Rajasthan RTE यानी कि राइट टू एजुकेशन सिस्टम के अंर्तगत विद्यार्थियों के लिए Admission date को जारी कर दिया है. आप में से जो भी RTE के लिए Apply करना चाहते है. तो वे लोग Online process के माध्यम से आवेदन कर सकते है. इसके लिए राजस्थान आरटीआई द्वारा जारी किए गए notification को download करके आप घर बेठे ही आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते है. तो आइए हम आपको इस Article के माध्यम से RTE Admission date 2024-25 राइट टू एजुकेशन रजिस्ट्रेशन, लॉटरी, रिपोर्टिंग दिनांक के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. जानने के लिए आप हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़े…
आरटीई आवेदन कब से शुरू है
अब हम आर टी ई के लिए सभी इच्छुक विद्यार्थीयो को आर टी ई आवेदन कब से शुरू है, के बारे में जानकारी देंगे. RTE के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहती हैं. इसके लिए विद्यार्थी के अभिभावकों को Online Process के जरिए Apply करना होता है. सभी आवेदन verify होने के पश्चात लाटरी सिस्टम से विद्यार्थियों को select किया जाता हैं. इसके साथ ही इन सभी छात्रों को private school में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है. वही राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा हेतु साल 2024-25 के लिए Online notification जारी कर दिया हैं. Apply करने के लिए इसका online portal 3 अप्रेल से खुल जाएगा जो कि 21 अप्रेल तक खुला रहेगा.
महत्वपूर्ण लेख:- राइट टू एजुकेशन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज पजीकरण प्रक्रिया
Rajasthan RTE Admission Last Date 2024-25
Article Name | Rajasthan RTE Admission date 2024 |
विभाग | राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय |
सत्र | 2024-2025 |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajpsp.nic.in/PSP4/Home/home.aspx |
लाभार्थी | 6 से 14 वर्ष छात्र |
उद्देश्य | राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बच्चो को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना |
राज्य | राजस्थान |
शुरू करने की तिथि | 3 अप्रैल 2024 |
अंतिम तिथि | 21 अप्रैल 2024 |
RTE Admission Schedule 2024-25
अगर आप भी एक विद्यार्थी है और RTE Schedule 2024-25 के बारे में जानना चाहते है तो आपको https://rajpsp.nic.in/PSP4/Home/home.aspx portal के माध्यम से राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन 2024-25 फॉर्म भरना होगा. वही राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग ने 3 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले RTE admission के लिए अधिसूचना जारी की है. RTE Schedule 2024 तहत 3 अप्रैल से 23 मई 2024 तक online apply किया जा सकेगा. आवेदन फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों के लिए Rajasthan RTE लॉटरी रिजल्ट 07 जुन 2024 से 25 जुलाई 2024 तक RTE की official Website पर जारी कर दिया जाएगा।
क्रं.स. | विवरण / गतिविधि | आरटीइ टाईम फ्रेम |
---|---|---|
1 | विज्ञापन जारी करना | दिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद |
2 | सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना | 02 अप्रेल 2024 तक |
3 | अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना | 03 अप्रेल 2024 से 10 मई 2024 तक |
4 | ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना | 13 मई 2024 |
5 | अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना ) | 13 मई 2024 से 20 मई 2024 तक |
6 | विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) | 13 मई 2024 से 24 मई 2024 तक |
7 | अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना | 13 मई 2024 से 30 मई 2024 तक |
9 | विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना | 13 मई 2024 से 03 जुन 2024 तक |
10 | शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना | 06 जुन 2024 |
11 | पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम चरण आवंटन) | 07 जुन 2024 से 25 जुलाई 2024 तक |
12 | पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आवंटन) | 26 जुलाई 2024 से 16 अगस्त 2024 तक |
13 | पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर )(अन्तिम चरण) | 17 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक |
RTE Admission date 2024
जो भी आवेदक राजस्थान शिक्षा अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, तो उनके लिए हम यहां RTE Admission date 2024 का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं. जिससे उन अभ्यर्थियों को बहुत आसानी हो जाएगी जो कि RTE के लिए आवेदन कर रहे है.
आरटीई आवेदन 2024 तिथि (RTE Admission Date) | 03 अप्रेल 2024 से 10 मई 2024 तक |
आरटीई लॉटरी तिथि के परिणाम (RTE Lottery Date) | 07 जुन 2024 से 25 जुलाई 2024 तक |
आरटीई 2024 प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथि (RTE REporting Date) | 17 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक |
Reporting mode | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajpsp.nic.in/ |
Email ID | rajpsphelp.gmail.com |
RTE Admission Lottery Date
वही अगर बात करे RTE Admission lottery date के बारे में तो इसकी जानकारी का विवरण राजस्थान रॉयल्स स्कूल लॉटरी रिजल्ट 207 जुन 2024 से 25 जुलाई 2024 तक जारी किया जाएगा. यह लॉटरी जयपुर राजस्थान स्तर पर लॉन्च होगी. आवेदनों की जांच के बाद लाटरी सिस्टम से बच्चों का selection होता है. और selected बच्चों को आवंटित निजी स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जाती है. इसके साथ ही शासन की ओर से ड्रेस आदि के लिए भी बच्चे के अभिभावक के खाते में आर्थिक रूप से सहायता की जाती है.
वही राजस्थान RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर विद्यार्थियों को निशुल्क admission दिया जाता है. इसमें विद्यार्थी प्राइमरी या प्रथम कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक बिना किसी शुल्क के पढ़ सकता है.वही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना को आठवीं कक्षा से बढ़ाकर RTE का दायरा 12वीं कक्षा तक कर दिया है. इनमे प्री प्राइमरी कक्षा में 3 कक्षाएं संचालित होती हैं, पीपी 3 प्लस, पीपी 4 प्लस और पीपी 5 प्लस सम्मिलित है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि कोई प्राइवेट स्कूल किसी भी विद्यार्थी का आवेदन RTE के तहत रिजेक्ट नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan RTE Admission List 2024-25: RTE School List
RTE Registration कैसे करें
जो भी इच्छुक अभ्यर्थी RTE registration कैसे करें की process के बारे में जानना चाहते है, तो इसका पूरा प्रोसेस हम आपको यहां उपलब्ध करवा रहे है. आप नीचे दिए गए विवरण के अनुसार process को step By Step Follow करे.
- RTE registration के लिए आप सबसे पहले RTE Admission की official website पर जाए, इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे.
- दिए गए link पर क्लिक करते ही आपके सामने इस website का home Page open होगा.
- इस पेज पर आप “ छात्र ऑनलाइन आवदेन option पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप ऑनलाइन “आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें “option पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new Page open होगा. इस पर निशुल्क शिक्षा हेतु पात्रता सम्बंधित पूछी गयी जानकारी जैसे जाति, राशन कार्ड स्थिति, जन्म तिथि, जेंडर, वार्षिक आय इत्यादि सही सही दर्ज करे.
- पात्रता सम्बंधित सभी जानकारी को भरने के बाद पात्रता जांचे option पर क्लिक करें. इसके बाद अब आपको एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड मिल जाएंगे.
- अब आप अपना आईडी और पासवर्ड डालकर login करे.
- इस option पर Click करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन form खुलेगा.
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आप सही सही दर्ज करे. इसमें आप जैसे बच्चे का नाम, आयु, माता का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आदि जानकारियों को भर दें.
- इसके साथ ही आप आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को भी Upload कर ले. अब आप नीचे दिए गए submit button को click करे.
- इस्तारह आपका RTE registration की online process पूरी हो जाएगी.
FAQ’s Rajasthan RTE Admission Last Date 2024-25
Q. RTE registration कैसे करें?
Ans RTE registration के लिए आपको RTE Admission की official website https://rajpsp.nic.in/PSP4/Home/home.aspx पर visit करना होगा.
Q. आरटीई आवेदन 2024 तिथि कब है?
Ans आरटीई आवेदन 2024 तिथि कब 3-21 अप्रैल 2024 है.
Q. RTE Admission lottery date कब है?
Ans RTE Admission lottery date 23 अप्रैल 2024 है.