भारत का सबसे बड़ा Pension लाभार्थियों को भुगतान करने वाला SBI Bank है. जो कि देश भर में 58 लाख पेंशन भोगियों को सेवा प्रदान करता है. यही वजह है कि पेंशनधारी नागरिकों की सुविधा के लिए SBI ने एक पोर्टल launch किया है, जिसे हम एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल (SBI Pension Seva Portal) कहते है. अगर आप भी एक पैंशनधारी नागरिक है,और Pension से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो अब आपको पहले की तरफ सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आप घर बेठे ही Online Process के जरिए आसानी से पेंशन से जुड़ी किसी भी सेवाओ का लाभ ले सकते है. तो आइए यहां हम आपको SBI Pension Seva Portal से जुड़ी कुछ ऐसी खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. जिसके बारे में आज भी अधिकांश लोग नही जानते …
एसबीआई पेंशन सेवा क्या है
एसबीआई पेंशन से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त करने से पहले हम सभी यह जरूर से जान ले कि आखिर एसबीआई पेंशन सेवा क्या है .तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि SBI अपने सभी पेंशनधारी नागरिकों को पेंशन प्रदान करता है , इसके लिए SBI ने
एक अलग से एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिए आप login करते ही pension से जुड़ी सभी details प्राप्त कर सकते है. यह Portal use करना प्रत्येक पेंशन भोगी के लिए बहुत ही आसान होगा. इस पोर्टल के अंतर्गत पेंशन भोगियों को उनकी पेंशन से जुड़ी अनेक प्रकार की जानकारियां जैसे पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स,पेंशन ट्रांजैक्शन डीटेल्स, इन्वेस्टमेंट संबंधित डिटेल और दूसरी सेवाओं का भी online process के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर registration करना होगा. जिसकी पूरी Process हम आपको इस Article में बताएंगे. तो आइए देखें ..
SBI Pension Seva Portal 2024
Article Name | एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल |
विभाग | SBI |
प्रक्रिया | Online |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.pensionseva.sbi/ |
लाभार्थी | सभी पेंशनभोगी नागरिक |
उद्देश्य | पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान करना |
Email ID | Support.pensionseva@sbi.co.in |
Toll free number | 18001234,18002100,18004253800 |
Category | केंद्र सरकारी योजनाएं |
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
अब आइए एक नजर डालते है एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं के बारे में..जिनका विवरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:
- पेंशन स्लिप/ फॉर्म 16 डाउनलोड कर सकते हैं.
- Pension लेन देन विवरण
- बकाया गणना पत्रक डाऊनलोड करें
- निवेश संबंधी विवरण
- जीवन प्रमाणपत्र स्थिति
- Pension profile विवरण
Read Also:- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम पेंशन लाभार्थियों की जानकारी
एसबीआई पेंशन सेवा रजिस्ट्रेशन (SBI Pension Seva Registration)
अगर आप भी SBI पेंशनधारी नागरिक है और एसबीआई पेंशन सेवा रजिस्ट्रेशन के बारे में जानना चाहते है , तो इसके लिए हम आपको SBI Pension Sewa Registration की पूरी Process के बारे में बताने जा रहे है. आपको इस process को step by Step Follow करना है:
- एसबीआई पेंशन सेवा रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आप SBI Pension Seva की official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का Home Page open होगा.
- यहां आपको “Registration” का option दिखाई देगा. आप इस पर Click करे.
- अब आपके सामने एक फॉर्म open होगा. य इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करे. जैसे user ID, account number, date of birth,branch code और email ID इत्यादि.
- आपकी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप यहां दिए गए next button पर click करे.
- यहां आपको new password दर्ज करके verify करना होगा.
- अब इसके बाद आप भविष्य के संदर्भ के लिए दो सुरक्षा प्रश्नों को select करें. कभी आप अपना password भूल जाते है तो ऐसी स्थिति में आप इन प्रश्नों की आवश्यकता होगी.
- अब आपके registered email ID पर एक link send किया जाएगा.दिए गए link पर क्लीक करते ही आपके सामने SBI का login Page open होगा.
- तो इस तरह से आप एसबीआई पेंशन सेवा रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
एसबीआई पेंशन सेवा पर लॉगिन कैसे करें (sbi pension seva Login)
अब हम आपको एसबीआई पेंशन सेवा पर लॉगिन कैसे करें के बारे में भी जानकारी प्रस्तुत करेंगे . तो आइए जानते है sbi pension seva Login प्रक्रिया के बारे में …
- एसबीआई पेंशन सेवा पर लॉगिन करने के लिए आप SBI Pension Seva की official Website पर जाए.
- दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का Home Page open होगा.
- इस होम पेज पर आपको “Sign In” के option पर Click करना है. इसके बाद आपके सामने एक new open होगा.
- अब इस पेज पर आपके सामने एक form Open होगा.
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही सही भरे. जैसे user ID, password, captcha Code आदि.
- जानकारी दर्ज करने के बाद यहां दिए गए login button पर Click करे. Login पर click करते ही आप इस portal पर लॉगिन हो जाएंगे और यहां उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे .
SBI Pension Seva Helpline Number
एसबीआई पेंशन सेवा लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने बैंक द्वारा SBI Pension Seva Helpline Number की सुविधा दी गई है जो इस प्रकार से है:-
SBI Pension Seva email | support.pensionseva@sbi.co.in |
SMS | Type “UNHAPPY” and send on 8008202020 |
Toll-Free Number | 18001234/18002100/18004253800/1800112211 |
Official Website | https://www.pensionseva.sbi/ |
FAQ’s SBI Pension Seva Portal 2024
Q.एसबीआई पेंशन सेवा पर लॉगिन कैसे करें?
Ans एसबीआई पेंशन सेवा पर लॉगिन करने के लिए आप SBI Pension Seva की official Website https://www.pensionseva.sbi/ पर विजिट करे.
Q.एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल कितने लाख लोगो को सेवाए प्रदान कर रहा है?
Ans एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल देश भर में 58 लाख पेंशन भोगियों को सेवा प्रदान करता है.
Q. एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट बताए?
Ansएसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ है.