Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan RTE Free Schooling Admission 2024-25: 6 से 14 वर्ष के बच्चों को फ्री शिक्षा के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित RTE यानी कि राइट टू एजुकेशन योजना के तहत राज्य का कोई भी छात्र या छात्रा गैर सरकारी स्कूल में Admission ले सकता है. और आपको बता दे कि यह Admission बच्चों के लिए बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा, अब सरकार द्वारा RTE Form के Notification जारी कर दिए गए है. अगर आप भी RTE Admission 2024 के लिए Apply करना चाहते है,तो आप इसकी Official Website https://rajpsp.nic.in/ पर जाकर online Process के माध्यम से RTE Admission Online Apply कर सकते है. तो आइए इस Article के जरिए हम आपको Rajasthan RTE Free Schooling Admission 2024-25 से जुड़ी पूरी Process के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे. चलिए जानते है.

Rajasthan RTE Admission Last Date 2024-25: रजिस्ट्रेशन, लॉटरी की अंतिम तारीख देखें

RTE Free Education क्या है

बहुत से लोग यह नहीं जानते कि RTE क्या है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बच्चो को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए RTE Yojana को शुरू किया है. RTE के तहत 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है. RTE के चलते जहा पहले बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते थे, वही अब शिक्षा पाकर वे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है. 4 अगस्त 2009 को भारत की संसद ने इस एक्‍ट को अधिनियमित किया और यह 1 अप्रैल, 2010 को लागू हुआ.

Rajasthan RTE Free Schooling Admission 2024-25

Article Name Rajasthan RTE Admission 2024
विभागराजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय
वर्ष2024
प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://rajpsp.nic.in/
लाभार्थी6 से 14 वर्ष छात्र
उद्देश्य राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बच्चो को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना
राज्यराजस्थान 

RTE के उद्देश्य और लाभ

RTE के लिए जो भी विद्यार्थी इच्छुक है उन्हे हम RTE के उद्देश्य और लाभ के बारे में भी बता देते है. इसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • RTE का मुख्य उद्देश्य राज्य के जो भी बच्चे आर्थिक स्थिति से कमजोर है, उन सभी को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना है.
  • RTE के तहत बच्चो को अगर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी तो उनके जीवन स्तर में भी काफी हद तक सुधार आएगा .
  • निजी और विशेष श्रेणी वाले विद्यालय को भी आर्थिक रूप से निर्बल समुदाय के बच्चों के लिए पहली कक्षा में 25% स्थान आरक्षित करने होंगे.
  • इस योजना का उद्देश्‍य 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना.
  • यदि किसी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा पूरा करने का प्रावधान नहीं है, तो छात्र को किसी दूसरे स्कूल में स्थानांतरण का अधिकार प्रदान होगा.

आरटीई में प्रवेश की पात्रता 

अब हम आपको सरकार द्वारा निर्धारित आर टी ई में प्रवेश की पात्रता के बारे में बताएंगे.जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  • विद्यार्थी राजस्थान राज्य का स्थाई नागरिक होना चाहिए.
  • वृद्ध विधवा के बालक  और बीपीएल सूची के अभ्यर्थी भी RTE के पात्र होगें.
  • विद्यार्थी आवेदक के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए.
  • इस योजना के पात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बालक, अनाथ बालक, निशक्त बालक होंगे.
  • HIV अथवा कैंसर से प्रभावित बालक अथवा HIV या कैंसर से प्रभावित माता पिता या संरक्षक के बालक भी इस RTE yojana के पात्र होंगे.

आवश्यक दस्तावेज

जो भी विद्यार्थी RTE Admission के लिए Apply करना चाहते हैं, तो उन्हे कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती  है ,जो निम्न प्रकार से है :

  • अभिवावक की वार्षिक आय का एक प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
  • निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • BPL कार्ड
  • अनाथालय का प्रमाण पत्र
  • अगर HIV / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं ,तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट

Rajasthan RTE online Admission कैसे करें 

RTE के अंतर्गत जो भी छात्र admission लेना चाहते हैं,तो उनके लिए आवेदन फार्म राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध किए जा रहे है,इसके साथ ही जो विद्यार्थी RTE online Admission कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं, तो वे नीचे दी गई Process को step by Step Follow कर सकते है:

  • RTE online Admission के लिए आप सबसे पहले अपने राज्य की official Website पर जाएं. इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे.
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का home Page open होगा.
  • यहां आपको अपने राज्य की RTE वेबसाइट का home page दिखाई देगा.
  • इस होम पेज पर आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन का option दिखाई देगा ,इस ऑप्शन पर क्लिक करे .
RTE Online Admission
  • दिए गए ऑप्शन पर click करने के बाद आपके सामने एक Form open होगा, जिसमे नए उम्मीद्वारो को ragister करना होगा .
  • इसके बाद आपके सामने RTE Online Application Form खुलेगा.
  • Registration करने के बाद आपको “ऑनलाइन आवेदन के लिए यंहा क्लिक करें” वाले option पर click करे.
RTE Online Admission 2024
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आप ध्यानपूर्वक दर्ज करे. जैसे छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, आधार और जन-आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि.
  • अब इसके साथ अपने सभी दस्तावेजों को upload कर ले.
  • अब नीचे दिए गए फॉर्म को submit कर ले.
  • तो इस तरह आपका RTE online Admission हों जाएगा.

FAQ’s RTE Online Admission 2024

Q. RTE online Admission कैसे करें ?

Ans RTE online Admission के लिए आप अपने राज्य की official Website https://rajpsp.nic.in/PSP4/Home/home.aspx पर visit करे.

Q. RTE के लिए कौनसे विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है?

Ans RTE के लिए 6 से 14 वर्ष छात्रों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है.

Q. RTE की अधिकारिक वेबसाइट बताएं?

Ans RTE की अधिकारिक वेबसाइट https://rajpsp.nic.in/PSP4/Home/home.aspx है.

Leave a Comment