WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की संपत्ति कितनी है: Vikas Divyakirti Net Worth देखें | दृष्टि कोचिंग की शुरुआत कब हुई

डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बारे में तो आप सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा. लेकिन जो उन्हें नही जानते उन्हे हम बता दे कि vikas divyakirti शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम है. Drishti coaching के संस्थापक और शिक्षा जगत का एक जाना माना नाम डॉ विकास दिव्यकीर्ति देशभर में काफी लोकप्रिय है. खासकर उन युवाओं के लिए जो UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए fight कर रहे है. उन्होंने youtube और कई social media platform पर अपनी एक खास जगह बनाई है,वही अगर बात करे vikas divyakirti net worth के बारे में, तो आपको बता दे कि डॉ विकास दिव्यकीर्ति की संपत्ति कुल सालाना 4 से 5 करोड़ है.

वही डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की अनुमानित कुल संपत्ति 2023 तक लगभग 10 करोड़ रुपये थी. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का दिल्ली में एक शानदार आलीशान बंगला है. इसके साथ ही उनके पास कई महंगी कारें और लैपटॉप सहित कई दूसरी संपत्तियां भी हैं. वह Drishti IAS coaching क्लासेस और यूट्यूब जैसे कई  platforms से खूब पैसा कमाते है. 

Vikas Divyakirti Ki Sampatti

विकास दिव्यकीर्ति आईएएस रैंक क्या थी

दृष्टि कोचिंग संस्था की स्थापना

अब हम आपको जाने माने शिक्षक और लेखक dr vikas divyakirti ने दृष्टि कोचिंग संस्था की स्थापना कब और कैसे की ,इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डॉ विकास दिव्यकीर्ति अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद 1996 में IAS के रूप में केन्द्र गृह मंत्रालय के पद पर नियुक्त किए गए थे , लेकिन परिवार के दबाव में आकर IAS officer बनने के कारण उन्हें यह नौकरी कुछ खास रास नहीं आई , जिसके चलते उन्होने एक साल में ही IAS की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. Drishti IAS Dr vikas divyakirti डेढ़ साल तक बेरोजगारी का जीवन व्यापन किया. उन्होंने देखा जिस IAS नौकरी को वो छोड़कर आए है , लाखो युवा IAS की तैयारी करते हुए दिख रहे हैं.

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय

जिसके बाद उन्होंने युवाओं को IAS के लिए मार्गदर्शन देना शुरू किया. युवा जन इनके पढ़ाने के तरीके से इतने impress हुए कि बहुत कम समय में drishti ias vikas divyakirti का नाम बहुत मशहूर हो गया .इसके बाद और भी बच्चे vikas sir से पढ़ने की इच्छा रखने लगे. इसी कारण उन्होंने दृष्टि कोचिंग संस्था की स्थापना की. यही वजह है कि आज दृष्टि कोचिंग संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा जाना माना नाम बन गया. वही साल 2017 में drishti ias vikas divyakirti ने अपना Youtube Channel शुरू किया.

जिसके तहत उन्होंने UPSC exam से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई. जिससे लाखो बच्चे इनकी ओर आकर्षित हुए. इसी के चलते Vikas sir के youtube channel पर Followers की संख्या बढ़ती गई . और आज आलम यह है की UPSC की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं की पहली पसंद एकमात्र drishti ias vikas divyakirti ही है .

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की शिक्षा

Leave a Comment