देखते है .

Amitabh Bachchan

इसके बाद साल 1984 में अमिताभ बच्चन ने राजनीति में कदम रखा. राजीव गांधी ने उन्हें आठवीं लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद की सीट दी और भारी बहुमत से उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा को हरा दिया. लेकिन उन्हें राजनीति भी कुछ खासी रास नहीं आई ,जिसके चलते उन्होंने सांसद से इस्तीफा दे दिया. और फिर से वह अभिनय की दुनिया में राज करने आ गए. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में, Advertisement, Shows किए. यही कारण है आज भी अमिताभ बच्चन करोड़ो दिलो की धड़कन है.

अमिताभ बच्चन का परिवार 

वही अगर बात करे अमिताभ बच्चन का परिवार के बारे में तो आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन के पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था और माता का नाम तेजी बच्चन था. अमिताभ का विवाह अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ है ,जिन्होंने बाद में अपना नाम बदलकर जया बच्चन रखा. इस शादी से उनकी दो संतानें हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन है. अभिषेक बच्चन भी एक एक्टर है. उन्होंने पूर्व विश्वसुन्दरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से विवाह किया है. इस शादी से उनकी एक बेटी है जिसका नाम आराध्या है. अमिताभ बच्चन का एक छोटा भाई भी है जिनका नाम अजिताभ है , इनकी शादी रमोला से हुई. अजिताभ और रमोला के चार बच्चे भीम, नम्रता, नैना और नीलिमा हैं.

अमिताभ बच्चन की प्रमुख फ़िल्में 

अब हम आपको अमिताभ बच्चन की प्रमुख फ़िल्में के बारे में बताएंगे. अमिताभ जी ने इन फिल्मों के माध्यम से हिंदी सिनेमा को नवाजा है. आइए देखें एक झलक इन्हे भी..

फिल्मों के नाम वर्ष
सात हिंदुस्तानी1969 
जंजीर1973 
कुली1983
शक्ति1982
नमक हलाल1982
सत्ते पे सत्ता1982
कालिया1981
सिलसिला1981
लावारिस1981 
मि. नटवरलाल1979
मुकद्दर का सिकंदर1978 
डॉन1978
त्रिशूल1978 
अमर अकबर एंथनी1977
आनंद1971
चुपके चुपके कभी कभी1975
शोले1975
दीवार1975
अभिमान1973
सौदागर1973
शराबी1984
मर्द,1985
शहंशाह1988
अग्निपथ1990
खुदा गवाह1992
मोहब्बतें2000
बागबान2003
ब्लैक2005
वक्त,2005
सरकार2005
चीनीकम2007
भूतनाथ2008
सत्याग्रह2013
पा2009
शमिताभ2015

अमिताभ बच्चन के अवार्ड्स 

वही अगर बात करे अमिताभ बच्चन के अवार्ड्स के बारे में तो आपको बता दे कि सदी के नायक अमिताभ बच्चन को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. 

पद्म श्री
पद्म भूषण
पद्म विभूषण 
चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार,
एक बार सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार

FAQ’s Amitabh Bachchan Biography in Hindi

Q. अमिताभ बच्चन के भाई कितने हैं?

Ans. अमिताभ बच्चन एक ही छोटा भाई है जिसका नाम अजिताभ है.

Q.अमिताभ बच्चन की बहू कौन है?

Ans.अमिताभ बच्चन की बहू का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन है.

Q.अमिताभ बच्चन को कौन कौन से अवार्ड्स मिले है?

Ans. अमिताभ बच्चन को पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार, एक बार सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

Leave a Comment