Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार झारखण्ड योजना क्या है

झारखंड सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार एक जन कल्याणकारी कार्यक्रम है। झारखंड के “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन” के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर Aapki Yojana Aapke Dwar का शुभारंभ हुआ है। आपको बता दे कि यह कार्यक्रम 26 दिसम्बर 2023 तक आयोजित होंगे। झारखंड राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने के अवसर पर Aapki Yojana Aapke Dwar का आयोजन किया गया है। लेकिन अधिकांश लोग इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते है। तो खास उनके लिए हम इस Article के जरिए आपकी योजना आपकी सरकार से जुड़ी कई विशेष जानकारियां सांझा करने जा रहे है । इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े….

झारखण्ड आपके द्वार सरकार योजना क्या है?

अगर आप झारखण्ड राज्य के निवासी है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि झारखण्ड आपके द्वार सरकार योजना क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Jharkhand Government विभन्न सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद नागरिकों को तक पहुंचाने जैसे आयुष्मान कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ,राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना, जॉब कार्ड जैसे कई तरह के आवेदनों का मौके पर निबटारा करने हेतु ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, योजना की शुरुआत की है। झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा संचालित इस योजना का केवल एक ही मकसद है और वह है सुदूर इलाकों के लोगों तक सरकार की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है। आपकी योजना, आपकी सरकार, अभियान के तहत 4,300 से ज्यादा पंचायतों और सभी नगर निकायों में कैंप लगाकर लोगों के आवेदनों का निपटारा किया जायेगा। वही इसके साथ ही साथ राज्य, जिला और प्रखंड स्तर तक के अधिकारी इन कैंपों में स्वयं अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

Aapki yojana aapke Dwar

झारखंड में वृद्धा पेंशन के लिए आज ही आवेदन करें

Sarkar Aapke Dwara Jharkhand 2024

Article Nameआपकी योजना आपकी सरकार
शुरुआत12 अक्टूबर 2023
लाभार्थीझारखंड के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
कितने चरण है2 चरण (पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022, 1 से 12 नवंबर 2023)
उद्देश्यशिविरों का आयोजन करके अलग अलग प्रकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोगो को लाभ प्रदान करना

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चरण

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम  के पिछले दो चरण सफल रहे है। इस दौरान लाखों आवेदन मिले थे, जिनका निपटारा करने के साथ लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया। इन दो अभियानों की सफलता के बाद अब हमारी सरकार ने फिर से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चरण शुरू करने का निर्णय लिया। इसके तहत 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक राज्य के सभी पंचायत में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही  उन आवेदनों की समस्याओं का निराकरण भी होगा और सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहेबगंज के बरहेट स्थित गोपालाडीह से पंचायत स्तरीय आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करेंगे। यह अभियान 26 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत शिविर लगाकर जरूरतमंदों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

झारखण्ड पेंशन स्टेटस चेक करें

आपकी सरकार आपके द्वार योजना के लाभ

अब झारखंड में शुरू की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना के लाभ क्या है। इससे जनसाधारण को क्या क्या लाभ होंगे। इस तरह की सभी जानकारियां h आपको उपलब्ध करवा रहे है।  जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का सबसे बड़ा लाभ मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से रोजगार के इच्छुक युवाओं को आर्थिक सहायता दे रही है। जिसके चलते सभी युवा भविष्य में अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
  • सरकार आपके द्वार योजना के तहत  लगने वाले शिविरों में मिलने वाले एक-एक आवेदन Ragistered किए जाएंगे और संबंधित आवेदकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज देकर इसकी जानकारी दी जाएगी।
  • इसके साथ ही साथ इस योजना के तहत   l प्रत्येक आवेदकों के आवेदन पर कार्यवाही की जाएगी और वही आवेदक की समस्याओं का Solution भी होगा।
  • आपकी सरकार आपके द्वार योजना से राज्य का समग्र विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि राज्य के हर क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, पुलिया और स्कूल कॉलेज बनाने का काम बहुत तेज गति से चल रहा है। वही अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं काफी बेहतरीन की जा रही है।

आपकी सरकार आपके द्वार योजना झारखण्ड

  • के चलते राज्य के बच्चो का विदेश में पढ़ने का सपना हो रहा है। दरअसल राज्य के जो भी आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो रहा है। क्योंकि सरकार इन विद्यार्थियों को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है। जिसके चलते यह विदेशों में पढ़ पा रहे है ।
  • झारखंड सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य की बच्चियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कोई भी समझोता नही किया गया है । इसके लिए उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरूआत की है । जिससे राज्य की किसी भी बेटी को अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी।
  • सरकार आपके द्वार योजना सभी वर्ग के लोगो को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के जरिए झारखंड सरकार सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है। किसानों और पशुपालकों, मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो झानो जल संवर्धन योजना समेत कई योजनाएं चलाई जा रही है।
  • आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत मुख्यमंत्री हेमंत कुमार ने इस अवसर पर 212 करोड़ 91 लाख की 891 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इसमें 62 करोड़ 97 लाख रुपए की 746 योजनाओं का उद्घाटन और 149 करोड़ 94 लाख रुपए की 145 योजनाओं की आधारशिला रखी गई। वहीं, 3 लाख 97 हज़ार 330 लाभुकों के बीच 2 अरब 98 करोड़ 27 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।

FAQ’s आपकी योजना आपकी सरकार” झारखण्ड 2023

Q. झारखण्ड आपके द्वार सरकार योजना उद्देश्य क्या है?

Ans. झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा संचालित इस योजना का केवल एक ही मकसद है और वह है सुदूर इलाकों के लोगों तक सरकार की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है। शिविरों का आयोजन करके अलग अलग प्रकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोगो को लाभ प्रदान करना है।

Q. झारखण्ड आपके द्वार सरकार योजना के अंर्तगत कितनी पंचायत शामिल है?

Ans. आपकी योजना, आपकी सरकार, अभियान के तहत 4,300 से ज्यादा पंचायतों और सभी नगर निकायों में कैंप लगाकर लोगों के आवेदनों का निपटारा करेगी।

Q. झारखण्ड आपके द्वार सरकार योजना की शुरूआत कब हुई थी?

Ans. झारखण्ड आपके द्वार सरकार योजना की शुरूआत 12 अक्टूबर 2023 को शुरूआत की गई।

Leave a Comment