स्थानांतरण प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. यह स्कूल के संस्था प्रधान द्वारा किसी बच्चे या अभिभावक द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर तैयार किया जाता है. अगर आप भी स्थानांतरण प्रमाण पत्र से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि हम आपको इस Article के जरिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र क्या है ,TC की आवश्यकता ,Transfer Certificate के लिए आवेदन कैसे करें ,स्थानांतरण प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है, तो इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े….
Transfer Certificate (TC)
सभी छात्र और छात्रों को Transfer Certificate की जरूरत होती है . अगर आप अपने वर्तमान Collage या School में Admission लेने जा रहे है तो ऐसे में आपके पास TC होना बहुत ही आवश्यक है. अगर आपके पास Transfer Certificate नही है तो आप नए school या Collage में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे . TC आपको स्थानांतरण के लिए आपके स्कूल या कॉलेज से प्रदान किया जाता है. दरअसल यह आपके पुराने स्कूल या कॉलेज में उपस्थित होने को प्रमाणित करता है.
स्थानांतरण प्रमाण पत्र क्या है
अब अधिकांश लोग यह जरूर जानना चाहते होंगे कि स्थानांतरण प्रमाण पत्र क्या है . तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ट्रांसफर सर्टिफिकेट को Short Form में TC भी कहते हैं. यह आपको एक संस्थान के प्रभारी यानी कि प्रिंसिपल द्वारा स्कूल या कॉलेज छोड़ रहे छात्र के लिए जारी किया गया एक खास और महतवपूर्ण दस्तावेज होता है. स्थानांतरण प्रमाण के अंर्तगत छात्र के personal information जैसे छात्र का नाम ,माता-पिता के नाम, Academic Record, संस्थान में अध्ययन किए गए कोर्स, class ,birth date आदि सम्मिलित होते हैं.
निवेश से पहले जानिए म्यूचुअल फंड क्या है
TC की आवश्यकता
अब खास बात यह हैं कि TC की आवश्यकता हमे क्यों पड़ती हैं. तो आपको बता दे कि TC की आवश्यकता एक छात्र को तब पड़ती है जब उसे अपने वर्तमान school या collage से मुक्त होना हैं. और दूसरे संस्थान में प्रवेश लेना चाहते है . तो ट्रांसफर सर्टिफिकेट का मकसद यह निश्चित करना होता है कि छात्र एक समय में केवल एक स्कूल या कॉलेज में नामांकित हों. यह स्थानांतरण प्रमाण पत्र अगले स्कूल या कॉलेज को यह भी आश्वासन देता है कि छात्र ने अपने पिछले संस्थान में सभी बकाया फीस चुका दी है और परीक्षा को पास कर लिया है.
TC के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप भी TC के लिए आवेदन कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र अपने Prniciple को Application लिखकर अपनी टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन देना होगा.
- TC के लिए आवेदन करने के लिए आप यह ध्यान रखें कि आवेदन पत्र बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए .
- TC के लिए आवेदन करते समय आप को सभी खास जानकारियां जैसे कि स्वयं का नाम, आप की कक्षा, रोल नंबर आदि की जानकारी देनी होती है.
- इसके साथ ही साथ आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने से जुड़ी वजह भी बतानी होगी. आपको स्पष्ट रूप से स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता के वास्तविक कारण का उल्लेख करना चाहिए.
- इसके साथ ही आपको स्पष्ट रूप से स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता के वास्तविक कारण का उल्लेख करना चाहिए.
- अपना कारण स्पष्ट करते समय, यह उल्लेख करना न भूलें कि आपको एक टीसी की आवश्यकता है और आपके लिए एक टीसी प्राप्त करना क्यों महत्वपूर्ण है.
- इसके साथ ही साथ ही आप उस तिथि को भी दर्शाएं, जिस तिथि तक आपको टीसी चाहिए. यह आपको अनावश्यक देरी से बचने में सहायता कर सकता है.
- अंततः आप संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद भी दें.
- आपकी TC आवेदन के अंर्तगत बहुत ही कम शब्दों में सभी खास जानकारियों को अंकित करे . जिससे संस्थान प्रभारी को समझने में कोई कठिनाई नहीं हो .
स्थानांतरण प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें
अब हम इस Article के जरिए आपको स्थानांतरण प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें के बारे में बताएंगे. एक छात्र या छात्रा के लिए TC उस संस्थान द्वारा जारी किया जाता है ,जहां छात्र ने किसी अन्य संस्थान में प्रवेश पाने के लिए नियमित आधार पर पढ़ाई लिखाई की है. यह एक ऐसा दस्तावेज है जो कि एक छात्र को एक स्कूल से मुक्त करके किसी अन्य school में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए शामिल हो सकें.तो स्थानांतरण प्रमाण पत्र करने के लिए आप ने जिस भी Collage या School से परीक्षा उत्तीर्ण की हैं. वहा के संस्था प्रभारी यानी कि Principle को Transfer Certificate के लिए एक आवेदन पत्र देना पड़ेगा.
जिसमे आप अपना नाम ,माता पिता का नाम , Class, जो अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की इसकी भी जानकारी आपको आवेदन पत्र में लिखित रूप से दर्ज करनी होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब जल्द ही परिषदीय स्कूलों में नई व्यवस्था प्रारंभ होगी. जहा नई व्यवस्था लागू होने के बाद परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों व अभिभावकों को TC के लिए चक्कर लगाने की जरूरत ही नही पड़ेगी. क्योंकि online सुविधाओ के चलते ही विद्यार्थियों को आनलाइन ही ट्रांसफार्मर सर्टिफिकेट मिल जाएगा. तो जैसे ही इसके लिए कोई update आती है ,हम आपको इसके बारे में जरूर जानकारी उपलब्ध करवाएंगे .