उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा Ration Card Ki Suchi को Online Portal पर जारी कर दिया है। इसके माध्यम से यूपी राज्य के कोई भी नागरिक अब घर बैठे आसानी से राशन कार्ड की सूची 2024 चेक कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ration Card Ki Suchi/List को सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किया जाता है। इसमें जो पात्र लोग होते हैं ,उन्हें जोड़ा जाता है और अपात्र लोगों को हटा दिया जाता है। अगर आपने भी UP Ration Card के लिए Apply किया है और आप इसे राशन कार्ड सूची में चेक करना चाहते हैं ।तो इसके लिए आप खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website (fcs.up.gov.in) पर जाकर check कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Ration Card Ki Suchi से जुड़ी और भी कई जानकारियां बताने जा रहे हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े…
Also Read:- NFSA पात्रता सूची यूपी ऑनलाइन देखें
राशन कार्ड की सूची यूपी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राशन कार्ड को मुख्य रूप से तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है । जिन्हे APL,BPL,AAY नाम से जानते है। अगर बात करे उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों के राशन कार्ड धारियों के कुल आंकड़ों के बारे में , तो इनकी कुल संख्या 36034629 है । वही लाभार्थी का कुल योग 150363297 है ।इसके अंतर्गत आने वाले अंत्योदय Ration Card लाभार्थी की कुल संख्या 13306159 है और पात्र गृहस्थी के Ration Card लाभार्थी की कुल संख्या 137057138 है । सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग Portal पर राशन कार्ड की सूची यूपी जारी कर दी है ।
अब जिन भी UP नागरिकों ने Ration Card के लिए Online आवेदन किया है ।वे लोग अब अपना नाम राशन कार्ड की सूची यूपी में अपना नाम देख सकते है । अधिकांश लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है । इस कारण उन्हें कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं । तो इस आर्टिकल में हम आपको Ration Card Ki Suchi Kaise Dekhe की प्रक्रिया को विस्तार से बताएंगे । जिसे जानने के बाद आप इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।
Ration Card Ki Suchi
आर्टिकल Name | Ration Card Ki Suchi |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in/ |
राज्य | यूपी |
मुख्यालय का पता | आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001 |
Contact number | 18001800150 |
प्रक्रिया | Online |
वर्ष | 2024 |
UP Ration Card ki Suchi 2024
अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है । और आपने हाल ही में नए Ration Card के लिए Apply किया है। तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि UP Ration Card ki Suchi 2024 में अपने आवेदन की स्थिति कैसे check कर सकते हैं। तो इसके लिए अब आपको कही भी जाने की जरूरत नही है । क्योंकि
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों की इसी परेशानी को देखते हुए एक Official Website जारी की गई है । जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop से UP Ration Card ki List 2024 को check कर सकते हैं। तो आइए बताते है इस पूरे Process के बारे में आपको…
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची
अब आपके जहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि कैसे कोई घर बैठे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची को check कर सकते है। तो आपको बता दे अब उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची को चेक करना बहुत ही सरल हो गया है । जहां पहले लोगों को कहीं कार्यालयों के बाहर घंटो लाइन में खड़े रहना पड़ता था । वहां सिर्फ आज सिर्फ एक click से ही आप घर बैठे UP Ration Card ki Suchi को देख सकते हैं। तो उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची को देखने के लिए एक आसान सी Process बताने जा रहे है। आपको इस Process को स्टेप by स्टेप Follow करना है। आइए जाने इस बारे में..
Ration Card Ki Suchi Kaise Dekhe
अब इस आर्टिकल की सबसे महत्वपूर्ण और खास बात, वह यह है कि Ration Card Ki Suchi Kaise Dekhe । तो Ration Card Ki List को देखने के लिए हमारे द्वारा नीचे दी गई Process Follow करें। जो निम्नलिखित है :
- Ration Card Ki Suchi को देखने के लिए सबसे पहले आप यूपी खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें।
- दिए गए link पर क्लिक करते ही आपके सामने इस website का home page open होगा।
- यहां आपको महत्वपूर्ण लिंक ऑप्शन दिखेगा आप इसमें से दूसरा ऑप्शन “राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने UP के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी।
- जिले की लिस्ट में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे शहरी और ग्रामीण । आप जिस भी क्षेत्र से है वह क्षेत्र select करे ।
- यदि आपने टाउन select किया है तो इसे select करने के बाद आपके सामने एक और सूची खुलेगी। जिसमे दूकानदार का नाम आएगा। आप इसमें अपने दूकानदार का नाम खोजे।
- अब इसके सामने दिए गए option “पात्र गृहस्थी राशन कार्ड ” और “अंत्योदय राशन कार्ड” को चुनकर इसकेे नीचे राशन कार्ड की संख्या को click करे
- आपके सामने चुने हुए दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की List खुलेगी । इस लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करना है ।नाम मिल जाने पर अब आप डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को select करे ।
- अब आपको अपनी राशन कार्ड की पूरी जानकारी सामने ही दिखाई देगी । तो इस तरह आप UP Ration Card Ki Suchi को देख सकते है।