WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस महीने की वृद्धा पेंशन लिस्ट UP 2023-24 जारी, अभी चेक करें : UP Vridha Pension List, Status देखें

Vridha Pension List UP:- यूपी सरकार द्वारा UP Old Age Pension Yojana का केवल एक ही उद्देश्य है और वह ये कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग देना .वही वर्ष 2024 में अगर हम देखे तो UP Vridha Pension Yojana की लाभार्थी संख्याओं के आंकड़े देखे तो first Quarter में कुल पेंशनर्स की संख्या 4,655,818, वही Quarter 2 में 4,666,083, Quarter 3 में 5,279,288 और Quarter 4 में 5,568,590 लाभार्थी है. इन सभी जानकारियों को आप यूपी के समाज कल्याण विभाग की official Website  https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर Visit कर प्राप्त कर सकते है. इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि जिनकी भी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है, उन बुजुर्गो को सरकार 1000 रूपये को आर्थिक सहायता राशि pension के रूप प्रदान करती है.

वृद्धा पेंशन लिस्ट UP 2023-24

योजना का नाम Vridha Pension Yojana
विभाग समाज कल्याण विभाग
योजना लाभार्थी 60 वर्ष या इससे ऊपर सभी महिला और पुरुष
कुल महिला 42,10,186 
कुल पुरुष 
वित्तीय वर्ष 2023-2024
पेंशन राशि 1000 रूपये
हेल्पलाइन नंबर 18004190001
आधिकारिक वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी की पात्रता 

Vridha Pension Yojana UP का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता (UP Old Age Pension Beneficiary Eligibility) निर्धारित की गई है. नीचे दी गई पात्रता पूर्ण न होने पर आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है.

आयु आवेदक की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए 
वार्षिक आय आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी)  आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080/- और शहरी क्षेत्र में 56460 होनी चाहिए
स्त्री/ पुरुष  सभी स्त्री और पुरुष जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे ऊपर है , वे सभी बुजुर्ग इस योजना के लिए पात्र होंगे.

आयु अनुसार पेंशन राशि 

Vridha Pension योजना के तहत आयु अनुसार पेंशन राशि प्रदान की जाती हैं. इसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

आयु सीमा व पेंशन राशि 60 वर्ष से 79 वर्ष के पात्र पेंशनरों को 1000 रूपये प्रतिमाह पैंशन राशि प्रदान की जाएगी, जिसके से राज्य सरकार द्वारा 800 रूपये तथा 200 रूपये अनुदान प्रदान किया जाएगा.
स्त्री, पुरुष स्त्री पुरुष दोनों को ही समान वृद्धा पेंशन राशि प्रदान की जाएगी
स्त्री, पुरुष80 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र पेंशनरों को 1000 रूपये पेंशन दी जाती है, जिसमे 500 रूपये राज्य सरकार और 500 रूपये का अनुदान केंद्र सरकार का होता है.

Read Also:- SBI Pension Seva Portal 2024: एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर Registration कैसे करें

आवश्यक दस्तावेज 

यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए Apply करने से पहले आप इसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी जान लीजिए. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है;

आवेदन डाक्यूमेंट्स स्त्री/ पुरुष  
आवेदक का आधार कार्ड 
Pan Card 
निवास प्रमाण पत्र 
आयु प्रमाण पत्र 
Ration card 
Bank passbook 
Passport size photograph
Mobile number 

नवीनतम अपडेट और समाचार

Vridha Pension List UP

ऑनलाइन आवेदन 

अगर आप यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो हम यहां आपको  ऑनलाइन आवेदन की पूरी process विस्तार से बताने जा रहे. आपको इस process को step By Step Follow करना है:

  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की Official Website पर जाना होगा.  इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे। https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx 
  • अब आपके सामने इस website का Home Page Open होगा।
  • यहां आप “वृद्वावस्था पेंशन” वाले Link पर Click करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा। इसमें आप “ऑनलाईन आवेदन करें” Option पर click करें।
  • अब आपके सामने एक Form Open होगा,अब इस फॉर्म को पढ़कर ध्यानपूर्वक भरें.
  • इस Form में आप अपनी personal information जैसे नाम, पता, जनपद, पिता पति का नाम, जन्मतिथि आदि सही भर दें. इसके बाद आप अपना बैंक का विवरण भरें . अब आय का विवरण fill करे .
  • अब आप Form में दिए गए आवश्यक दस्तावेज को Upload कर दें. आपको अपनी Passport size photo और जन्म से सम्बन्धित प्रमाण पत्र भी upload करने होंगे.
  • Form को एक बार verify कर ले . इसके बाद सब कुछ सही जानकारी होने पर कैप्चा कोड भरें और Submit के बटन पर click कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण संख्या दिखाई देगी . इस संख्या को आप अपने पास save करके रखे .
  • इस तरह आप घर बैठे ही आसानी से यूपी वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

यूपी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक करें Vridha Pension List UP Online Check

अगर आप यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई process को step By Step Follow करके यूपी पेंशन लिस्ट चेक करें .

  • यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले UP समाज कल्याण विभाग की Official website पर जाना होगा . इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • इस Link पर click करते ही आपके सामने इस website का होम पेज open हो जाएगा.
  • यहां पर दिए गए Option वृद्धावस्था पेंशन के सेक्शन में ‘योजना के विषय में’ Option पर Click करें.
  • अब खुलने वाले नए पेज पर पेंशनर सूची (2023 -24) वाले Option पर click करे .
  • अब आपके सामने जनपद/ जिलों की एक सूची Open होगी.
  • इसमें आपको अपने जिले का नाम select करना है.
  • इसके बाद आपकी screen पर जिले के विकासखंड वार सारांश की सूची खुलकर आ जाएगी. आपको अपने विकासखंड का नाम select  करना है.
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत की सूची खुलेगी. यहाँ आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम select करना है.
  • ग्राम पंचायत पर click करने के बाद आपको  ग्राम के सामने पेंशनर्स की संख्या व धनराशि दी गई होगी.आपको यहाँ कुल पेंशनर्स संख्या पर click करना है.
  • जिसके बाद आपके सामने ग्रामवार पेंशनर सूची open हो जाएगी. तो इस तरह से आप  आसानी से यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट चैक कर सकते है.

Vridha Pension List UP (Important Links) 

Pension Portal https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx
Online Apply https://sspy-up.gov.in/oap/public_new/UserRegistrationForm.aspx?Scheme=OldAgePension 
Pension List https://sspy-up.gov.in/reportnew/OAPReportDistrictVise_1920.aspx?s=OldAgePension_2324 
Pension Status https://sspy-up.gov.in/reportnew/OAPReportDistrictVise_1920.aspx?s=OldAgePension_2324
Vridha Pension Form PDF https://sspy-up.gov.in/docs/form_oap.pdf
UP Old Age Oension Notification PDFhttps://sspy-up.gov.in/docs/oap_yojna_vishya.pdf

FAQ’s Vridha Pension List UP 2023-24 

Q. यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट कैसे चेक करें?

Ans यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए आपको  UP समाज कल्याण विभाग की Official website https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx पर visit करना होगा . 

Q. यूपी वृद्धा पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर बताए?

Ans यूपी वृद्धा पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर 18004190001 है.

Q. यूपी वृद्धा पेंशन योजना बुजुर्गो को कितनी पैंशन राशि प्रदान की जाती है?

Ans यूपी वृद्धा पेंशन योजना बुजुर्गो को 1000 रूपए पैंशन राशि प्रदान की जाती है.

Leave a Comment