Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्नत भारत अभियान योजना की पूरी जानकारी देखें: Unnat Bharat Abhiyan 2024

हमारे देश में तरक्की और विकास तभी हो पाएगा जब यहां के सभी लोग शिक्षित और जागरूक होंगे. इसीलिए भारत सरकार कुछ ऐसे ही अशिक्षित लोगो के लिए ना जाने कितनी ही योजनाएं तैयार करती आ रही है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा नागरिकों की शिक्षा हेतु Unnat Bharat Abhiyan 2024 Yojna का शुभारंभ किया गया है.Unnat Bharat Abhiyan योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी बच्चो को अच्छी और उच्च शिक्षा प्रदान करना है . इससे न केवल गांव का विकास होगा बल्कि आगे चलकर यही बच्चे अपना भविष्य भी सुधार पाएंगे. अभी तक इस योजना में 206927 छात्र शामिल हो चुके है.

वही भाग लेने वाले संस्थानों की कुल संख्या 3695 है. तो इस Article के जरिए हम आपको Unnat Bharat Abhiyan 2024 से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. जिसके बारे में जानकर आप भी अपने बच्चो के लिए एक उज्जवल भविष्य तैयार कर सकते है.

Read Also:- पीएम सूर्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन करें

Unnat Bharat Abhiyan Yojana 2024

शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास करती है . इसी तरह से उन्नत भारत अभियान योजना का भी मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को शिक्षा प्रदान करना और गांवों को विकसित करना है. Unnat Bharat Abhiyan Yojana के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो  के नागरिको को उन्नति की की ओर ले जाना. इसी के चलते उच्च शिक्षा के संस्थाओ को सम्मिलित किया है. जो आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायता कर पाए. वही अगर बात करे 2024 के शिक्षा स्तर के आकड़ो की तो आपको बता दे कि साल 2024 में साक्षरता दर 85.95% है. पिछले साल से कुल शिक्षा के स्तर में 4.74% की वृद्धि हुई है. भारत मे अब साक्षरता पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हुई है. इसकी वजह है समय समय पर भारत सरकार द्वारा हर साल शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के नई नई योजनाएं बनाना है.

Article Name Unnat Bharat Abhiyan 2024
विभागउन्नत भारत अभियान योजना
प्रक्रियाOnline 
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइट https://unnatbharatabhiyan.gov.in/
उद्देश्य ग्रामीणों को शिक्षा प्रदान करना और गांवों को विकसित करना
लाभार्थीसभी ग्रामीण 

उन्नत भारत अभियान क्या है

अब हम आपको बताते है कि आखिर उन्नत भारत अभियान योजना क्या है. उन्नत भारत अभियान योजना भारत सरकार द्वारा गांवों को विकसित करने के लिए किया गया है. हमारे देश में बहुत से गांव आज भी ऐसे है, जहां शिक्षा का स्तर आज भी ऊपर नही उठ पाए है. पढ़े लिखे न होने के कारण बच्चे बड़े होने के बाद अपने गांव को विकसित करने के बारे में सोच भी न पाएंगे. यही वजह है कि भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत उन गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अभी तक पिछड़े हुए हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इसकी official Website https://unnatbharatabhiyan.gov.in/ पर जाकर आसानी से Apply कर सकते है. इसकी पूरी process हम आपको इस Article में विस्तार से बताएंगे. तो आइए देखें..

Read More:- पीएम विश्वकर्मा योजना लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें 

उन्नत भारत योजना के लाभ

अब उन्नत भारत योजना के लिए आवेदन करने से पहले आप उन्नत भारत योजना के लाभ के बारे में भी जान लीजिए. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  • उन्नत भारत योजना का लाभ सभी ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को मिलेगा.
  • Unnat Bharat Abhiyan के जरिए कम से कम गाँवो का समूह तैयार करके उन गाँवों को शिक्षा संस्थानो के साथ जोड़ा जाएगा.
  • उन्नत भारत योजना के तहत  गाँवो में निवास करनें वाले लोग एवं उनके समुदायों को उच्च शिक्षण की सुविधा दी जाएगी. जिसके माध्यम से उन गाँवों में विकास किया जाएगा.
  • इन संस्थानों का चुनाव दूसरे चरण में  कंपीटिशन के बाद किया गया है. इन 840 संस्थानों में 521 तकनीकी संस्थान और 319 गैर तकनीकी संस्थान शामिल हैं.
  • Unnat Bharat Abhiyan के तहत पूरे देश के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेने का काम करेंगे .
  • उन्नत भारत अभियान में गांव के विकास के लिए शैक्षिक संस्थानों, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार और स्थानीय समुदाय  के लोग शामिल होकर इसका लाभ उठा सकते है.

उन्नत भारत अभियान की शुरुआत 

आप यह भी जानने के जरूर इच्छुक होंगे कि उन्नत भारत अभियान की शुरुआत कब और कैसे हुई तो आपको बता दे कि इस योजना का औपचारिक उद्घाटन 11 नवंबर 2014 को भारत के राष्ट्रपति की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्रालय (एमओई) (पूर्व में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी)) द्वारा किया गया. उन्नत भारत अभियान की अवधारणा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में ग्रामीण विकास और उपयुक्त प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता रखने वाले संकाय सदस्यों के एक समर्पित समूह के प्रयासों से उत्पन्न हुई. यह अवधारणा विभिन्न तकनीकी संस्थानों, ग्रामीण प्रौद्योगिकी एक्शन ग्रुप (RuTAG) समन्वयकों, स्वैच्छिक संगठनों और ग्रामीण विकास में सक्रिय रूप से लगी सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक परामर्श के माध्यम से विकसित हुई.

Unnat Bharat Abhiyan Yojana Registration 

अब जो भी ग्रामीण वासी Unnat Bharat Abhiyan Yojana Registration के process के बारे में जानना चाहते है ,तो आप नीचे दिए गए इस process को follow करे.

  • Unnat Bharat Abhiyan Yojana Registration करने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
  • दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस website का होम पेज open होगा.
  • इस page पर आप  “Registration” option पर क्लिक करे. इसके बाद आपके सामने एक new Page Open होगा.
  • इस page पर आपको रजिस्ट्रेशन की पात्रता बताई जाएगी.
  • इसके बाद आपको process के option पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • यहां पूछी गई सभी जानकारी को आप सही सही दर्ज करे, जैसे आपका नाम पता मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और captcha code भरकर आगे दिए गए submit button पर Click करे. 
  • फॉर्म के भरने पर आपको  Login ID और password दिया जायेगा, जिससे आप इस योजना के official site पर जाकर PI लॉगिन या SEG लॉगिन लॉगिन कर सकते है.
  • तो इस तरह आप आसानी से Unnat Bharat Abhiyan Yojana Registration कर सकते है.

FAQ’s Unnat Bharat Abhiyan Yojana 2024

Q.उन्नत भारत अभियान योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans Unnat Bharat Abhiyan Yojana Registration करने के लिए आप इसकी official Website https://unnatbharatabhiyan.gov.in/ पर visit करे.

Q.उन्नत भारत अभियान योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans उन्नत भारत अभियान योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को शिक्षा प्रदान करना और गांवों को विकसित करना.

Q.उन्नत भारत अभियान योजना की अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans उन्नत भारत अभियान योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://unnatbharatabhiyan.gov.in/ है.

Leave a Comment