पूरे देश में होली का त्यौहार हर साल की तरह इस साल भी काफी धूम धाम से मनाया जाएगा. हिंदू धर्म के अनुसार होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है. होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग और गुलाल लगाकर बधाईयां देते है. इस दिन अनेक पकवान और खासकर गुझिया बनाई जाती है. अब आपको बताते है कि राजस्थान में होली कब है. तो जो लोग जानना चाहते है कि Rajasthan Holi कब है, तो उन्हे हम बता दे कि होलिका के अगले दिन होली मनाई जाती है, इसलिए इस साल 25 मार्च 2024 को होली है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि इस साल होलिका दहन का मुहूर्त और विधि क्या है. जानते है इस बारे में विस्तार से …
रंगों के त्यौहार पर दिल को छूने वाली होली शायरी शेयर करें | खूबसूरत होली शायरी
राजस्थान में होली कब है 2024
Rajasthan Holi सद्भावना, भाई चारे और आपसी प्रेम का त्यौहार है .धूम धाम से मनाई जाने वाली होली को लेकर हमेशा की तरह इस बार भी काफी उत्साह देखने को मिलेगा. अब बात करे होली कब है 2024 राजस्थान में, तो आपको बता दे कि Rajasthan में भी Holi 25 मार्च 2024 को ही मनाई जाएगी. होली का त्यौहार लोगों के एक साथ आने, पुराने गिले शिकवे भुलाने और रिश्तों को मजबूत करने का त्यौहार होता है.
हैप्पी होली कोट्स प्रियजनों को शेयर करें
होली कब जलेगी
अब आइए हम आपको बताते है होली कब जलेगी. पंचाग के अनुसार 24 मार्च 2024 को होलिका दहन है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होगी और 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन होगा. इसलिए होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को होगा और धुलेंडी होली 25 मार्च को खेली जाएगी.
होली दहन कब है
अब जानते है कि होली दहन कब है. होलिका दहन 24 मार्च, को किया जाएगा. इस दिन शाम 6 बजकर 33 मिनट से 7 बजकर 53 मिनट तक भद्रा पुंछ रहेगी. ऐसे में होलिका दहन का मुहूर्त रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 07 मिनट तक रहने वाला है.ऐसी स्थिति में आपको होलिका दहन के लिए कुल 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा.
होली दहन शुभ मुहूर्त
वही बात करे होली दहन शुभ मुहूर्त में बारे में , तो आपको बता दे कि साल 2024 में होलिका दहन के लिए 1 घंटा 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है. इस बार 24 मार्च को रात्रि 11.13 मिनट से देर रात 12.07 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रहेगा .
होली दहन की विधि
अब हम आपको होली दहन की विधि के बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे .
- सबसे पहले होलिका दहन की पूजा करने के लिए आप सबसे पहले स्नान करे.
- स्नान करने के बाद होलिका की पूजा वाले स्थान पर आप उत्तर या पूरब दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं.
- अब सबसे पहले पूजा करने के लिए गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की मूर्ति बना ले.
- अब पूजा की सामग्री के लिए रोली, फूल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी,मूंग, बताशे, गुलाल नारियल, 5 से 7 तरह के अनाज और एक लोटे में पानी रख लें.
- इसके बाद इन सभी पूजन सामग्री के साथ पूरे विधि विधान से पूजा करें, मिठाइयां और फल चढ़ाएं.
- होलिका की पूजा के साथ ही भगवान नरसिंह की भी पूरे विधि विधान से पूजा करें और फिर होलिका के चारों ओर 7 बार इनकी परिक्रमा करें.