WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Holi 2024: राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी में : Radha Krishna Holi Quotes

हमारे देश में होली का त्यौहार बड़े ही जोश के साथ जोरो शोरो से मनाया जाता है. होली एक ऐसा त्यौहार है जहा सभी लोग अपने गिले, शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाकर बधाईयां देते हैं. वही कुछ लोग ऐसे भी है जो बड़ी ही सादगी से इस त्यौहार को मनाते है. जैसे कि घर बेठे ही शुभकामनाओं भरे संदेश भेजकर होली का स्वागत करते है. अगर आप भी Happy Holi 2024 के पावन पर्व पर अपने सगे संबंधियों को शुभकामनाओं के मैसेज भेजना चाहते हैं, तो हम खास आपके लिए इस Article के जरिए  Radha Krishna Holi Quotes उपलब्ध करवाने जा रहे है, जिन्हे आप अपनो की भेजकर सहृदय बधाईयां दे सकते है..

 होली की हार्दिक शुभकामनाएं साझा करें

राधा कृष्णा होली कोट्स हिंदी में 

Holi के इस खास अवसर पर पेश है आपके सामने कुछ राधा कृष्णा होली कोट्स हिंदी में

राधा के प्यार में खोया है कान्हा,

उनकी बाँसुरी की धुन कहाँ खो गयी है,

होली के त्यौहार पर है, उनसे मिलने का है अरमान,

मित्र हैं राधा-कृष्ण और उनके प्रेम की पहचान.

Radha Krishna Holi Quotes

जिस पर राधा को मान हैं,

जिस पर राधा को गुमान हैं,

यह वही कृष्ण हैं जो राधा

के दिल हर जगह विराजमान हैं

होली का रंग है राधा कृष्ण के संग,

हर दिल में है उनकी झोली

रंगो से साजी है ये दुनिया,

बस खुशियों की हो बोली.

मुबारक हो होली का त्यौहार

मथुरा का सुगंध

गोकल का हार

वृन्दावन होली की शुभकामनाएँ 

होली का त्यौहार है राधा कृष्ण का प्यार,

उनकी बहार है, उनकी खुशियाँ हैं,

हर दिल में बस जाये उनका नूर,

होली के रंग में खुशियाँ रंगते.

होली के रंग से दिखते हैं राधा कृष्ण के प्यारे,

दिल से दिल तक बरसे रंग की बहार,

होली का त्यौहार सबसे प्यारा है,

राधा कृष्ण के नाम से सारा जहां है उजला.

राधा का रंग और

कन्हैया की पिचकारी

प्यार के रंग से

रंग दो ये दुनिया सारी

यह रंग ना जाने

कोई जाति ना कोई भाषा

मुबारक हो आपको रंगों भरी

होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा

पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा.

Happy Holi 2024

Radha Krishna Holi Status 

अधिकांश लोग होली पर अपने WhatsApp Status पर Holi की बधाईयां देते हुए नजर आते है. तो लीजिए प्रस्तुत है आपके सामने Radha Krishna Holi Status. इन्हे देखे …

राधा कृष्ण के प्यार में खो जाऊं,

दिल की दुनिया से ऊँचा उड़ना.

अनुभव करूँ उनके दिव्य साथ को,

जिंदगी की हर खुशी से बेफिक्र न हो जाऊं.

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,

खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन.

इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,

आओ मिलकर होली मनाये.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खुशियों स्नेह और के रंगों से भरो पिचकारी,

प्रेम के अनोखे से रंग दो दुनिया सारी

ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,

मुबारक हो सबके लिए हैप्पी होली.

होली के त्यौहार में,

राधा-कृष्ण के प्रेम का एहसास हो जाये.

रंगो से सजाएं अपना घर,

राधा-कृष्ण का प्रेम हो सारा संसार.

Happy Holi 2024

फागुन का महीना, रंगों की बहार,

राधा-कृष्ण के साथ, होली मनायें प्यार,

बरसे रंग बरसे गुलाल,

राधा-कृष्ण का प्यार, हो सबका साथ-साथ.

होली का रंग हमेशा यूं ही बरसे,

राधा-कृष्ण के प्रेम की तरंग सदैव बरसती रहे,

इस त्यौहार में प्यार और स्नेह से साजे,

हर दिल में होली की उमंग हमेशा बरसती रहे.

रंगों का त्यौहार आया है,

गुलाल की बहार है छायी,

गोपियाँ संग कलाकार हैं होली,

कृष्णा के साथ भी यूँही मज़ा है लायी.

आज है होली मेरे गिरधर

रंग लो मुझे अपने प्यार में,

डूब जाऊ कुछ ऐसे तुझ में

कोई देख न पाए इस संसार में.

होली की शुभकामनाएं

Radha Kishna Holi Shayari 

अगर आप होली की शुभकामनाएं शायरी के जरिए भेजना चाहते है, तो हम आपके सामने Radha Kishna Holi Shayari उपलब्ध करवा रहे है. आप इनके उपयोग करके लाभ ले सकते है.

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,

राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये.

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,

वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,

राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

हर त्योहारों का होता है अपना मूड,

खुशियों का संदेश देता है हर एक साज,

त्योहारों का राजा हैं हमारा देश

मिलकर रहे, खुश रहे, यही हैं होली का संदेश.

धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएंHoli status 2024
धुलंडी 2024 कब है क्यों मनाई जाती है जानिए होली पर धुलंडी का महत्वहैप्पी होली कोट्स प्रियजनों को शेयर करें
होली की हार्दिक शुभकामनाएं साझा करेंखूबसूरत होली शायरी
राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी मेंराजस्थान में होली दहन कब होगा,

रंगों की ना होती कोई जात,

वो तो लाते बस खुशियों की सौगात,

हाथ से हाथ मिलाते चलो,

होली हैं, रंग लगाते चलो.

Happy Holi 2024

रंगों के होते कई नाम,

कोई कहे लाल कोई कहे पीला,

हम तो जाने बस खुशियों की होली,

राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली.

राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,

ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,

मुबारक हो आपको खुशियो रंग भरी होली.

राधा की हृदय में श्री कृष्ण,

राधा की साँसों में श्री कृष्ण,

राधा में ही हैं श्री कृष्ण,

इसीलिए दुनिया कहती हैं

राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण

Happy Holi 2024

Leave a Comment