WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Republic Day Status in Hindi 2024: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस स्टेटस हिंदी में | 26 January WhatsApp Status

Republic Day Status in Hindi:– भारत 26 जनवरी, 2024 को अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस भारत के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहारों में से एक है. यह उस दिन को चिह्नित करता है जब भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था, जिसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को देश के शासकीय दस्तावेज के रूप में प्रतिस्थापित किया था। ऐसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी लोग अपने परिवार या मित्रों को व्हाट्सएप के माध्यम से Republic Day Status in Hindi जरूर भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट पर गणतंत्र दिवस स्टेटस खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं.

क्योंकि आज के लेख में हम आपके साथ Happy Republic Day Status | 26 January WhatsApp Status शेयर करेंगे आप आर्टिकल पर बने रहिएगा चलिए जानते हैं-

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 Republic Day Status in Hindi 2024

आर्टिकल का प्रकारगणतंत्र दिवस
आर्टिकल का नामगणतंत्र दिवस स्टेटस 2024
साल कौन सा है2024
गणतंत्र दिवस कब मनाया जाएगा26 जनवरी को
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
क्यों मनाया जाता हैभारत का संविधान लागू हुआ था
संविधान कब लागू हुआ था26 जनवरी 1950 को

 गणतंत्र दिवस स्टेटस हिंदी में

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !

ना बड़ा सा नाम मेरा है !

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,

मै “हिन्दुस्तान” का हूँ….और “हिन्दुस्तान” मेरा है…

जय हिन्द

26 जनवरी क्यों मनाया जाता है

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,

भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा , हम बुलबुले हैं इसके ,
ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान ,
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..

दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए …
Lets salute our nation …. Happy Republic Day

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी…
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी…
वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
Happy republic day

गणतंत्र दिवस पर निबंध

मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी; फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।

इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |

आज सलाम है उनको,

जिनके कारण ये दिन आता है,

खुशनसीब होती है वो माँ,

जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

जिस देश में पैदा हुए हो तुम…

उस देश के अगर तुम भकत नहीं…

नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…

वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

26 January WhatsApp Status

जाति-पाति, भेद-भाव, उच्च-नीच, ये सब को मिटा कर हम सबो को एक सिर्फ एक भारत नया भारत बनाना है। जय हिंद सोने की चिडि़याने भी कुछ ख्वाब देखें होंगे हरीयाली और खुशहाली के इंतजार…

जनवरी का महीना आया है, तो देशप्रेम तो जगाना होगा, चाहे जितना झगड़े साल भर, एक दिन के लिए ही सही पर सबको भारतीय बनाना होगा। आज फिर गणतंत्र दिवस आया है संग अपने देखो वो क्या…

देश के वीर जवानों को शत-शत नमन।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस के इस पवित्र अवसर पर,

हम सभी वीरों को धन्यवाद देते हैं।

हमारा देश, हमारी शान,

भारत के गणतंत्र दिवस की

ढेर सारी शुभकामनाएं।

झुक कर सलाम करें उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है,

खुशनशीब होता है वो खुन,

जो देश के काम आता है।

भारत माता की जय

गणतंत्र दिन की शुभकामना

गणतंत्र दिवस के अवसर पर,

हम सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं।

जय हिंद!

ऐ बन्दे !

ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम, बस एक इंसान बन

कुछ ऐसे कर्म कर, कि खुद से कोई शर्म ना हो। 

वीर जवानों के बलिदान को नमन करें,

भारत को विकसित और समृद्ध बनाने का संकल्प लें।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आओ हम सब एक धरा पर,

राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं,

26 जनवरी हो हर्षोल्लास भरा,

ऐसा एक राष्ट्र बनाते हैं।

Happy Republic Day Status

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !

ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,

मै “हिन्दुस्तान” का हूँ….और “हिन्दुस्तान” मेरा है…

जय हिन्द

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी…
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी…
वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
Happy Republic Day

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…

कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..Happy Republic Day

जिस देश में पैदा हुए हो तुम…

उस देश के अगर तुम भक्त नहीं…

नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…

वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,

अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,

इसलिए मेरा भारत महान है.

Happy Republic Day

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके…

चैन से जी सके… इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं…

वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

आजादी व्यर्थ है अगर उससे मनुष्य या लोगों को
शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और

मनोवैज्ञानिक तौर पर खुशी ना मिले।

भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान.

तेरे आगे शीश झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान..!!

मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम

छाती चीर के देश लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान।

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,

जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं

FAQ’s Republic Day Status in Hindi

Q. प्रथम परेड के मुख्य अतिथि कौन थे? पहली परेड कब आयोजित की गई थी?

पहली गणतंत्र दिवस परेड 1950 में राजपथ पर हुई थी। पहले गणतंत्र दिवस समारोह के बाद से ही मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने की परंपरा रही है।

Q. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन किसने बनाया था?

Ans.गणतंत्र दिवस उत्सव के पहले दिन, राष्ट्रीय ध्वज सुबह 8 बजे फहराया जाता है। राष्ट्रीय ध्वज को स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया द्वारा डिजाइन किया गया था, जो आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के रहने वाले थे। कई संशोधनों के बाद, राष्ट्रीय ध्वज की वर्तमान स्थिति को 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था।

Q परेड कहाँ से शुरू होती है और गणतंत्र दिवस परेड का मार्ग क्या है?

Ans. राष्ट्रपति भवन प्रारंभिक बिंदु है और इंडिया गेट अंतिम बिंदु हैं.

Leave a Comment