इस आर्टिकल में हम आपको यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं । अधिकांश लोग UP Ration Card List को Online चेक करना नहीं जानते है। इस कारण वे इन सुविधाओ का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। यूपी खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए Ration Card बनवाने और वितरण का कार्य किया जाता है। खाद्य विभाग ने नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए (fcs.up.gov.in web) portal भी launch किया है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे न केवल UP Ration Card Suchi से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है ,बल्कि आप यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम भी आसानी से देख सकते है ।
तो इस आर्टिकल में हम आपको यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी देने जा रहे है । इसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …
यहाँ देखें:- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP 2024
यूपी राशन कार्ड सूची 2024
जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रत्येक राज्य के सभी नागरिकों के लिए Ration Card कितना उपयोगी सरकारी दस्तावेज है। Ration Card के माध्यम से राज्य के लोगो को चावल, दाल, केरोसिन, गेहूं आदि रियायती दरों पर खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों के राशन कार्ड धारकों की संख्या का कुल योग 36034629 है । इसमें से UP Ration Card लाभार्थी का कुल योग 150363297 है. अब यूपी सरकार ने अपने web portal पर UP Ration Card List 2024 जारी कर दी है । उत्तर प्रदेश के राज्यो के सभी नागरिक जिन्होंने साल 2024 में राशन कार्ड के लिए Online आवेदन किया है । वे सभी लोग अब अपना नाम यूपी राशन कार्ड सूची 2024 में देख सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले UP Ration Card की Official Website पर जाना होगा । तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको UP Ration Card Suchi 2024 से जुड़ी पूरी process के बारे में बताएंगे, आप यह प्रोसेस follow करके अपना नाम UP Ration Card List 2024 में आसानी से देख सकते है ।चलिए बताते है आपको इस बारे में….
UP Ration card Suchi 2024
आर्टिकल Name | यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in/ |
वर्ष | 2024 |
मुख्यालय का पता | आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001 |
help line number | 18001800150 |
प्रक्रिया | Online |
यूपी राशन कार्ड की नई सूची
उत्तर प्रदेश के निवासियों को उनकी पात्रता के अनुसार Ration Card प्रदान किया जाता है। अगर राशनकार्डधारी को राशन दुकान से कम दाम में Ration प्राप्त करना है। तो इसके लिए यूपी राशन कार्ड की नई सूची में उनका नाम होना जरूरी है । अगर आपने नए राशन कार्ड के लिए Apply किया है। या इस सूची में अपना नाम देखना चाहते है । तो अब आप घर बैठे ही खाद्य आपूर्ति की इस Official Website https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx से देख सकते है। अब इस आर्टिकल में हम आपको यूपी राशन कार्ड की नई सूची में नाम कैसे देखें ,इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है। तो आइए बताते है आपको…
यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें
अब हम इस आर्टिकल में आपको समझाएंगे कि यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें । तो यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले यूपी राशन कार्ड की वेबसाइट में जाना है। इसके बाद आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप follow करना है ।
- यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आप खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाए ।
- जैसे ही आप इस link पर click करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज open होगा।
इसमें आपको बहुत सारे options नजर आएंगे ।
जिसमे से आपको महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत “राशन कार्ड की पात्रता सूची ” के option पर क्लिक करना है।
- अब आपकी screen पर आपको यूपी के सभी जिलों को एक लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ आपको अपने जिले का नाम खोजकर ,उसे select करना है।
- जिले के नाम पर क्लिक करते ही आपके सामने उसके अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुलेगी। यहाँ आपको अपने क्षेत्र के अनुसार यानी अगर आप शहरी क्षेत्र से है, तो शहरी ब्लॉक select करे। और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो ग्रामीण ब्लॉक का नाम select करें।
- अगर आपने ग्रामीण ब्लॉक select किया है । तो आपके सामने उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की एक सूची खुलेगी। इसमें आपको अपने पंचायत का नाम खोजकर उसे select करना है।
- ग्राम पंचायत select करने के बाद आपके सामने राशन दूकानदार का नाम खुलेगा। इसके साथ ही राशन कार्ड का प्रकार पात्र गृहस्थी और अंत्योदय लाभार्थी संख्या दिखाई देगी । इसमें आपको दुकानदार नाम देखकर राशन कार्ड के प्रकार को click करना है।
- अब जैसे ही राशन कार्ड के प्रकार को select करेंगे, आपके सामने उसके अंतर्गत लाभार्थी की list खुल जाएगी।
- यहां से आप यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते है । इसके अतिरिक्त आप इसमें राशन कार्ड नंबर, धारक का नाम, पिता/पति का नाम आदि का विवरण भी देख सकते है ।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से कुछ लाभ हुआ है । तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। इसके साथ ही अगर आप यूपी राशन कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करना चाहते है , तो आप नीचे दिए गए help line number पर कॉल करके contact कर सकते है। यूपी खाद्य एवं रसद विभाग हेल्प लाइन नंबर 18001800150 है।