Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Ka Mousam: सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला कौनसा, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Ka Mousam: राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में बारिश के चलते बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद है, वहीं पार्वती नदी उफान पर होने से कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध है। इससे लगातार दूसरे दिन भी राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। आगामी दो दिन बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालौर में भारी बारिश की संभावना है।

राजस्थान का मौसम | Rajasthan Ka Mousam

बांसवाड़ा में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। नदी-नाले उफान पर हैं, गंगार तलाई क्षेत्र में तो हालात और भी विकट हैं। कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है, सड़कों और पुलों पर पानी बह रहा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। माही बांध का जलस्तर तेजी से बढ़कर 277 मीटर के करीब पहुँच गया है, जो इसकी कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर के बेहद करीब है। इस स्थिति को देखते हुए कागदी बंद और सरवानिया के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है।

PM Awas Gramin List 2024 | पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची 2024 कैसे देखे

सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला | Rajasthan weather News

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने कई जिलों को प्रभावित किया है। उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, टीक और जालौर में भारी वर्षा दर्ज की गई, जबकि दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही में अति भारी वर्षा हुई। पूर्वी राजस्थान में दौसा सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ, जहाँ छह इंच पानी बरसा। अजमेर में सवा चार इंच बारिश से शहर जलमग्न हो गया है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

जिलाअलर्ट
बांसवाड़ारेड
डूंगरपुररेड
सीरोहीरेड
उदयपुररेड
जालोररेड
चित्तौड़गढ़ऑरेंज
प्रतापगढ़ऑरेंज
राजसमंदऑरेंज
बाड़मेरऑरेंज
पालीऑरेंज
अजमेरयेलो
अलवरयेलो
बारांयेलो
भरतपुरयेलो
भीलवाड़ायेलो
बूंदीयेलो
दौसायेलो
धौलपुरयेलो
जयपुरयेलो
झालावाड़येलो
झुंझुनूंयेलो
करौलीयेलो
कोटायेलो
सवाई माधोपुरयेलो
सीकरयेलो
टोंकयेलो
बीकानेरयेलो
चूरूयेलो
जैसलमेरयेलो
जोधपुरयेलो
नागौरयेलो

Leave a Comment