Santa Claus:- क्रिसमस के त्यौहार में सभी लोग सांता क्लॉज़ का इंतजार बेसब्री से करते हैं क्योंकि क्रिसमस डे से जुड़ी एक मान्यता है कि क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज़ सबके लिए गिफ्ट लेकर आता है विशेष तौर पर बच्चे सांता क्लॉज़ को देखकर बहुत ज्यादा प्रफुल्लित होते हैं. क्रिसमस का त्योहार सांता क्लाज के बिना अधूरा है. क्रिसमस डे ( Christmas Day) के दिन जब Santa Claus आते हैं तो’ आपको बैकग्राउंड में जिंगल बेल गीत सुनाई पड़ेगी. यही वजह है कि सभी लोगों के मन में सवाल आता है कि Santa Claus Kaun Hai उससे जुड़ी हुई कहानी क्या है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में Santa Claus in Hindi से जुड़ी जानकारी आपके साथ हम शेयर करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिएगा चलिए जानते हैं-
क्या Santa Claus असली है?
क्या सच में santa claus होते हैं तो इसका जवाब है हां लेकिन इससे जुड़ी एक कहानी है ऐसा कहा जाता है कि डेढ़ हजार साल पहले जन्मे संत निकोलस को असली सांता और सांता का जनक माना जाता है। हालांकि संत निकोलस और जीसस के जन्म का सीधा कोई संबंध नहीं है फिर भी क्रिसमस के दिन सांता क्लाज का विशेष महत्व है.संत निकोलस का जन्म तीसरी सदी में जीसस की मौत के 280 साल बाद मायरा में हुआ। वे एक रईस परिवार से थे।
उन्होंने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया। बचपन से ही उनकी प्रभु यीशु में उनकी अटूट आस्था थी यही वजह था कि वे बड़े होकर ईसाई धर्म के पादरी (पुजारी) और बाद में बिशप बने। वह हमेशा जरूरतमंद और गरीब बच्चों को उपहार दिया करते थे.क्रिसमस ( Chiramats) के दिन वह सांता क्लास बनाकर रात को चोरी छुपे बच्चों के घर में जाकर क्रिसमस का गिफ्ट रखा करते थे.
क्रिसमस ट्री क्या है, महत्व, उपयोग, फायदे , वास्तु टिप्स देखें
सांता क्लॉज़ कौन है | Santa Claus Kaun Hai
आपको बता दें कि सांता क्लॉस का असली नाम सांता निकोलस बताया जाता है.अगर बात करें सांता निकोलस के जन्म की तो उनका जन्म मायरा नाम के शहर में हुआ था. इतिहासकारों का मानना है कि उनका जन्म यीशु मसीह के मृत्यु के बाद हुआ था. बाल अवस्था में ही उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी.उसके बाद वह चर्च के पादरी बन गए थे और गरीब और जरूरतमंद बच्चों को गिफ्ट दिया करते थे.उनके बारे में कहा जाता है कि जब उनकी मृत्यु हो गई तो मृत्यु के बाद भी वह chrimats के दिन बच्चों के घर में जाकर गिफ्ट रखा करते थे.
सांता क्लॉज़ कहां रहते हैं ?
Santa Claus का गांव बर्फ से ढके फिनलैंड में रोवानिएमी में स्थित है. इस गांव के बारे में कहा जाता है कि पूरे साल गांव बर्फ से ढका रहता है.इस जगह पर ही संता क्लॉज ( Santa Claus) का ऑफिस भी है. जहां पर लोग Letters भेजते हैं और फिर इन Letters को ऑफिस के लोगों के द्वारा इकट्ठा किया जाता है..फिर ऑफिस के मुख्य कर्मचारी सफेद दाढ़ी और लाल पोशाक में सांता क्लॉस की वेशभूषा में इन चिट्ठियों का जवाब भी देते हैं.
सांता क्लॉस क्या करते है?
क्रिसमस के अवसर पर लोगों को सांता क्लॉज़ क्रिसमस का उपहार देते हैं विशेष तौर पर छोटे बच्चे Santa Claus का इंतजार सालों भर बेसब्री से करते हैं’ क्योंकि उन्हें लगता है सांता क्लॉस ( Santa Claus ) l रात को उनके घर आएगा. उनके लिए क्रिसमस का उपहार रख कर चला जाएगा.
Santa Claus Kaise Banate Hain |
सांता क्लास आपको रेड कलर के ड्रेस में दिखाई पड़ेगा जिनकी बड़ी-बड़ी सफेद दाढ़ी होगी और लाल रंग की टोपी पहनी होगी. कंधे पर उसने झोला लटकाए होते हैं और उसके के अंदर के अंदर क्रिसमस संबंधित उपहार होते हैं .विशेष तौर पर छोटे बच्चों के लिए चॉकलेट और मिठाइयां होती हैं. ऐसी मान्यता है कि क्रिसमस ( Christmas) की रात हमारे तकिया के नीचे Christmas Gift रखने वाला व्यक्ति santa claus होता है . जब Santa Claus आता है तो बैकग्राउंड में जिंगल बेल म्यूजिक भी आपको सुनाई पड़ेगा.
Santa Claus ki Kahani | सांता क्लॉज़ की कहानी
सांता क्लॉज़ की कहानी के बारे में बात करें कहा जाता है कि सांता निकोलस का जन्म 280 ई. के आसपास मायरा के निकट पटारा नामक जगह में हुआ था.जब उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई तो उनका लालन पोषण उनके चाचा ने किया था . ऐसा कहा जाता है कि जब वह छोटे थे तो इस समय वह पादरी बन गए थे उनका परिवार काफी अमीर था.इसलिए दूसरों की सहायता करना बाल अवस्था से ही उन्होंने सीखा था.सबसे महत्वपूर्ण बात कि उन्हें बच्चों से विशेष प्रेम था और उन्हें वह विभिन्न प्रकार के गिफ्ट दिया करते थे. Santa Claus जीवन से जुड़ी एक बहुत मशहूर प्रचलित कहानी है.जिसके मुताबिक ,
सांता क्लाॅस ने एक गरीब व्यक्ति के घर के बाहर टंगे मोजे में सोने के सिक्के भरकर गरीब परिवार की मदद की थी तभी से क्रिसमस पर अपने-अपने घरों के बाहर मोजे टांगते हैं। इसके बाद से सांता क्लाॅस के गिफ्ट देने प्रथा शुरू हुई जो आज तक कायम है .
FAQ’s Santa Claus Kaun Hai
Q. सांता क्लॉज़ बच्चों को क्या देते हैं?
Ans. सांता क्लाॅस बच्चों को गिफ्ट देते हैं।
Q. सांता क्लॉज़ कब आते हैं?
Ans. सांता क्लाॅस क्रिसमस के दिन या क्रिसमस के एक दिन पहले आते हैं.
Q सांता क्लॉज़ का असली नाम क्या है?
Ans. संत निकोलस को असली सांता कहा जाता है.
Q. क्रिसमस कितने देश मनाते हैं?
Ans. क्रिसमस को 160 से अधिक देश मनाते हैं.