Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vridha Pension KYC 2024 : वृद्धा पेंशन लाभार्थी Online KYC कैसे करें

राज्यो में निवास करने वाले सभी बुजुर्गो के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है . इन योजनाओं का लाभ लेकर ये सभी बुजुर्ग अपनी बची हुई जिंदगी बिना किसी पर निर्भर रहे व्यतीत कर सकते है. इन्ही में से एक विशेष योजना है जो कि अब काफी लोकप्रिय हो चुकी है , हम बात कर रहे है Vridha pension Yojana की. Vridha pension सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित की जाती है . इसमें बुजुर्ग नागरिकों को Pension की सुविधा मिलेगी. तो अगर आप इन pension scheme का लाभ लेना चाहते है तो आपको प्रतिवर्ष Vridha Pension KYC करवाना होगा. तो अगर आप भी Vridha pension kyc करवाना चाहते है , तो आप सरकार द्वारा जारी किए Web portal के माध्यम से आसानी से घर बेठे ही Vridha Pension KYC 2024 कर सकते हैं. तो आइए बताते है आपको इस बारे में विस्तार से …

Also Read: ई लाभार्थी पोर्टल पर KYC कैसे करें

वृद्धा पेंशन के वाई सी 2024 

60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है . इन बुजुर्ग लोगो को आगे जाकर किसी के सामने हाथ नही फैलाने पड़े , इसके लिए सरकार द्वारा vridha pension की सुविधा प्रदान की गई हैं. अब सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन केवाईसी 2024 अनिवार्य कर दिया है.अगर आपने EKYC नही किया है तो आपकी आने वाली भुगतान दरकार द्वारा रोक दी जाएगी. Kyc verify होने के बाद ही आपके account में सहायता राशि transfer की जाएगी. अगर आप भी वृद्धा पेंशन केवाईसी करवाना चाहते है ,तो अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नही है.क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से वृद्धा पेंशन केवाईसी 2024 अपने Mobile या laptop की सहायता से कर सकते है . तो आइए बताते हैं आपको इस प्रोसेस के बारे में..

Also Read: Vridha Pension List UP 2024 : इस महीने की वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट ऑनलाइन देखें

Vridha Pension KYC 2024

Article Name Vridha pension kyc 2024
विभागसमाज कल्याण विभाग 
राज्यबिहार
लाभार्थी बिहार के सभी पेंशनर नागरिक
उद्देश्य पेंशन खाते का सत्यापन कराना और सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्कीम का लाभ देना
अधिकारिक वेबसाइट https://www.elabharthi.bih.nic.in/
प्रक्रियाOnline 

Vridha Pension KYC के लाभ

Vridha pension kyc करने से पहले आप Vridha Pension KYC के लाभ के बारे में भी जान लीजिए. तो Vridha pension KYC के लाभ इस प्रकार निम्लिखित है :

  • वृद्धा पेंशन लाभार्थियों को प्रतिवर्ष KYC प्रक्रिया से गुजरना लाभकारी है। इस प्रक्रिया से लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के प्रतिमाह पेंशन मिलती रहेगी।
  • प्रतिवर्ष KYC जीवित होने का प्रमाण भी है.
  • पेंशन विभाग एवं लाभार्थियों के बीच पारदर्शिता बनी रहती है।
  • Vridha Pension KYC का एक लाभ यह है कि बहुत से ऐसे लोग है जिनकी मृत्यु हो चुकी है, फिर भी उनके खाते में पेंशन के पैसे आज भी आ रहे है. इसलिए अब से सरकार ने ये फैसला लिया है की हर साल e-kyc करवानी आवश्यक है. अब से सभी लाभार्थियों को पेंशन सत्यापन करवाना होगा.
  • अगर आप Vridha pension kyc नहीं करते है तो आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन रोक दी जाएगी.
  • इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा और विकलांग लाभार्थी को हर महीने 400 रुपये की pension दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपना ई-लाभार्थी पेंशन Ekyc हर साल ऑनलाइन करवाना जरूरी है.

वृद्धा पेंशन KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अब अगर आप वृद्धा पेंशन KYC करवाने की सोच रहे है तो आपके पास वृद्धा पेंशन KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है. तो वृद्धा पेंशन KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पेंशन का रजिस्ट्रेशन (PPO व अन्य)
  • मोबाइल नंबर 

हिंदी भाषी राज्यों के पेंशन पोर्टल 

हम आपको सभी हिंदी भाषी राज्यों के पेंशन पोर्टल यहां बताने जा रहे है. जिसमे आपको राज्य के सामने दिए गए Link पर click करना है . जो कि direct आपको pension portal की website पर ले जाएगा. आप यहां से  pension से संबंधित सभी  जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. 

राज्य का नामPension Portal
मध्य प्रदेश https://socialsecurity.mp.gov.in/
Rajasthanjansoochna.rajasthan.gov.in
UPhttps://sspy-up.gov.in/
छत्तीसगढ़ https://nsap.nic.in/
Uttarakhand https://ssp.uk.gov.in/
Andhra Pradesh https://ag.ap.nic.in/pensions.htm
झारखंडhttps://jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/

Bihar Vridha Pension KYC कैसे करें (बिहार का उदाहरण लेखे)

अब हम आपको Bihar vridha pension kyc कैसे करें की पूरी process उपलब्ध करवाएंगे . इस Process को आप step by Step Follow करें. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  •  Bihar  vridha pension kyc करने के लिए आप सबसे पहले e लाभार्थी बिहार की Official Website पर जाए.
  • यहां Home Page पर आपको ई-लाभार्थी लिंक 2 (सीएससी लॉगिन के लिए) का option दिखाई देगा.आप इस पर Click करे.
Vridha Pension KYC
  • अब आपके सामने एक new Page open होगा.
  • यहां आपको डिजिटल सेवा कनेक्ट के साथ लॉगिन करें के option पर click करे .
  • अब आप सीएससी आईडी और password से Login करें. अब आपको यहां विजिटर का आधार नंबर लिखना है.
  • फिर से आपको जनसांख्यिकी प्रमाणीकरण पर क्लिक करना होगा.
  • इसके साथ ही आप आवश्यक जानकारी और अपने सभी दस्तावेज़ submit करें.
  • अब आपको Finger print डालकर Submit के Option पर Click करना है और अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • यहां आपको एक receipt प्राप्त होगी. यह receipt आपको save रखनी है.
  • तो इस तरह से आप आसानी से किसी भी ग्राहक का वृद्धा पेंशन केवाईसी online कर सकते हैं.
बिहार वृद्धा पेंशन नई लिस्ट चेक करेंबिहार विधवा पेंशन स्थिति चेक करें
Bihar E-Labharthi KYC 2024बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करें

FAQ’s Vridha Pension KYC 2024

Q. Bihar Vridha Pension KYC कैसे करें?

Ans. Bihar vridha pension kyc करने के लिए आप e लाभार्थी बिहार की Official Website https://www.elabharthi.bih.nic.in/ पर visit करे..

Q. वृद्धा पेंशन KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज बताए?

Ans  आवेदक का आधार कार्ड,बैंक अकाउंट नंबर,पेंशन का रजिस्ट्रेशन,मोबाइल नंबर .

Q.  वृद्धा पेंशन KYC का क्या उद्देश्य है?

Ans पेंशन खाते का सत्यापन कराना और सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्कीम का लाभ प्रदान करना.

Leave a Comment