WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samagra ID Registration 2024: समग्र आईडी कैसे बनाये, परिवार समग्र आईडी ऑनलाइन निकाले

समग्र आईडी निकालना है 2024:- जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में रहने वाले नागरिकों को समग्र आईडी प्रदान किया गया है. जिसके माध्यम से राज्य के निवासी मध्य प्रदेश में संचालित सरकारी योजना और सरकारी सेवा है .  उसका लाभ ऑनलाइन तरीके से उठा पाए. इसके लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत ना पड़े.  इसके लिए सरकार के द्वारा राज्य में Samagra Portal (https://samagra.gov.in/) लॉन्च किया गया है. इसके द्वारा राज्य का कोई भी नागरिक samagra ID ऑनलाइन तरीके से बना सकता है. 

यदि आपने अभी तक समग्र आईडी नहीं बनाया है और आप समग्र आईडी बनाने के लिए समग्र पोर्टल पर  Visit करना होगा.  अब आप सोच रहे होंगे की समग्र पोर्टल क्या है? समग्र पोर्टल के माध्यम से समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे. इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आज के लेख में  हम आपके साथ Samagra Portal kya Hai से जुड़ी जानकारी है आपसे साझा करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिएगा-;

ये भी पढ़ें:- लाड़ली लक्ष्मी योजना समग्र आईडी

समग्र पोर्टल क्या है? | Samagra ID

आर्टिकल का प्रकारसमग्र पोर्टल
आर्टिकल का नाम समग्र पोर्टल क्या है
लाभार्थीमध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले नागरिक
 साल2024
लाभसमग्र पोर्टल पर उपस्थित सेवाओं का लाभ दिया जाएगा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र आईडी होती है

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए समग्र पोर्टल ( samagra portal )  लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक अपना समग्र आईडी ( Samagra ID) बना सकते हैं. तभी जाकर राज्य में संचालित सरकारी योजना और सेवाओं का लाभ आप उठा पाएंगे. समग्र आईडी दो प्रकार का होता है.पहला. पारिवारिक समग्र आईडी (Family Samagra ID) दूसरा ‘सदस्य समग्र आईडी (Members Samagra ID) पारिवारिक समग्र आईडी आठ अंकों का होता है. जो 8अंकों का होता है. जिसे पूरे परिवार के लिए जारी किया जाता है. दूसरी तरफ मेंबर आईडी 10 अंको का का होता है जिसे परिवार के केवल एक सदस्य को जारी किया जाता है . मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास समग्र आईडी होना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें:- संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र Download कैसे करें

समग्र आईडी के लाभ 

समग्र आईडी के द्वारा निम्नलिखित प्रकार के लाभ राज्य के नागरिकों को दिए जाते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-

  • जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आप समग्र आईडी के द्वारा बिना कोई आवश्यक डॉक्यूमेंट दिए बन सकते हैं
  • राज्य में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और उससे संबंधित रजिस्ट्रेशन आप समग्र आईडी के माध्यम से कर सकते हैं.
  • राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है .
  • समग्र आईडी राज्य में रहने वाले नागरिकों का एक पहचान पत्र है .
  • राज्य स्तर पर संचालित स्कॉलरशिप लाभ लेने के लिए समग्र आईडी आपके पास होनी चाहिए
  • मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए बीमा संबंधित योजना का लाभ भी समग्र आईडी के द्वारा आपको दिया जाएगा .
  •  मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांगो जो योजनाएं राज्य में शुरू की गई है उसका लाभ लेने के लिए समग्र आईडी  पास होनी चाहिए .

ये भी चेक करें:- राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड MP

समग्र शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं | Samagra Portal

  • जाति प्रमाणपत्र का सत्यापन.
  • छात्रवृत्ति योजना .
  • छात्रवृत्ति फॉर्म स्थिति चेक कर सकते हैं
  • जिला और कक्षा के अनुसार छात्रों का एडमिशन रिपोर्ट.
  • राज्य कंप्यूटर शिक्षा टीम संपर्क विवरण
  • जिला वार प्रोफाइल रिपोर्ट की संक्षिप्त रिपोर्ट .
  • स्कूलों के अनुसार बच्चों के एडमिशन का विवरण.
  • छात्रों का बेनिफ़िट स्टेटस ट्रैक तथा अन्य सुविधाएं.

समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Samagra ID Registration 2024

समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया क्या है अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in खोलें
  • अब आपके सामने समग्र Portal होमपेज खुल जाएगा.
  • यहां पर आपको परिवार पंजीकरण का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे.
Samagra ID
  • Note: ( अगर आपके परिवार का Samagra ID Card बना हुआ है और आप उसमें किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो ऐसी में आप सदस्य पंजीकृत करें ऑप्शन पर क्लिक कर परिवार के किसी भी व्यक्ति का नाम समग्र आईडी में आप रजिस्टर कर सकते हैं.
  • अब आपके सामने परिवार पंजीकरण का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आप परिवार पंजीकरण रजिस्ट्रेशन को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद जो भी जानकारी आपसे पूछी जाएगी उसका विवरण आधार कार्ड के अनुसार देंगे.
  • सभी चीजों का विवरण देने के बाद कैप्चा कोड भरेंगे और आप अपना आवेदन जमा कर देंगे
  • इसके बाद कुछ दिनों के भीतर आपको समग्र आईडी दे दी जाएगी.
  • आप चाहे तो अपना समग्र आईडी प्रिंट आउट भी कर सकते हैं.

समग्र आईडी निकालना है | समग्र आईडी कैसे पता करें

मध्य प्रदेश समग्र आईडी ऑनलाइन पता करने के लिए समग्र आईडी विकल्प का चुनाव करें। पोर्टल पर दिखाई दे रहे तीन विकल्प में से किसी एक का चुनाव कर सकते है.

Samagra ID MP
  • समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
  • सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  • मोबाइल नंबर से

अपने विकल्प का चुनाव करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें। यहाँ से आप समग्र आईडी संख्या का पता कर सकते है.

FAQ’s समग्र आईडी निकालना है 2024

Q अपनी समग्र आईडी कैसे जाने?

आप अपने परिवार की समग्र आईडी से, अपने नाम से और मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आईडी जान सकते है.इसके लिए आपको समग्र आईडी पोर्टल पर जाना होगा.वहां पर समग्र आईडी जाने के ऑप्शन में जाकर समग्र परिवार और सदस्य आईडी के विकल्प पर क्लिक करेंगे.इसके बाद आपकी समग्र आईडी क्या है? आपके सामने आ जाएगी.

Q. परिवार की समग्र आईडी कैसे देखें?

Ans. समग्र पोर्टल – spr.samagra.gov.in या samagra.gov.in पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी परिवार की समग्र आईडी जान सकता है.

Q समग्र आईडी या परिवार आईडी में नाम कैसे देखें?

Ans. समग्र आईडी में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर के जरिए अपनी Samagra ID को सर्च करें, इसके बाद आपके परिवार की समग्र आईडी उसमें दिख जाएगी, वहाँ आप अपना नाम देख सकते हैं.

Q.समग्र आईडी नंबर क्या है?

Ans. समग्र आईडी नंबर 8 अंको की एक संख्या है, जो मध्यप्रदेश के हर एक परिवार को समग्र Portal पर पंजीकरण के बाद  दिया जाता है इसके माध्यम से प्रदेश में संचालित सरकारी योजना और जो भी आवश्यक सरकारी सेवा है उसका लाभ आप ऑनलाइन तरीके से उठा पाएंगे.

Q. Samagra Portal हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. अगर आपको इस समग्र पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप  समग्र आईडी पोर्टल के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं-;

Leave a Comment